Bihar Jharkhand News Today LIVE: जहानाबाद जिले में नाबालिग छात्रा से रेप की घटना हुई. गया से परीक्षा देकर घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ जहानाबाद के मखदुमपुर में टेम्पो ड्राइवर ने दुष्कर्म किया. घटना शुक्रवार की रात की है. पीड़िता ने मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया. छात्रा की मेडिकल जांच करायी गई. गिरफ्तार टेंपो ड्राइवर भीमपुरा गांव का है. आरोपी के पिता बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. एसडीपीओ-2 घोसी संजीव कुमार ने बताया कि अरवल से परीक्षा देकर वह जहानाबाद आई और फिर मखदुमपुर स्टेशन पर पहुंची. शाम लगभग सात बजे वह अपने घर जाने के लिए टेंपो तलाश करने लगी. इस दौरान एक टेंपो चालक ने उसे रिजर्व करके उसे उसके गांव पहुंचाने पर राजी हुआ. लड़की टेंपो रिजर्व कर घर जाने लगी. गांव जाने वाली सड़क पर सुनसान जगह पर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. ड्राइवर द्वारा टेम्पो लेकर भागने के दौरान छात्रा ने अपने मोबाइल फोन से टेम्पो की फोटो ले ली, जिसमें उसका रजिस्ट्रेशन नंबर था. इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है. उधर, सीवान में नए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय का पदभार ग्रहण करते ही फिर से शहर में बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया. सीवान डीएम के आदेश के बाद आज सीवान जेपी चौक से महादेव थाना तक अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. गयाजी जंक्शन पर मानवता की मिसाल देखने को मिली जब प्लेटफार्म पर एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. रेलवे फ़ुट ओवर ब्रिज के नीचे महिला अपने छोटे बच्चे और बुजुर्ग सास के साथ बैठी थी और दर्द से कराह रही थी. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत रेलवे मेडिकल टीम को सूचना दी. खबर मिलते ही रेलवे अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रवि कुमार पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में प्लेटफार्म पर ही प्रसव कक्ष तैयार किया गया और सुरक्षित तरीके से महिला का प्रसव कराया गया. महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. महिला की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के पिपरा नावाडीह निवासी ममता देवी के रूप में हुई है. उधर. मधेपुरा शहर में बड़े शोर-शराबे और सख्ती के दावों के साथ शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है. अभियान के रुकते ही अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और शहर की प्रमुख सड़कों, चौक-चौराहों व बाजार इलाकों में फिर से ठेला, गुमटी और अवैध कब्ज़ा लौट आया है. बताया जा रहा है कि शुरुआती कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाया गया था, लेकिन स्थायी निगरानी और नियमित कार्रवाई के अभाव में हालात फिर से पहले जैसे हो गए. दुकानदारों ने फुटपाथ और सड़क के हिस्से पर दोबारा कब्ज़ा जमा लिया है, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पटना में 16 वर्षीय किशोर अमर कुमार की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया. अमर के दोस्तों ने ही पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. उसे मरा हुआ समझकर एनएमसीएच अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. मामले में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया. पटना सिटी डीएसपी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने मामले में तीन नाबालिकों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि करते हुए घटना में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया. उधर, शेखपुरा के सड़क पर उतरी महिलाएं विद्युत विभाग की मनमानी का विरोध किया. महिलाओं की शिकायत है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाली महिलाओं के घर में दो बल्ब जल रहा है, लेकिन बिजली बिल 50 हजार आ रहा है. बिजली बिल पिछले वर्ष का अभी आया है. कुछ उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली बिल जमा करने के बाद भी बिजली बिल भेजा जा रहा है जिसकी शिकायत कोई सुनने वाला नहीं है. यहां देखें बिहार और झारखंड की ताजा खबरें… December 14, 202515:43 IST Barh News: 9 साल की बच्ची से रेप बिहार के बाढ़ अनुमंडल के पंचमहला थाना के रामपुर डुमरा से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एसडीपीओ आनंद सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्ची के घर के बगल के पड़ोसी पर ही दुष्कर्म का आरोप पीड़ित के परिजनों ने लगाया है, जिसकी गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी ने पीड़ित को ब्रह्मभोज खिलाने के झांसा देकर खेत में घटना को अंजाम दिया. पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया गया है, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी.
December 14, 202515:01 IST Bihar Politics: वोट चोरी कोई मुद्दा नहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर साधा निशाना RLM सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने SIR के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली पर कहा, “व्यर्थ ही कांग्रेस के लोग काम कर रहे हैं. वोट चोरी का कोई मुद्दा ही नहीं है. उन्हें अब भी कुछ समझ नहीं आ रहा है, जब वोट चोरी के नाम पर बिहार के लोगों ने उन्हें जवाब दे दिया है. कांग्रेस के लोग औंधे मुंह गिरे हैं। उसके बावजूद ये लोग इस विषय को मुद्दा बनाए हुए हैं.”
December 14, 202514:56 IST Bhagalpur News: दवाई समझकर गलती से पीया एसिड, दर्दनाक मौत भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की एसिड पीने से मौत हो गई. परिजनों के अनुसार, सीताराम दास की तबियत खराब चल रही थी. सुबह बाथरूम जाने के दौरान गलती से दवाई समझकर एसिड पी लिया, जिसके बाद अचानक तबीयत जायदा बिगड़ गई. परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक मोची का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. मौत के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.
December 14, 202514:00 IST Bhagalpur News: भागलपुर सड़क हादसे में 4 साल के बच्चे की मौत भागलपुर के नवगछिया में एनएच-31 पर जीरोमाइल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बाइक सवार एक परिवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नदी थाना क्षेत्र निवासी चिंतन कुमार के पुत्र सुशांत कुमार के रूप में हुई है. हादसे में चिंतन कुमार और उनकी पत्नी रेणु देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस ने घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. मासूम के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
December 14, 202513:20 IST Bihar Politics: राहुल गांधी को राजनीतिक भावना की समझ नहींः बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा ने SIR के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली पर कहा, “राहुल गांधी की ये रैली इस बात का सूचक है कि राहुल गांधी को देश की राजनीतिक भावना की समझ नहीं है. बिहार में 15 दिन उन्होंने(विपक्ष) वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर चुनाव प्रचार किया. बिहार में चुनाव संपन्न होने के बाद भी किसी ने भी SIR की कार्रवाई को गलत नहीं ठहराया. अंत की बात ये है कि राहुल गांधी देश और समाज के मन को नहीं जानते हैं. देश के लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण करने का मन देश की जनता अब बना चुकी है.”
December 14, 202513:06 IST Giridih News: गिरीडीह में मिनी शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया गया गिरीडीह जिले में पुलिस एक्शन सामने आया. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में चल रहा था शराब का अवैध कारोबार पकड़ लिया गया. पुलिस नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई है. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
December 14, 202512:10 IST Garhwa News: दंपति ने 5 दिन के नवजात को बेच दिया झारखंड के गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक दंपती ने पांच दिन के मासूम बच्चे को बेच दिया था. गढ़वा पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पलामू के रेड़मा के इलाके में छापेमारी कर बच्चे को रेस्क्यू किया है. पुलिस ने इस दौरान बच्चे को खरीदने वाली एक महिला को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.
December 14, 202511:19 IST Lakhisarai News: 185 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई लखीसराय में डाक पार्सल वैन में छिपाकर ले जा रही 185 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई. डाक पार्सल बैन का चालक और खलासी गिरफ्तार किया गया. शराब की खेप झारखंड के रांची से पटना ले जाई जा रही थी. वाहन जांच के दौरान तेतरहाट पुलिस ने शर्मा गांव के पास से गिरफ्तार किया. तेतरहाट थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
December 14, 202510:25 IST Motihari News: सांसद राधा मोहन सिंह ने स्वदेशी अभियान किया शुरू पूर्वी चंपारण के मोतिहारी कचहरी चौक के कचहरी चौक पर भारत स्वदेशी अभियान की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह ने किया. उन्होंने खुद स्वदेशी अभियान को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने को लेकर फॉर्म भरा. लोगों से भी विदेशी कपड़े और सामान इस्तेमाल करने के बजाय स्वदेशी को अपनाने की वकालत की. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन अपने सामानों को बेचने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन देता है. अमेरिका ने भारत पर ज्यादा टैक्स लगाया है. भारतीय सामानों पर कई तरह के कर लगाए हैं, लेकिन आज जरूरत है कि हम सभी को स्वदेशी अपनाने की. इसीलिए स्वदेशी अभियान और आत्मनिर्भर भारत के सपने को हम सभी को साकार करने की आवश्यकता है. हम सभी को अपील कर रहे हैं कि स्वदेशी सामानों का प्रयोग करें और आत्मनिर्भर भारत बनाने में हम लोग मदद करें.
December 14, 202510:00 IST Gumla News: नाबालिग और गर्भवती प्रेमिका की हत्या झारखंड के गुमला से बड़ी खबर सामने आई. यहां लिव इन में रह रही नाबालिग गर्भवती युवती की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी. पालकोट थाना क्षेत्र के साही चट्टान गांव में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही 17 वर्षीय नाबालिग लड़की उसके लिव इन पार्टनर रंजीत भगत ने लात घुसो से मारकर हत्या कर दी. युवती 9 माह की गभर्वती बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या के आरोपी रंजीत भगत को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिक अपने माइके बसारूबेडा जा रही थी इस दौरान आरोपी पहुंचा और मना करने लगा और दोनों के बीच विवाद हुआ उसी में हत्या कर दी.
December 14, 202508:49 IST Giridih News: अवैध पत्थर खदानों को लेकर छापेमारी गिरिडीह जिले में अवैध पत्थर खनन को लेकर लगातार जिले भर में उपायुक्त रामनिवास यादव के दिशा निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिलेभर में कई अवैध पत्थर खदानों के संचालन होने की सूचना है जिसमें धनवार, सरिया, जमुआ और बेंगाबाद जैसे प्रखंड शामिल हैं. यहां पर ना सिर्फ अवैध पत्थर का खनन हो रहा है, बल्कि अवैध तरीके से एक्सप्लोसिव भी भारी मात्रा में लाए जा रहे हैं. इस अवैध खनन में जहां एक ओर खनिज संपदा की लूट हो रही है, वहीं सरकार को भारी राजस्व नुकसान भी हो रहा है.
December 14, 202508:36 IST Bihar Politics: JDU ने चलाया सदस्यता अभियान चुनावी मिशन में प्रचंड जीत के बाद जदयू अब अपने संगठन को विस्तार देने में जुट गया. इसी कड़ी में औरंगाबाद जिला जेडीयू की तरफ से सम्राट अशोक भवन में एक समारोह आयोजित कर जिले में सदस्यता अभियान की भव्य शुरुआत की गई. समारोह में मौजूद पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों चेतन आनंद तथा प्रमोद कुमार सिंह ने सैंकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. उन्होंने कहा कि जिले को 2 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है मगर भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर उससे भी अधिक संख्या में लोग पार्टी से अवश्य जुड़ेंगे.
December 14, 202507:54 IST Bhagalpur News: भागलपुर में बन रहा अस्थाई बस स्टैंड, जाम से मिलेगी राहत भागलपुर शहर को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पहल तेज कर दी है. बाय पास थाना के समीप रिक्शाडीह में तकरीबन 2 एकड़ जमीन पर नया अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है जहां सभी प्रकार के वाहनों का ठहराव होगा साथ ही यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. बस स्टैंड को शुरू करने को लेकर लगातार अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं.
December 14, 202507:51 IST Patna News: पटना से इंडिगो की 8 उड़ानें रद्द, यात्रियों की परेशानी बरकरार पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला आज भी जारी रहा. आज पटना से उड़ान भरने वाली इंडिगो की कुल आठ फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. रद्द की गई उड़ानों में बेंगलुरु, कोलकाता, देहरादून, दिल्ली और हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं. अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्रियों को टिकट रिफंड और वैकल्पिक उड़ानों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लगातार दूसरे दिन फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.