{“_id”:”67ed85017bf42eb99504cd57″,”slug”:”kkr-vs-srh-ipl-2025-15th-match-playing-xi-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2025-04-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”KKR vs SRH Playing 11: जीत की पटरी पर लौटने को बेताब होंगी कोलकाता और हैदराबाद, जानिए संभावित प्लेइंग 11″,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
कोलकाता बनाम हैदराबाद – फोटो : ANI
विस्तार
बीते वर्ष आईपीएल का फाइनल खेलने के बाद आज फिर भिड़ेंगी दोनों टीमें, दो मैच हारे हैं दोनों ने कोलकाता। सितारों की मौजूदगी के बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल- 18 में शुरुआत संतोषजनक नहीं रही है। दोनों ही टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं। इनमें उन्हें दो में हार मिली है और एक मैच जीता है। दोनों ही टीमें बीते वर्ष आईपीएल का फाइनल खेली थीं, जहां कोलकाता को जीत मिली थीं।