Bihar Jharkhand News Today LIVE: बीएन कॉलेज बमबाजी कांड का अपराधी आशीष रंजन उर्फ गोल्डी गिरफ्तार, अररिया सद…

Bihar Jharkhand News Today LIVE: बीएन कॉलेज बमबाजी कांड का अपराधी आशीष रंजन उर्फ गोल्डी गिरफ्तार, अररिया सद…

Bihar News Today LIVE: बिहार चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में आपस में ही तकरार शुरू हो गई. एक दूसरे पर ही हर का ठीकरा फोड़ा जा रहा है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के द्वारा कांग्रेस को लेकर बयान दिया गया है कि कांग्रेस को जो वोट मिले वह राजद के ही समर्थकों के द्वारा दिए गए थे, जिसको लेकर भागलपुर से कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अजीत शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल गलत बोल रहे हैं. महागठबंधन में सभी को एक दूसरे दल का वोट मिला है. किसी को कम किसी को ज्यादा. उन्होंने कहा कि- बिहार में हार का कारण कांग्रेस और राजद में हुई फ्रेंडली फाइट है. यह नहीं होना चाहिए था. जब महागठबंधन है तो इसका मतलब फिर क्या रह गया. पहले निर्णय ले लेना था. भागलपुर में ही कहलगांव और सुल्तानगंज सीट पर फ्रेंडली फाइट हो गयी नतीजा क्या हुआ. किसी एक के वजह से नहीं दोनों को दोनों के वजह से वोट मिला है. उधर, लखीसराय के मेदनीचौकी पुलिस ने जिले के टॉप टेन में शामिल और दियारा का कुख्यात अपराधी सोनू कुमार और उसके भाई राजू कुमार को अवगिल गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार सोनू सिंह पर सूर्यगढ़ा और मेदनी चौकी थाना में हथियार, रंगदारी, लूट जैसे एक दर्जन से अधिक मामला दर्ज हैं. जबकि राजू सिंह पर सूर्यगढ़ा और मेदनी चौकी में आठ मामले दर्ज हैं. समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना इलाके से जहां रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने अन्दौर गांव के पास बाइक सवार को टक्कर मार दिया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बाइक सवार की पहचान विद्यापति नगर वार्ड संख्या 6 के रहने वाले रामबाबू शाह के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मोहिउद्दीन नगर से अपने ससुराल से देर रात लौट रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों के मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. सीतामढ़ी के SP अमित रंजन ने जिले में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर 14 पुलिस पदाधिकारियों का विभिन्न थानों में तबादला किया है. शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो इसको लेकर कई पुलिस पदाधिकारियों को यातायात थाने में भी भेजा गया. SP ने चौबीस घंटे के भीतर तबादला किए गए सभी पुलिसकर्मियों को योगदान देने का कड़ा निर्देश जारी किया है. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की आज मीटिंग होगी. तेजस्वी यादव के आवास 1, पोलो रोड पटना में सभी नवनिर्वाचित विधायक पहुंचेंगे. इस बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. उधर, मोतिहारी में पुलिस ने अवैध देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. 11 हजार 100 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया. साथ ही चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए 6 शराब की भट्टी को ध्वस्त किया. पुलिस ने सुगौली पताही, घोड़ासहन, ढाका, मधुबन चकिया इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. नदी किनारे नीली ड्रम में रखी गई शराब की बड़ी खेप को नष्ट किया. पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि शराब माफिया इन इलाकों में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं, लगातार देसी शराब का निर्माण कर रहे हैं इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 हजार 100 लीटर शराब को नष्ट किया है. November 29, 202518:56 IST araria news: अररिया में सदर अस्पताल से बच्चा चोरी, पकड़ी गई आरोपी रोमी खातून अररिया में सदर अस्पताल से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित के घर में रहने वाली किराएदार महिला ने किया था बच्चे का अपहरण. 9 माह का अपहृत बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपी महिला रोमी खातून भी गिरफ्तार की गई है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है. पलासी थाना के ककोड़वा में पुलिस की कार्रवाई में इस मामले का खुलासा हुआ है.
November 29, 202516:51 IST Bihar News Today LIVE: बीएन कॉलेज बमबाजी कांड का अपराधी आशीष रंजन उर्फ गोल्डी गिरफ्तार बीएन कॉलेज बमबाजी कांड का अपराधी आशीष रंजन उर्फ गोल्डी गिरफ्तार हुआ. आशीष को राजस्थान के नोखा से गिरफ्तार किया गया है. पटना पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर 25,000 का इनाम घोषित था. बमबाजी में सुजीत पांडे नाम के छात्र की मौत हो गई थी. एसपी सेंट्रल दीक्षा ने इस मामले की जानकारी दी.
November 29, 202515:51 IST Bihar News Today LIVE: महागठबंधन में दरार बिहार चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में आपस में ही तकरार शुरू हो गई. एक दूसरे पर ही हर का ठीकरा फोड़ा जा रहा है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के द्वारा कांग्रेस को लेकर बयान दिया गया है कि कांग्रेस को जो वोट मिले वह राजद के ही समर्थकों के द्वारा दिए गए थे, जिसको लेकर भागलपुर से कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अजीत शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल गलत बोल रहे हैं. महागठबंधन में सभी को एक दूसरे दल का वोट मिला है. किसी को कम किसी को ज्यादा. उन्होंने कहा कि- बिहार में हार का कारण कांग्रेस और राजद में हुई फ्रेंडली फाइट है. यह नहीं होना चाहिए था. जब महागठबंधन है तो इसका मतलब फिर क्या रह गया. पहले निर्णय ले लेना था. भागलपुर में ही कहलगांव और सुल्तानगंज सीट पर फ्रेंडली फाइट हो गयी नतीजा क्या हुआ. किसी एक के वजह से नहीं दोनों को दोनों के वजह से वोट मिला है. लेकिन देश की जनता का मानना है की कांग्रेस सभी राज्यों में अकेले चुनाव लड़े क्योकि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है जनता को भरोसा है कि कांग्रेस ही नौकरी देगी, पलायन दूर करेगी युवाओं को रोजगार देगी.
November 29, 202514:48 IST Bihar News Today LIVE: मंत्री मंगल पांडे ने राजद पर निशाना साधा मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि- बीजेपी की मांग चुनाव आयोग बंगाल का दौरा करें. बंगाल में अराजक सरकार काम कर रही है. लोकतंत्र के विरोधी हैं, ममता बनर्जी सरकार बंगाल सरकार पुलिस के माध्यम से लोगों को दरबार रही है. SIR को रोकने के लिए बिहार में जिस तरह से एसआईआर को लेकर विपक्ष ने झूठा प्रचार किया था. उसी प्रकार बंगाल में ममता बनर्जी कर रही है. ममता बनर्जी गैरकानूनी तरीके से सत्ता में काबीज होने में लगी रहती है. बंगाल में माता बहन सुरक्षित नहीं हैं. एसआईआर के नाम पर लोगों का नाम काटा जा रहा है फिर आरक्षण खत्म होगा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर मंगल पांडे बीजेपी बंगाल प्रभारी ने कहा कि- जनता जान रही है विपक्ष झूठ बोल रही है. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर विपक्ष विश्वास नहीं करती है. बिहार से सिख अगर नहीं मिला है, ममता बनर्जी को और उसके बाद अखिलेश यादव को तो सीख वहां की जनता देगी. बिहार की तरह अखिलेश यादव दो बार हार चुके हैं. तीसरी बार भी हारने के लिए तैयार रहें. राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव के गायब रहने का मामले पर मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि- जिस तरह से देश से कांग्रेस गायब हो गई. इस तरह बिहार में राजद का हाल हो गया. बिहार की जनता जान रही है, राजद जनता का विकास नहीं सकती है.
November 29, 202514:29 IST Siwan News: लूट का सामान छिपा रही सीवान पुलिस, व्यवसायियों ने लगाया आरोप सीवान में पुलिस की कार्यशैली से नाराज व्यवसायियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सीवान टारी बाजार में दो दिन पूर्व हुए ज्वेलरी दुकान लूटकांड में बड़ी कार्रवाई कर पुलिस ने अपनी कामयाबी दिखाई. कुछ लूट की ज्वेलरी के साथ 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पीड़ित दुकानदार और स्थानीय व्यवसाई पुलिस प्रशासन पर लूटकांड खुलासे में लीपापोती करने का आरोप लगा रहे हैं. बरामद ज्वेलरी नहीं दिखाने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि सीवान एसपी का कहना है कि लूट के सामान को दिखाया नहीं जाता, हम लोग कोर्ट में प्रोड्यूस करते हैं. उन्होंने अभी तक सामानों की अपनी लिस्ट नहीं दी है. इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों और व्यवसाई नाराज हो गए सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना मिलने में मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच समझा बुझाकर मामला को शांत कराया.
November 29, 202513:38 IST Bihar News Today LIVE: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का राजद पर हमला बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह बक्सर पहुंचने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राबड़ी देवी को सरकारी बंगला जल्द से जल्द खाली कर देना चाहिए. सरकारी व्यवस्था में सरकारी संपत्ति किसी की बपौती नहीं होती है. यह पूरी तरह से पागलपन है. सत्ता रहते सरकारी संपत्ति को लालू जी का खानदान बपौती माना था. उनके शासनकाल में लोग राइफल का नोक निकाल कर चलते थे. आज नीतीश कुमार की सरकार सुशासन की सरकार है.
November 29, 202513:06 IST Bihar News Today LIVE: मंत्री लेशी सिंह पहुंचीं अपने विधानसभा क्षेत्र बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां जनता ने जेसीबी से फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया. वही मंत्री लेसी सिंह धन्यवाद सभा आयोजित कर अपने क्षेत्र के वोटरों को धन्यवाद दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वोट की चोट से धमदाहा की जनता ने कुछ मौकापरस्त नेताओं को सबक सिखाने का काम किया है. इससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. ऐसे में धमदाहा क्षेत्र का विकास, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना को जमीन पर उतरना उनकी प्राथमिकता होगी.
November 29, 202512:13 IST Sitamarhi News: मजदूर की पीट-पीट कर हत्या सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना के पूरनदाहा राजवाड़ा गांव में एक मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है मृतक विकास पासवान की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर देने के बाद उसके शव को सरेह में फेंक दिया गया. सुबह सबेरे लोगों की नजर लावारिश हालत में पड़े शव पर पड़ी, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
November 29, 202511:30 IST Ramgarh Accident News: आयरन ओर लदा ट्रेलर जलकर खाक, 5 गाड़ियां चपेट में रामगढ़: रांची-रामगढ़ NH-33 फोर लेन पर स्थित चुट्टू पालू घाटी में अहले सुबह आयरन ओर लदा एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त होकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस भीषण हादसे की चपेट में दो ऑटो सहित कुल पांच गाड़ियां आ गईं. दुर्घटना में एक ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सदर अस्पताल रामगढ़ में भर्ती कराया गया है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रेलर का अगला हिस्सा जल चुका था. दुर्घटना के कारण घाटी में घंटों जाम की स्थिति बनी रही. रामगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों की आवाजाही को एक लेन से सामान्य किया. पुलिस ट्रेलर ड्राइवर की खोजबीन कर रही है, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
November 29, 202510:55 IST Jharkhand News Today LIVE: किसी की कीमत पर SIR नहीं होने देंगेः कांग्रेस नेता राकेश कुमार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देवघर में कहा कि- झारखंड और बंगाल में एस आईआर लागू होगा. इस मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे और कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड में एस आई आर लागू होने नहीं देंगे. जेएमएम के प्रवक्ता ने कहा है गिरिराज सिंह बड़बोले नेता हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि उनके बयान ही इन्हें मंत्री पद मिला है अगर यह नहीं बोलेंगे तो यह केंद्रीय मंत्री नहीं होंगे और सिर्फ बयान बाजी के आधार पर ही भारतीय जनता पार्टी इन्हें मंत्री बनाया है, BLO सुसाइड कर रहा है. वहीं, कांग्रेस ने कहा जिस तरह से इन्होंने वोट चोरी किया है. बिहार में वोट चोरी कर सत्ता में फिर लौट आए हैं. और कह रहे हैं कि बंगाल के बाद झारखंड में लागू होगा. यहां तो आकर के दिखाएं कैसे लागू होता हम बता देते हैं. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि झारखंड में लागू नहीं होने देंगे. किसी भी कीमत पर वोट चोरी इन्होंने कर सत्ता में दोबारा बिहार में आए हुए हैं.
November 29, 202510:41 IST Siwan News: सीवान में ज्वेलरी लूटने वाले 6 गिरफ्तार सीवान के टारी में हुए ज्वेलरी लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया. 6 आरोपी को लूट के कुछ ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. दो दिन पहले टारी बाजार पर कृष्ण ज्वेलर्स दुकान में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में खुद सीवान एसपी मौके पर पहुंचे और छापेमारी शुरू कर दी. एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि लूट के थोड़ी देर के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. पांच बदमाश को भी सिवान जिले के अन्य जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.बदमाश के पास से एक कट्टा, बाइक और लूटे हुए कुछ गहने बरामद किए गए.
November 29, 202509:40 IST Aurangabad News: सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, जमकर हुआ हंगामा औरंगाबाद के बारुण में ट्रक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार एक शिक्षक की हुई मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. अक्सर हो रही दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़क को घटनास्थल पर जाम कर दिया. घटना बारुण-दाउदनगर सड़क पर सोननगर रेलवे अंडरपास की है, जिसमें मितराज बिगहा निवासी रामाशीष पाल की मौत हो गई. विरोध जता रहे ग्रामीण दिन में भारी वाहनों खासकर बालू लदे वाहनों के परिचालन पर रोक लगाए जाने की मांग कर रहे थे. उनकी मांग को सक्षम अधिकारी तक पहुंचा दिए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण राजी हुए तब जाकर जाम हट सका. इस बीच लगभग 2 घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
November 29, 202509:03 IST Kishanganj News: उर्दू शिक्षक की हत्या, जमीन से निकला कंकाल किशनगंज 21 सितम्बर से लापता उर्दू शिक्षक का शव जमीन के अंदर से बरामद किया गया. मामले में गठित पुलिस जांच ने किया बड़ा खुलासा किया है. गिरफ्तार तीन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपियों ने लाश जमीन में गाड़ने की बात कुबूल की. खुदाई में शव की जगह पर कंकाल की बरामदगी हो चुकी है. मौके पर एस डी पी ओ दिघलबैंक थाना सहित भारी भीड़ देखी गई. एस डी पी ओ ने बताया उक्त हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
November 29, 202508:01 IST Siwan News: शिक्षक की भूमिका में नजर आए सीवान डीएम सीवान डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश शिक्षक की भूमिका में दिखे. मौका था सीवान के छात्रों द्वारा साइंस एग्जीबिशन का.सीवान डीएम सीधा स्कूल पहुंचे जहां छात्र DM का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. स्कूल मे बच्चों द्वारा एक से एक खूबसूरत विभिन्न विषयों की प्रोजेक्ट छाप-छात्राओं द्वारा बनाई गई थी. कोई सोलर प्लांट बनाया था, कोई ऑक्सीजन तैयार कर रहा था, कोई नल जल योजना के तहत सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल योजना को प्रदर्शित किया था, कोई शराबबंदी को लेकर जागरूक कर रहा था तो कोई लॉ एण्ड ऑर्डर को दिखा रहा था. इन खूबसूरत कोशिवान डीएम ने एक-एक करके देख रहे थे उसके बारे में पूछ रहे थे और संबंधित बच्चों को उसके बारे में जानकारी दे रहे थे. इस ‘मेगा प्रदर्शनी’ को लेकर बच्चे कई दिन से तैयारी में जुटे हुए थे.इस कार्यक्रम मे सीवान DM आदित्य प्रकाश ने शिरकत करते हुए बच्चों की हौसला अफजाई किया। उन्होंने साइंस, सोशल साइंस, मैथ्स, एवं साहित्य विषयों के लगभग एक हजार से अधिक बच्चों द्वारा निर्मित मॉडलों का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए उनसे बड़े ही आत्मीय अंदाज में बातचीत करते हुए उनके रचनात्मकता को सराहा व उन्हें प्रोत्साहित भी किया इन सभी के बारे में बच्चों को गहनता से जानकारी भी दी.
November 29, 202507:59 IST Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 110 माफियाओं की लिस्ट तैयार बिहार के नई सरकार के गठन और सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनने के साथ माफियाओ पर एक्शन शुरू हो गया है. एक तरफ जहां बिहार पुलिस के डीजीपी ने पूरे बिहार के कुख्यात और माफियाओं की लिस्ट तैयार कराई है, वहीं मुजफ्फरपुर मे भी 110 कुख्यातो की लिस्ट तैयार कर ली गई हैं. मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 110 कुख्यात माफियाओ की लिस्ट तैयार की गई हैं जो गंभीर घटनाओं मे संलिप्त हैं और अपराध के माध्यम से अवैध सम्पति बनाई हैं. ऐसे कुख्यातों के खिलाफ BNSS की धारा 107 के तहत सम्पति जब्त करने की प्रक्रिया की जाएगी, इसको लेकर कोर्ट से आदेश लिया जा रहा हैं.

اترك تعليقاً

لن يتم نشر عنوان بريدك الإلكتروني. الحقول الإلزامية مشار إليها بـ *