أرشيف الوسم: abhishek bachchan

Aishwarya-Abhishek dance together on the song Kajra Re | कजरा रे गाण्यावर ऐश्वर्या-अभिषेकचा एकत्र डान्स: मुलगी आराध्यानेही कौटुंबिक लग्नात हुक स्टेप्स केल्या, केमिस्ट्री पाहून होतेय कौतुक

2 दिवसांपूर्वी

  • कॉपी लिंक

ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन आणि मुलगी आराध्या यांनी अलीकडेच एका कौटुंबिक लग्नाला हजेरी लावली. आता या लग्नाचा एक व्हिडिओ समोर आला आहे, ज्यामध्ये ऐश्वर्या-अभिषेकने त्यांच्या आयकॉनिक गाण्यावर कजरा रे नृत्य करून वर्षानुवर्षे प्रेक्षकांना मंत्रमुग्ध केले आहे. या जोडप्याला स्टेजवर त्यांची मुलगी आराध्याचाही पूर्ण सपोर्ट आहे.

ऐश्वर्याची चुलत बहीण श्लोका शेट्टीचे लग्न पुण्यात झाले. अलिकडेच, चुलत बहीण आर्या शेट्टीने तिच्या इंस्टाग्रामवर ऐश्वर्या आणि अभिषेकचा एक व्हिडिओ पोस्ट केला आहे, ज्यामध्ये दोघेही कजरा रेच्या तालावर ठेका धरताना दिसत आहेत. व्हिडिओमध्ये, नवविवाहित जोडपे ऐश्वर्या-अभिषेकला स्टेजवर आणताना दिसत आहे, त्यानंतर दोघेही एकत्रितपणे या आयकॉनिक गाण्याचे हुक स्टेप सादर करतात. यावेळी आराध्यादेखील ऐश्वर्याची कॉपी करताना दिसली.

व्हिडिओ समोर आल्यानंतर, चाहते या जोडप्याचे एकत्र नाचण्याबद्दल कौतुक करत आहेत. एका युजरने लिहिले की, दोघांना एकत्र पाहून बरे वाटले, दोघेही कायमचे एकत्र राहावेत अशी माझी इच्छा आहे. तर दुसऱ्या वापरकर्त्याने लिहिले की, अनेक वादांनंतर कुटुंब जिंकले.

ऐश्वर्या अभिषेकचा हा व्हिडिओ आपल्याला तिच्या आयफा अवॉर्ड्समधील परफॉर्मन्सची आठवण करून देतो. या जोडप्याने काही वर्षांपूर्वी आयफा सोहळ्यात या गाण्यावर सादरीकरण केले होते. त्याने अनेक संगीत कार्यक्रमांमध्ये हे गाणे पुन्हा तयार केले आहे.

घटस्फोटाच्या बातमीमुळे जोडपे चर्चेत होते

गेल्या वर्षी जुलैमध्ये ऐश्वर्या राय आणि अभिषेक बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत होते. खरं तर, हे जोडपे जुलैमध्ये अनंत अंबानी आणि राधिका मर्चंटच्या लग्नाला वेगवेगळे उपस्थित होते. या काळात ऐश्वर्याचे बच्चन कुटुंबासोबत फोटोही काढले गेले नाहीत. तेव्हापासून, दोघे वेगवेगळ्या प्रसंगी वेगवेगळे येणे आणि एकटेच सुट्टीवर जाणे या अफवांना खतपाणी घालत राहिले.

ऐश्वर्या राय आणि अभिषेक बच्चन ढाई अक्षर प्यार के, उमराव जान, गुरु आणि धूम २ सारख्या अनेक चित्रपटात एकत्र दिसले आहेत.

‘धूम २’च्या शूटिंगदरम्यान ऐश्वर्या आणि अभिषेक जवळ आले, त्यानंतर २० एप्रिल २०१७ रोजी दोघांनी लग्न केले. त्या काळातील सर्वात मोठ्या भारतीय लग्नांपैकी हा एक मानला जात असे. या जोडप्याला त्यांच्या लग्नापासून आराध्या ही मुलगी आहे.

लग्नापूर्वी ऐश्वर्या ‘बंटी और बबली’ चित्रपटातील ‘कजरा रे’ या गाण्यात दिसली होती. या गाण्याची खास गोष्ट म्हणजे अभिषेक व्यतिरिक्त ऐश्वर्या तिचे सासरे अमिताभ बच्चन यांच्यासोबत नाचताना दिसली होती.

Source link

Be Happy Review: पिता-पुत्री के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है फिल्म, रेमो से कई मामलों में हो गई चूक

स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। कोरियोग्राफर से निर्देशक बनें रेमो डिसूजा उन फिल्‍ममेकर्स में हैं जिन्‍हें डांस आधारित फिल्‍मों से खासा लगाव रहा है। उनकी पूववर्ती फिल्‍म एबीसीडी : एनी बडी कैन डांस में डांस कंप्‍टीशन था। इसकी सीक्‍वल एबीसीडी 2 में यह क्रम जारी रहा और दर्शकों को उन्होंने खूब झूमाया। फिर स्‍ट्रीट डांसर 3 डी लेकर आए जो दर्शकों को थिरकाने में नाकामयाब रही। अब बी हैप्‍पी के जरिए एक बार फिर रेमो डांस की पृष्‍ठभूमि में पिता पुत्री की भावनात्‍मक कहानी को लाए हैं जिसमें डांस तो है लेकिन पैर थिरकते नहीं हैं। शीर्षक भी कहानी से मेल नहीं खाता है।

क्या है फिल्म की कहानी?

कहानी ऊटी में रहने वाले शिव रस्‍तोगी (अभिषेक बच्‍चन), उनकी बेटी धारा (इनायत वर्मा) की है। बैंक में कार्यरत शिव के साथ उसके ससुर नादर (नासर) भी रहते हैं। आठ साल पहले एक सड़क हादसे में धारा की मां रोहिणी (हरलीन सेठी) का देहांत हो गया था। धारा का सपना देश के सबसे प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो में परफार्म करने का है। स्‍कूल में डांस कंप्‍टीशन में जीतने पर धारा को डांस टीचर मैगी (नोरा फतेही) मुंबई आने को कहती हैं ताकि उसे प्रशिक्षित कर सकें। शुरुआती इनकार के बाद शिव ट्रांसफर लेकर धारा के साथ मुंबई आ जाता है।
बेटी के सपने को पूरा करने में साथ देता है। वह रियलिटी शो के फिनाले में पहुंच भी जाती है। फिर पता चलता है कि उसे बोन कैंसर है। क्‍या फिनाले में परफार्म करने का उसका सपना अधूरा रह जाएगा या शिव इस सपने को हकीकत बनाएगा? कहानी इस संबंध में है।यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने की को-स्टार Nora Fatehi की तारीफ, कहा- ‘इनको सिर्फ गाना मत दो’

पांच साल बाद रेमो की निर्देशन में वापसी

रेमो डिसूजा लिखित और निर्देशित इस कहानी की कमजोर कड़ी यही है कि इसमें कोई नयापन नहीं है। फिल्‍म की कहानी बहुत सपाट तरीके से आगे बढ़ती है। एक पिता का अपने बच्‍चे की जिद को शुरू में इनकार करना फिर उसमें साथ देना में कोई नयापन नहीं है। शिव डांस को हॉबी के तौर पर देखता है करियर के तौर पर नहीं। पर उसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। करीब पांच साल बाद निर्देशन में वापसी करने वाले डेमो डिसूजा खुद बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं। वह कई रियलिटी शो के जज रह चुके हैं, जहां उन्‍होंने कई शानदार परफार्मेंस देखी हैं। यहां पर डांस रियलिटी शो कहानी का अहम हिस्‍सा है तो डांस की कई परफार्मेंस भी कहानी का हिस्‍सा बनते हैं लेकिन वह इतनी शानदार नहीं बनी है कि आपके पांव थिरकने लगे।

निर्देशक से कहां हुई चूक

फिल्‍म में रियलिटी शो के एक्‍ट को शानदार तरीके से प्रस्‍तुत करने में वह चूक गए है। मुंबई आने पर कोई भी धारा से दोस्‍ती क्‍यों नहीं करता? उसकी वजह रेमो ही बेहतर बता पाएंगे। उसी तरह रियलिटी शो में चयन प्रक्रिया में भाग लेने के दौरान ही नर्वस दिखती है फिर सब आसानी से होता दिखता है। धारा की मां का डांस से क्‍या लगाव रहा इस पर भी फिल्‍म बात नहीं करती है। फिल्‍म में नासर ही एकमात्र किरदार है जो तमिल बोलता है। बाकी किरदार सपाट हिंदी में यह भी थोड़ा अटपटा लगता है।

अभिषेक बच्चन की तारीफ तो बनती है

अभिषेक अपनी उम्र से मेल खाते पात्रों को इन दिनों तरजीह दे रहे हैं। बीते दिनों रिलीज फिल्‍म आइ वांट टू टाक में अभिषेक एक बेटी के पिता की भूमिका में दिखे थे। अब बी हैप्‍पी में एक बार फिर पिता की भूमिका में हैं। यहां पर उनके किरदार में कई परतें हैं। एक सख्‍त पिता से लेकर धारा का डांस पार्टनर बनना हो या उसके मनोबल को बनाए रखने को लेकर बैकिंग की भाषा में समझाना अपनी इस भूमिका में वह जंचते हैं। फिल्‍म का आकर्षण इनायत वर्मा हैं।

जबरदस्ती डाले गए कई किरदार

डांस परफॉर्मेंस हो या भावनात्‍मक दृश्‍य वह अपनी भूमिका को शिद्दत से जीती नजर आती हैं। दोनों इससे पहले फिल्‍म लूडो में भी एकसाथ काम कर चुके हैं। मैगी की भूमिका में नोरा फतेही को डांस दिखाने का मौका मिला है लेकिन चेहरे पर भावों की कमी साफ झलकती है। नाना की भूमिका में नासर याद रह जाते हैं। जानी लिवर का किरदार अधकच्‍चा है। वह बेवजह ठूंसा गया लगता है।
फिल्‍म में डायलाग है कि फाइनल में जीत या हार नहीं परफार्मेंस मायने रखती है। तीन डांस आधारित फिल्‍में बना चुके रेमो को इस संवाद की तरह अब डांस आधारित फिल्‍म में कुछ नया परफार्म करने की जरूरत है। यह भी पढ़ें: Nepotism के मुद्दे पर पहली बार बोले Amitabh Bachchan, बेटे अभिषेक बच्चन के लिए लिखे इस पोस्ट से मिली हिम्मत

Source link