Dehradun Cloudburst News LIVE: 30 सड़कें, पुलों को हुआ नुकसान, सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ ली बैठक

Dehradun Cloudburst News LIVE: 30 सड़कें, पुलों को हुआ नुकसान, सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ ली बैठक

Dehradun Cloudburst News LIVE: बारिश का कहर देहरादून में लगातार बढ़ रहा है. निमी नदी के किनारे बने एक निजी कॉलेज में हालात बिगड़ गए हैं. जहां नदी के तेज बहाव और मलबे ने कॉलेज को अपनी चपेट में ले लिया. नदी में आए उफान ने पुल के नीचे पेड़ और मलबा फंसा दिया. जिससे पानी का बहाव सीधा कॉलेज के अंदर घुस गया, हालात बिगड़ते देख एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और हॉस्टल में फंसे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं कमरों में मलबे के अंदर से समान निकलते युवा जो अपने घरों के लिए निकल रहे है युवाओं का कहना है कि उन्होंने मौत का मंजर देखा है.

आपदा कंट्रोल रूप पहुंचे सीएम धामी
सुबह आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद शाम को सीएम धामी आपदा कंट्रोल रूप पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने अफसरों को दिए सभी जरुरी निर्देश दिए और कहा कि राहत एवं बचाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Dehradun News: सड़कों और पुलों को हुआ नुकसान
सहस्त्रधारा में भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटना से हुए नुकसान का लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने जायजा लिया. उन्होंने बताया कि देहरादून एवं आसपास के क्षेत्रों में नदियों के उफान पर आने से 20 से 30 सड़कों और कुछ स्थानों पर पुलों को नुकसान हुआ है. कुछ संपर्क मार्ग पूरी तरह से कट गए हैं. विभाग की ओर से सड़कों और पुलों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

Dehradun Latest News: 60-70 लोगों को किया गया रेस्क्यू
देहरादून की मशहूर सहस्त्रधारा में भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें कुछ दुकानें बह गईं. जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए राहत और बचाव कार्य के दौरान कार्लीगाड़ गांव से करीब 60 से 70 लोगों को रेस्क्यू किया गया. यह लोग बेली ब्रिज ध्वस्त होने, सड़क वॉश आऊट होने के कारण वहां फंस गए थे.

Vikasnagar News: नदी में बह गए बिजली के खंभे, सेलाकुई क्षेत्र में गुल रही बिजली
विकासनगर के सेलाकुई क्षेत्र में सुबह से बिजली गुल रही. क्योंकि आसन नदी के तेज बहाव में बिजली के खंभे बह गए. खंभे बह जाने की वजह से बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ है. विभाग अब क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों की मरम्मत में जुट गया है.

Dehradun News: पीएम मोदी ने व्यक्त की चिंता
देहरादून में बादल फटने से आई आपदा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है. पीएम ने सीएम धामी से फोन पर बता कर हालातों की जानकारी ली और मदद का आश्वासन दिया. एक कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी. सीएम ने कहा कि सभी प्रभावित इलाकों में राहत बचाव के काम जारी हैं. भूधंसाव के कारण कटे मार्गो को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों को भी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं.

आसन नदी के बहाव में बह गई ट्रैक्टर ट्राली, 8 शव मिले
झाझरा के पास परवल गांव में आसन नदी का बहाव इतना तेज था कि एक ट्रैक्टर ट्राली और स्कूटी बह गई. ट्रैक्टर ट्राली में करीब 14 लोग सवार थे. अभी तक 8 लोगों के शव बरामद हो चुके है. वहीं दो लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि चार लोग अभी भी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है. इतना ही नहीं, नंदा की चौकी का पुल भी टूट गया, जिससे इलाके का संपर्क पूरी तरह कट गया.

डीआईटी कॉलेज के पास गिरी दीवार, एक छात्र की मौत

देहरादून में भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हुआ है. DIT कॉलेज के पास ग्रीन वैली पीजी की दीवार गिरने से एक छात्र बह गया… एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया है. मृतक छात्र की पहचान हापुड़ छावनी के सरावनी गांव बाबूगढ़ के रहने वाले 20 वर्षीय कैफ के रूप में हुई है.

Haridwar Ganga water level Increase: हरिद्वार में बढ़ा गंगा का जलस्तर

उत्तराखंड के हरिद्वार में तेज बारिश से आफत मची हुई है. जिसके चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया. गंगा किनारे ना जाने को लेकर प्रशासन सचेत कर रहा है. लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है. बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट किया गया है.

देहरादून में मौत का तांडव! चारों तरफ तबाही का मंजर, हर ओर काल के मुंह में समा रहे लोग
बादल फटने के बाद देहरादून के सहस्त्रधारा में बुरा हाल है. तबाही के बाद का मंजर देख वहां के निवासी खुद के जान को खतरे में महसूस कर रहे हैं. सहस्त्रधारा के कार्लीगाढ़ और मज्याड गांव में पहाड़ गिरने के बाद मलबे में 5 जिंदा लोग दफन होने की आशंका जताई जा रही है. न्यूज़ 18 से बातचीत कर ग्राम प्रधान ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं दूसरी तरफ विकासनगर की आसन नदी की चपेट में 12 लोग बह गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, 5 का रेस्क्यू किया गया और 4 लोग अभी तक लापता है.

देहरादून में फटा बादल, तो मौसम विभाग ने दे दी चेतावनी, सुन सीए धामी ने सभी अधिकारियों को किया अलर्ट
उत्तराखंड के देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में चमोली प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बैठक की. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अधिकारी सतर्क है. सभी अधिकारियों की बैठक हो रही है. सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

Uttarakhand Cloudburst: बरसात में बह गया ऋषिकेश टिहरी हाइवे का एक हिस्सा, वीडियो में देखें

ऋषिकेश टिहरी हाइवे का एक हिस्सा फ़ाकोट के पास बरसात के पानी में बह गया है. इसके चलते हाइवे पर ट्रैफिक थम गया है. विजुअल्स में आप देख सकते हैं किस तरह बरसात का पानी गड्ढे में गिर रहा है और एक झरने की तरह लग रहा है.

Dehradoon Cloudburst News Live: जल प्रलय में बही शिव मूर्ति… माता वैष्णों देवी की गुफा को जोड़ने वाला पुल धव्स्त

देहरादून के पौराणिक टपकेश्वर महादेव मंदिर में बारिश के चलते भयंकर जल प्रलय आ गया. जिसके बाद मंदिर के बाहर लगी पीतल की शिव मूर्ति बह गई. माता वैष्णों देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर, संतोषी माता मंदिर टपकेश्वर को जोड़ने वाला गोरखा रेजिमेंट द्वारा 1962 में बना पुल भी बह गया. के वी वीरपुर और आर्मी क्षेत्र के पीछे के भाग का संपर्क कट गया.

शोच करने गया शख्स नदी में फंसा
प्रेमनगर के ठाकुरपुर में व्यक्ति शौच करने नदी में गया था. अचानक जलस्तर बढ़ गया और वह नदी में ही फंस गया. जिसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गया. काफी देर बा एनडीआरएफ की टीम आई और उसका रेस्क्यू किया गया.

Dehradun Claudburst: पीएम मोदी और अमित शाह ने ने सीएम धामी से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दूरभाष पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य में राहत कार्य और तेज़ी से संचालित होंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक मशीनरी पूरी तत्परता से सक्रिय है और बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं. सीएम धामी देहरादून जनपद के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं.

टौंस नदी पर बना पुल गया बह, देहरादून में पछवादून क्षेत्र से टूटा संपर्क

लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास टौंस नदी पर बने पुल की सड़क बह जाने से देहरादून का पछवादून क्षेत्र से संपर्क पूरी तरह कट गया है. यातायात बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल यातायात रूट डायवर्ट कर दिया गया है. विकास नगर जाने वाले सभी वाहनों को शिमला बायपास से भेजा जा रहा है.

देहरादून में विकासनगर हाइवे बंद

देहरादून में चारों तरफ कुदरत ने तबाही मचा रखी है. इसी क्रम में विकास नगर हाइवे बंद हो गया है. प्रेमनगर के पास पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसको देखते हुए पुलिस ने आवाजाही को बंद कर दिया है. टोंस नदी के तेज पानी ने पुल को धव्स्त किया है.

देहरादून के पास फटा बादल, कई लोग लापता, 7 जिलों में अलर्ट
उत्तराखंड में कुदरत ने अपना कहर लोगों पर एक बार फिर से बरसाया है. इसी क्रम में देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फट गया, जिसकी तबाही से हर तरफ हड़कंप मच गया है. पास के कारलीगाढ़ इलाके में भारी नुकसान हुआ है. तेज बहाव में कई दुकानें बह गईं और दो लोग लापता हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौके पर SDRF, NDRF और लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

बिंदाल नदी उफान पर, लोगों ने किया हंगामा
देहरादून मैं बिंदाल नदी उफान पर है. पुलिस प्रशासन की टीम नदी किनारे रह रहे लोगों को जैसे ही हटाने पहुंची, लोगों ने वहां हंगामा कर दिया. बीच सड़क पर लोग आक्रोशित होकर हंगामा कर रहे है. न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

اترك تعليقاً

لن يتم نشر عنوان بريدك الإلكتروني. الحقول الإلزامية مشار إليها بـ *