MP News LIVE 1 दिसंबर: किसान आंदोलन स्थगित, कलेक्टर ने दिया आश्वासन, सीएम-पीएम तक पहुंचेगी मांग

MP News Live 11 December: नए साल पर मध्य प्रदेश को मिलेगा झटका, महंगी हो सकती बिजली!

MP LIVE:  महंगाई की मार झेल रही मध्य प्रदेश की जनता को नए साल में  बिजली का झटका लग सकता है. प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ सकते हैं. बिजली कंपनियों ने प्रस्ताव भेजा है. मप्र राज्य विद्युत नियामक आयोग के सामने टैरिफ वृद्धि की याचिका दायर की है. याचिका में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बिजली दरों में करीब 10% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक बिजली कंपनी के प्रस्ताव पर पहली सुनवाई 15 दिसंबर को December 11, 202517:13 IST जबलपुर में दिनदहाड़े मर्डर! चिंटू ठाकुर की गोली मारकर हत्या जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात हमलावरों ने 40 वर्षीय चिंटू ठाकुर को दिनदहाड़े गोली मार दी. वारदात के बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हालांकि हमलावर कौन थे और किस वजह से वारदात की गई, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.
December 11, 202517:08 IST भोपाल के हामीदिया अस्पताल की मरचूरी के पीछे रखी टंकी में दो बच्चो के शव मिले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हामीदिया अस्पताल की मरचूरी के पीछे रखी टंकी के अंदर दो बच्चो के शव मिले. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी के जी शुक्ला का कहना है कि हमने अस्पताल प्रबंधन से मरचूरी के पास के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं, जिसमें स्पष्ट हो जाएगा कि बच्चों के शव को अलग अलग फेका गया है या फिर एक ही इंसान ने. मामले की जांच पुलिस की तरफ से की जा रही है, जैसे तथ्य सामने आएंगे वैसे आगे कार्रवाई की जाएगी.
December 11, 202515:39 IST ग्वालियर में 19 साल की युवती से गैंगरेप! घर में घुसकर दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम ग्वालियर में 19 साल की युवती ने गैंगरेप का केस दर्ज़ कराया है. यह घटना झांसी रोड थाना के पारस विहार कॉलोनी की है. उसने बताया कि  घर में घुसकर दो दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
December 11, 202515:35 IST बिरसा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, बाबू राजकुमार रामटेके 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बालाघाट जिले के बिरसा तहसील कार्यालय में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कार्रवाई करते की. इस दौरान पदस्थ बाबू राजकुमार रामटेके को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता संतोष ढेकवार ने बताया कि जमीन विवाद के एक मामले को खत्म करवाने के एवज में आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की गई थी. शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर तहसील कार्यालय में दबिश दी और रिश्वत की रकम लेते ही आरोपी को तहसील कार्यालय के बाहर चाय की दुकान में पकड़ लिया. फिलहाल लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है.
December 11, 202514:46 IST कुशवाहा भवन घोटाला! BJP नेता भगत सिंह कुशवाहा गिरफ्तार भोपाल में कुशवाहा भवन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा जमाने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा को टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि टीटी नगर के अंजलि कॉम्प्लेक्स स्थित कुशवाहा भवन को हड़पने के लिए आरोपियों ने कूटरचित कागज तैयार किए और उन्हीं के आधार पर सालों से वहां ऑफिस और गर्ल्स हॉस्टल चल रहा था.
इस घोटाले में BJP के वरिष्ठ नेता बाबूलाल भानपुर के बेटे सीताराम कुशवाहा और मोहन कुशवाहा को भी पुलिस ने पकड़ा है. मई 2025 में दर्ज हुई शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले की परतें खोलीं. एसीपी अंकिता खातरकर के मुताबिक, आरोपियों ने समाज को आवंटित भवन को निजी प्रॉपर्टी की तरह इस्तेमाल किया था और अब इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
December 11, 202513:08 IST भोपाल: हमीदिया अस्पताल परिसर में 2 नवजातों के अधजले शव मिलने से मचा हड़कंप

December 11, 202513:07 IST मुरैना: 4 जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे, जवानों को पुलिस लाइन में दी गई सलामी

December 11, 202513:06 IST भोपाल: वार्षिकोत्सव फीस ना जमा होने पर एक्शन, 3 छात्रों को 15 दिन के लिए किया निलंबित

December 11, 202512:48 IST ये सुधर नहीं सकते…आरिफ मसूद के वंदे मातरम नहीं गाने पर भड़के बीजेपी विधायक आरिफ मसूद के वंदे मातरम नहीं गाने पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ये आज भी जिन्ना की मानसिकता लेकर चल रहे हैं. ये सुधर नहीं सकते. ओवैसी हों या आरिफ मसूद ये हिंदुस्तान के प्रति वफादारी का काम नहीं करते. हिंदुस्तान में महजब से हिसाब से रहोगे या हिंदुस्तान के हिसाब से. आरिफ मसूद को कान खोलकर सुन लेना चाहिए कि वोट के खातिर बिना नहाए मंदिर में आरती करने आ जाते हो. राष्ट गीत गाने में भारत माता की जय बोलने में मजहब आगे आ रहा है. आज पूरे देश में वंदे मातरम का गाया जा रहा है.
December 11, 202512:35 IST 2025 में सरकार का बड़ा फैसला, 31 दिसंबर के बाद फ्रीज होंगी सभी प्रशासनिक इकाइयां 31 दिसंबर 2025 सरकार के लिए सिर्फ़ कैलेंडर की एक तारीख़ नहीं, बल्कि एक बड़ा प्रशासनिक टर्निंग पॉइंट बनने जा रही है. प्रदेश सरकार ने साफ़ निर्देश जारी कर दिए हैं कि इस तारीख़ के बाद किसी भी विभाग की प्रशासनिक इकाई चाहे वो ब्लॉक हो, सर्कल हो या कोई अन्य उपइकाई में ज़रा-सा भी बदलाव नहीं किया जाएगा. वजह है जनगणना 2027, जिसकी तैयारी अभी से तेज़ की जा रही है. सरकार का कहना है कि 31 दिसंबर 2025 तक विभाग अपने यहां जो भी ज़रूरी फेरबदल करना चाहें, कर लें. इसके बाद सभी इकाइयां “फ्रीज” मान ली जाएंगी और जनगणना पूरी होने तक इनमें कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. इसका मतलब यह है कि नई इकाइयां बनाने, पुरानी बदलने या सीमाएँ संशोधित करने की कोई अनुमति नहीं होगी. विभागाध्यक्षों को भेजे गए निर्देशों में कहा गया है कि एक बार इकाइयां फ्रीज हो जाने के बाद जिलों से लेकर ब्लॉकों तक की पूरी प्रशासनिक संरचना जनगणना के लिए स्थिर रहेगी. इससे डेटा कलेक्शन में एकरूपता रहेगी और 2027 की जनगणना बिना किसी तकनीकी उलझन के पूरी की जा सकेगी.
December 11, 202512:21 IST संस्कारधानी में मनाया जाएगा आचार्य रजनीश ओशो का जन्मोत्सव संस्कारधानी में आचार्य रजनीश ओशो का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. देश-विदेश से ओशो के अनुयायी शहर में पहुंचे हैं. देवताल गार्डन में भव्य आयोजन होगा. ओशो जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विशेष कार्यक्रम ओशो अमृतधाम आश्रम देवताल में होगा, जहां ओशो के ज्ञान स्थल पर अनुयायी जुटेंगे. रामकथा वाचक मुरारी बापू भी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
December 11, 202512:16 IST संजीवनी नगर थाना अंतर्गत कछपुरा ब्रिज में देर रात हुआ हादसा संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के कछपुरा ब्रिज पर देर रात एक हादसा हुआ. शराब के नशे में धुत्त कार चालक ने लहराते हुए गाड़ी चलाकर ब्रिज की रेलिंग तोड़ दी. अगर कार की रफ्तार और तेज होती तो वह पुल से नीचे गिर सकती थी. कार में तीन से चार लोग सवार थे. हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ और इसके बाद कार सवार कार लेकर मौके से चले गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कार चालक व उसके साथियों की तलाश कर रही है.
December 11, 202511:43 IST इंदौर नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में दिखा तेंदुआ इंदौर नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में तेंदुए का मुवमेंट देखा गया. देव गुराडिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में तेंदुआ घूमता हुआ मिला, जिसका कचरा कलेक्शन वाहन के ड्राइवर ने वीडियो बनाया. सूचना मिलने पर मौके पर मौजूद कर्मचारियों को बाहर भेजा गया. ट्रेचिंग ग्राउंड के पास रालामंडल वन क्षेत्र में पाँच से ज्यादा तेंदुए सक्रिय हैं, जो शिकार के लिए घूमते हुए आसपास की कॉलोनियों और ट्रेचिंग ग्राउंड में पहुंचते हैं.
December 11, 202511:34 IST सागर में फिर दिखा रफ्तार का कहर, पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर सागर में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी. युवक कॉलेज का पेपर देने आया था और दोस्तों के साथ पैदल घर जा रहा था. गंभीर घायल युवक, छोटू अहिरवार निवासी शाहगढ़ का, निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना थाना गोपालगंज क्षेत्र के वैशाली नगर की है और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
December 11, 202510:44 IST सीएम डॉ मोहन यादव विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की शादी में हुए शामिल सीएम डॉ मोहन यादव विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें आशीर्वाद दिया. विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की शादी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आज होने वाले रिसेप्शन में चार राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. सीएम ने मंत्री तुलसी सिलावट के साथ विधायक गोलू शुक्ला के घर पर ब्रेकफास्ट भी किया.
December 11, 202510:01 IST भोपाल में चलती कार में स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल राजधानी में चलती कार में खुलेआम स्टंटबाजी की तस्वीरें न्यूज़ 18 के कैमरे में कैद हुई हैं. युवक कार के शीशे नीचे कर गेट पर बैठे और बाहर लटके नजर आए. उन्होंने चलती कार में जान का जोखिम उठाया. इस पूरे मामले के बारे में न्यूज़ 18 से बातचीत में थाना प्रभारी ने बताया कि कार्यवाही की जाएगी। यह मामला भोपाल के पिपलानी गोविंदपुरा इलाके का है.
December 11, 202508:40 IST IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान से ब्राह्मण संगठन में रोष IAS संतोष वर्मा के विवादित बयानों से ब्राह्मण संगठन में रोष व्याप्त है. 65 ब्राह्मण संगठनों ने आगामी रणनीति पर चर्चा के लिए आज बैठक बुलाई है. यह सभी संगठन एक मंच पर साथ आएंगे. बैठक में सीएम निवास के घेराव और आगे की प्रदर्शन रणनीति पर विचार किया जाएगा. संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज की बेटियों पर बयान दिया था, जिसके बाद दूसरा वीडियो भी सामने आया है.
December 11, 202508:27 IST इंदौर न्यूज: इंडिगो संकट से MP टूरिस्ट बेहाल इंडिगो संकट से MP टूरिस्ट बेहाल हैं. 350 से ज्यादा टूर पोस्टपोन और रीशेड्यूल किए गए हैं. इंदौर, भोपाल, जबलपुर, और ग्वालियर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पीक सीजन में फ्लाइट कैंसिलेशन का व्यापक असर पड़ा है. शादी और अन्य आयोजनों की तैयारियों में भी संकट खड़ा हो गया हैय होटलों ने दो महीने आगे तक क्रेडिट नोट जारी किए हैं. 5 दिसंबर से उड़ानें लगातार कैंसिल हो रही हैं.
December 11, 202508:06 IST इंदौर में कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा विभाग पर की बड़ी कार्रवाई इंदौर में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. खातीपुरा स्थित सुमित गजक के कारखाने में भारी गंदगी के बीच तिल पट्टी और गजक बनाई जा रही थी. कारखाने में तिल और गुड़ को पैरों से कुचला जा रहा था. गजक लड्डू और मूंगफली दाना पट्टी के नमूने लिए गए हैं. कारखाने के गंदे फर्श पर गजक रखा हुआ मिला. यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है. विभाग ने कारखाने को सील कर दिया है.
December 11, 202508:04 IST उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज पर 1.1 करोड़ का संपत्तिकर बकाया उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज पर 1.1 करोड़ का संपत्तिकर बकाया होने के कारण निगम ने कॉलेज को सील कर दिया. लोक अदालत से पहले निगम की यह बड़ी कार्रवाई थी, जिसमें 8 स्थानों पर तालाबंदी की गई. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य भोपाल में थे और उन्होंने शीघ्र संपत्तिकर का भुगतान करने का आश्वासन दिया. तालाबंदी प्रभारी प्राचार्य की उपस्थिति में की गई.

اترك تعليقاً

لن يتم نشر عنوان بريدك الإلكتروني. الحقول الإلزامية مشار إليها بـ *