أرشيف الوسم: बलूच विद्रोह

बलूचिस्तान में सुरक्षा कारणों से रात में यात्रा पर प्रतिबंध

Night Travel Ban in Balochistan: बलूचिस्तान, पाकिस्तान का एक ऐसा प्रांत जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ अपनी अस्थिरता के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में, बलूचिस्तान सरकार ने सुरक्षा कारणों से रात में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम बलूच विद्रोहियों द्वारा किए जा रहे हमलों के मद्देनजर उठाया गया है, जिन्होंने पाकिस्तानी सरकार की नाक में दम कर रखा है. विद्रोहियों के हमलों ने शहबाज सरकार को इतना डरा दिया है कि उसने यह सख्त फैसला लिया है. ये विद्रोही, जो अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं, लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं, जिससे पूरे प्रांत में भय और असुरक्षा का माहौल है. सरकार का यह प्रतिबंध न केवल नागरिकों की सुरक्षा के लिए है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे विद्रोही सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती बन गए हैं.

बलूचिस्तान सरकार ने कई जिलों में प्रमुख राजमार्गों पर रात के समय यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है, खासकर सार्वजनिक परिवहन के लिए, क्योंकि सुरक्षा स्थिति बिगड़ती जा रही है. यह जानकारी रविवार को सामने आई. यह कदम बलूचिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि के बीच उठाया गया है, जिसमें इस साल कई घटनाएं शामिल हैं जहां यात्रियों को निशाना बनाकर गोली मारी गई.

पढ़ें- पाकिस्तान की सेना ने कर डाली बड़ी गलती, ड्रोन हमले में महिला और बच्चों को मार डाला, कहां मुंह छिपाएंगे शहबाज?

किन रास्तों पर लगा बैन?
ग्वादर, कच्ची, झोब, नोशकी और मुसाखेल जिलों के डिप्टी कमिश्नरों ने रात के समय यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के नोटिफिकेशन जारी किए. क्वेटा प्रशासन ने भी आदेश दिया कि शहर से निकलने वाले सार्वजनिक परिवहन को रात में सड़कों पर चलने से रोका जाए.

क्वेटा के कमिश्नर हमजा शफकात ने द डॉन को बताया कि उन्होंने एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें “यह निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक परिवहन को कराची-क्वेटा राजमार्ग (N-25), जिसे RCD हाईवे के नाम से भी जाना जाता है, पर रात में यात्रा करने से रोका जाएगा, जिससे बलूचिस्तान का सिंध से संपर्क टूट जाएगा.”

यह भी जोर दिया गया कि बसों और कोचों को समय पर रवाना किया जाए ताकि यात्रा में देरी न हो. 28 मार्च को जारी एक नोटिफिकेशन में ग्वादर डीसी हमूदुर रहमान ने कहा कि मकरान कोस्टल हाईवे (N-10) पर सभी सार्वजनिक परिवहन को रात में प्रतिबंधित किया जाएगा जब तक कि आगे के आदेश न आ जाएं.

इसमें आगे कहा गया कि “यात्रियों की सुरक्षा” को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन और निजी परिवहन संघ ने यह भी निर्णय लिया कि कराची, ग्वादर और क्वेटा से प्रस्थान के समय को इस तरह से सीमित किया जाए कि वे रात होने से पहले अपने गंतव्य पर पहुंच जाएं.

विद्रोहियों ने हमले किए तेज
बलूचिस्तान में हाल ही में विद्रोहियों ने अपने हमलों को तेज कर दिया है, इसमें प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) 2024 में पाकिस्तान में प्रमुख विद्रोही गुट के रूप में उभरी है. हाल ही में सशस्त्र विद्रोहियों ने ग्वादर में कोस्टल हाईवे को अवरुद्ध कर दिया और कराची जाने वाली बस से उतरने के बाद पंजाब के छह लोगों की हत्या कर दी.

इस महीने की शुरुआत में, एक जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया गया था, जिसमें 26 बंधकों, जिनमें 18 सुरक्षा कर्मी शामिल थे, की जान चली गई. ऑपरेशन के दौरान पांच और सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए. पिछले महीने, विद्रोहियों ने बोलान में क्वेटा-सुक्कुर N-65 हाईवे के विभिन्न बिंदुओं को अवरुद्ध कर दिया और बलूचिस्तान संसदीय सचिव मीर लियाकत अली लेहरी की सुरक्षा टीम से हथियार छीन लिए.

पिछले महीने, बलूचिस्तान के बरखान जिले में एक बस से सात पंजाब जाने वाले यात्रियों को उतारकर गोली मार दी गई. पिछले साल अगस्त में जब BLA ने प्रांत भर में कई हमले किए, तो मुसाखेल जिले में ट्रकों और बसों से 23 यात्रियों को उतारकर गोली मार दी गई. अप्रैल 2024 में नौ लोगों को एक बस से उतारकर गोली मार दी गई जब बंदूकधारियों ने नोशकी के पास क्वेटा-तफ्तान हाईवे N-40 को अवरुद्ध कर दिया.

Source link

बलूचिस्तान में नया विद्रोही संगठन BRAS, पाकिस्तान के लिए चुनौती

Last Updated:

BALOCHISTAN :नए संगठन “बलूच राजी अजोहि संगार” (BRAS) का मकसद है पाकिस्तान में बलूचिस्तान के लिए आजादी की लड़ाई एक साथ लड़ना. पाकिस्तान के साथ साथ चीन का बलूचिस्तान में संसाधनों का शोषण को रोकना है. बलूच राजी आज…और पढ़ें

सामने आ ही गया बलूच संगठनों का नया अवतार, पाक फौज की सुरक्षा कर दी तार-तार

पाक अर्थव्यवस्था पर बलूच विद्रोहियों की चोट

हाइलाइट्स

  • बलूच विद्रोही संगठनों ने मिलकर BRAS बनाया.
  • BRAS ने पाकिस्तान में 48 हमलों की जिम्मेदारी ली.
  • पाकिस्तानी सेना और अर्थव्यवस्था पर BRAS के हमले.

BALOCHISTAN : बलूचिस्तान में कुल 37 जिले. हर जिले में बलूचियों का विद्रोह चरम पर है. दिन रात हर वक्त पाक सेना और सरकार को चुनौती दे रहे है. सुरक्षाबलों पर छोटे बड़े हमले से लेकर CPEC के प्रोजेक्ट पर को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है. अब पाकिस्तान और चीन के लिए मश्किलें बढ़ गई है. वजह है एक साथ कई जिलों में प्लैनिंग अगल अलग तरह के हमले हो रहे हैं. पहले ऐसा कम ही देखने को मिलता था. लेकिन जिस दिन से बालूचिस्तान के सभी बलूच विद्रोही एक छतरी के नीचें आ कर ऑपरेट कर रहे है, पाक के लिए नया सर दर्द बन गया है. इस नए संगठन का नाम दिया गया है “बलूच राजी अजोहि संगार” (BRAS) इसका अंग्रेजी में मतलब है बलोच नेशनल फ्रीडम मूवमेंट. इसमें बलूच लिब्रेशन आर्मी (BLA), बलूच लिब्रेशन फ्रंट (BLF), बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG), और सिंधू देश क्रांतिकारी सेना (SRA) संगठन शामिल है. पहली बार ही इस संगठन ने पाकिस्तान में हमलों की जिम्मेदारी ली है.

बलूचियों की नई फौज ने ली जिम्मेदारी
पहली बार बलूच उग्रवादी संगठनों ने मिलकर एक संगठन बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस संगठन ने पहली बार 48 हमलों की जिम्मेदारी ली है. एक रात में ही 14 जिलों के 24 जगह पर बलूच विद्रोहियों ने वारदातों को अंजाम दिया था. इसमें रोड ब्लॉक भी शामिल थे. इसमें पाकिस्तानी सेना पर हमले के साथ साथ खनिज पदार्थो से भरी गाडियों को निशाना बनाया. इसी महीने इस नए संगठन का जन्म हुआ. सभी बलूच संगठनों ने पहली बैठक में एक सिस्टम और दिशानिर्देश तैयार किए थे. इसमें BRAS जल्द ही बलूच नेशनल आर्मी का रूप लेगा. अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं और लीडर को एक इंटीग्रेटेड मिलिट्री स्ट्रकचर में लाया जाएगा. हाई लेवल कमेटी और डिपार्टमेंट को फिर से गठित किए जाएंगे. सभी इलाकों मे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए रिऑर्गेनाइज किया जाएगा. ताकी बलूच रेजिसटेंट फोर्स को इंटीग्रेट कर के जल्द से जल्द नए तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके.

आर्थिक मोर्चे पर पाक को दे रहे चोट
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना के काफिलों पर हमले के साथ साथ एक और चीज शुरू हुई है. वह है रोड ब्लॉक. यानी की उन सड़को को पूरी तरह से जाम कर के पाकिस्तान की आर्थव्यवस्था को चोट पहुचांई जा सके. तुर्बत, पंजगुर, पांसी, बोलान,कोलपुर और मस्तंग इलाके में रोड और हाइवे ब्लॉक कर दिए  गए. ग्वादर से अफगानिस्तान जाने वाले यूरिया से लदे ट्रक को ताजाबान के पास आग के हवाले कर दिया. BRAS ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ ऑपरेशन को और ज्यादा घातक फैसला लिया था. मॉर्डर्न मिलेट्री वॉरफेयर के तहत गुरिल्ला ऑपरेशनों को अंजाम दिया जा रहा है. हर हमले में नई तकनीक के इस्तमाल किया जा रहा है. हमलों के पीछे सरप्राइज एलिमेंट होने के चलते पाकिस्तानी सेना उसे पकड़ नहीं पा रही. BRAS की पहली बैठक में ही बलूचिस्तान के सभी महत्वपूर्ण हाइव को ब्लॉक कर पाकिस्तानी सेना के लॉजिस्टिक और अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने का फैसला लिया गया था. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी तरह के रोड ब्लॉक कर के बलूच विद्रोही चुन चुन कर पाक सुरक्षाबलों, पंजाब प्रांत के लोगों को निशाना बना रहे हैं. इस तरह का वाकय कलमत इलाके में भी सामने आया जब कराची जा रही बस को रोका गया. लोगों का पहचान पत्र चेक किया गया और चार पंजाब प्रांत के लोगों को बस से नीचे उतार कर गोली मार दी. इससे पहले 7 पंजाबी यात्रियों को बरखान इलाके में इसी तरह से आई कार्ड चेक कर के गोली मार दी थी.

homeworld

सामने आ ही गया बलूच संगठनों का नया अवतार, पाक फौज की सुरक्षा कर दी तार-तार

Source link