Last Updated: December 06, 2025, 18:56 IST Weekly Lucky Tarot Horoscope : दिसंबर के इस सप्ताह ग्रहों का राशि परिवर्तन के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी होगा. इस सप्ताह बुध अनुराधा नक्षत्र में गोचर करेंगे तो शुक्र ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. साथ ही शुक्र ग्रह भी इस सप्ताह अस्त होने वाले हैं. ग्रह-नक्षत्र के अलावा इस सप्ताह कई शुभ योग बन रहे हैं, जो 5 टैरो राशिफल के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. आइए जानते हैं दिसंबर के इस सप्ताह किन किन टैरो राशि वालों को ग्रहों के गोचर और शुभ योग का लाभ मिलेगा… Weekly Lucky Tarot Horoscope 8 to 14 December : दिसंबर का यह सप्ताह और 8 से 14 दिसंबर 5 टैरो राशिफल वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, दिसंबर के इस सप्ताह में बुध अनुराधा नक्षत्र में तो शुक्र ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. वहीं सुख-सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह पूर्व दिशा में अस्त हो जाएंगे, जिसके बाद शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में रोक लग जाएगी. ग्रहों के राशि परिवर्तन के साथ इस सप्ताह वृश्चिक राशि में सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह की युति से शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग, त्रिग्रही योग और लक्ष्मी नारायण योग का प्रभाव बना रहेगा, जो 5 टैरो राशिफल वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. इन 5 टैरो राशिफल वालों के लिए दिसंबर के इस सप्ताह में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और माता-पिता व प्रियजनों के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. आइए जानते हैं दिसंबर के इस सप्ताह किन किन टैरो राशिफल वालों का भाग्योदय होने वाला है…

मेष (दी एम्प्रैस) का टैरो साप्ताहिक राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए दिसंबर के इस सप्ताह शुभ रहने वाला है. शुभ योग के प्रभाव से इस सप्ताह मेष राशि वालों की जिंदगी में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और किसी पुराने दोस्त से मिलने का मौका भी मिलेगा. अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए मंगलकारी रहने वाला है, इस सप्ताह आपको बिजनेस के कई लाभ मिलेंगे. अगर आप अभी भी किसी पुरानी याद या घटना से परेशान हैं, तो अब अपनी इमोशनल ताकत को मजबूत करने पर ध्यान देने का समय है. इस दौरान आप जिस भी चीज पर ध्यान देंगे, वह भविष्य के लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट साबित होगा.

मिथुन (किंग ऑफ़ स्वॉर्ड्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, दिसंबर का यह सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. आपका कभी हार ना मानने वाला रवैया इस सप्ताह आपको आगे बढ़ा सकता है. भगवान पर आपका अटूट विश्वास और भक्ति है और आप समझते हैं कि ये चुनौतियां हमेशा नहीं रहेंगी. एक बड़ा बदलाव आ रहा है और इन बदलावों के हिस्से के तौर पर, आपकी जिंदगी में नए रिश्ते आ सकते हैं. मतलबी रिश्ते और मुश्किल हालात जल्द ही खत्म होने वाले हैं. किसी बुरी घटना की खबर आपको परेशान कर सकती है, लेकिन अपने काम या बिजनेस को लेकर एक नया नजरिया सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. किसी नए इंसान का आना आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है, यह इंसान आपके बिजनेस को बढ़ाने के लिए जरूरी फाइनेंशियल मदद भी दे सकता है.

सिंह (दी चैरियट) का टैरो साप्ताहिक राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, दिसंबर के इस सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. शुभ योग के प्रभाव से सिंह राशि वालों में समझदारी बढ़ेगी और पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में लिए गए निर्णय इस सप्ताह आपको भविष्य में अच्छी जिंदगी की तरफ ले जाएंगे. शुभ योग के प्रभाव से अचानक अपने काम में तेजी महसूस होगी, जैसे रुके हुए प्रोजेक्ट फिर से शुरू हो गए हों. इस स्थिति से निकलने में मदद करने के लिए आप भगवान के शुक्रगुजार हो सकते हैं. एक दोस्त ने अपने बिजनेस में पार्टनरशिप का प्रस्ताव दिया है और आप इस मौके को लेकर उत्साहित रहेंगे. अपनों से समय पर मिला सपोर्ट और सहयोग आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में बहुत कीमती साबित होगा. अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो इस सप्ताह आपकी इच्छा पूरी हो सकती है.

तुला (डैथ) का टैरो साप्ताहिक राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, तुला राशि वालों के लिए दिसंबर का यह सप्ताह लाभकारी रहने वाला है. इस सप्ताह आने वाले बदलाव तुला राशि वालों के लिए नए मौके लाएंगे और आपका समाज में सम्मान भी बढ़ेगा. शुभ योग के प्रभाव से इस सप्ताह तुला राशि वालों को धन प्राप्ति के नए नए मार्ग मिलेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होती जाएगी. अगर आपका बिजनेस काफी समय से सुस्त चल रहा है तो इस सप्ताह तेजी आएगी और कई बड़े अधिकारियों का सपॉर्ट भी मिलेगा. परिवार की बात करें तो इस सप्ताह सुख-शांति बनी रहेगी और बच्चों को तरक्की करते देख आप प्रसन्न भी होंगे. तुला राशि वालों की सेहत इस सप्ताह अच्छी रहेगी और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत नजर आएंगे. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी भी लग सकती है.

धनु (स्ट्रैन्थ) का टैरो साप्ताहिक राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, धनु राशि वालों के लिए दिसंबर का यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. धनु राशि वालों को इस सप्ताह शुभ योग के प्रभाव अटके धन की प्राप्ति होगी और न्यू ईयर पर माता-पिता व प्रियजनों के साथ कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं. अगर आप काफी समय से विदेश जाना चाहते हैं तो इस सप्ताह आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. अगर आप कानूनी मामलों में फंसे हुए हैं तो इस सप्ताह आपको मुक्ति मिल सकती है. प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए बातचीत चल रही है तो इस सप्ताह काम पूरा हो जाएगा. ऐसा लगता है कि आपके ससुराल वाले कोई शुभ काम प्लान कर रहे हैं, शायद आपके परिवार में कोई शादी हो. अपने प्रियजन के साथ चल रहे मतभेदों को सुलझाने से आपके रिश्ते सामान्य होने में मदद मिलेगी. नौकरी पेशा जातकों को इस सप्ताह बड़े अधिकारियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने से भविष्य में अच्छे मौके मिल सकते हैं. About the Author Parag Sharma मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें First Published : December 06, 2025, 18:56 IST homeastro इस सप्ताह 5 राशियों के जीवन में आएंगे विशेष बदलाव, पढ़ें साप्ताहिक टैरो राशिफल

اترك تعليقاً

لن يتم نشر عنوان بريدك الإلكتروني. الحقول الإلزامية مشار إليها بـ *