IBPS Clerk Mains Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने मंगलवार (1 अप्रैल 2025) को आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अब www.ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही, आईबीपीएस ने स्कोरकार्ड भी जारी किया है, जो 30 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध रहेगा।
Trending Videos
आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर 2024 को किया गया था और इस परीक्षा के माध्यम से 6,148 क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी। यह परिणाम उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया था और अब वे अपनी स्कोर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
6148 पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 6,148 क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, वे विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के पद पर काम करेंगे। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत, सफल उम्मीदवारों को बैंकिंग से संबंधित विभिन्न कार्यों को संभालने का अवसर मिलेगा।