أرشيف الوسم: Bollywood news

Manoj Kumar Death: अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, राजनाथ सिंह ने जताया दुख

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर उन्हें ‘भारत कुमार’ उपनाम मिला था। कई फिल्मों में देशभक्ति से ओतप्रोत भूमिकाएं निभाने के कारण प्यार से भारत कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सुबह चार बजे अंतिम सांस ली।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मनोज कुमार के निधन पर बॉलीवुड ही नहीं, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

राजनाथ सिंह ने जताया दुख

मनोज कुमार के निधन पर राजनाथ सिंह ने दुख जताया। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मनोज कुमार जी एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिन्हें हमेशा देशभक्ति से भरी फिल्में बनाने के लिए याद किया जाएगा।
आगे लिखा कि ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर, ‘उपकार’, ‘पूरब’ और ‘पश्चिम’ जैसी फिल्मों में उनके अविस्मरणीय अभिनय ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ियों तक लोगों का प्रिय बनाया है। उनकी सिनेमाई विरासत उनके कामों के माध्यम से जीवित रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”


इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

B Town Hot Gossipes Including Sapna Chaudhari Birthday Celebration – Amar Ujala Hindi News Live

वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम/ नई दिल्ली Updated Wed, 26 Sep 2018 07:43 PM IST

b town hot gossipes including sapna chaudhari birthday celebration

सपना चौधरी को किसने दी सरप्राइज पार्टी, देव आनंद किससे नहीं निभा सके आशिकी साथ ही बॉलीवुड की चटपटी खबरों का शो

Source link

कपड़े बदलते वक्त Shalini Pandey की वैनिटी में घुस गया था साउथ डायरेक्टर, यशराज की फिल्मों की हैं हीरोइन

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री शालिनी पांडे को हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज डब्बा कार्टेल में देखा गया था। इससे पहले एक्ट्रेस महाराज और जयशभाई जोरदार जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

डायरेक्टर पर चिल्ला पड़ीं शालिनी 

हाल ही में अभिनेत्री ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे एक बार एक डायरेक्टर ने उनके साथ ऐसी हरकत कर दी थी जिससे वो आगबबूला हो गई थीं और उसपर चिल्ला दिया था। शालिनी ने बताया कि वह इंडस्ट्री में सिर्फ एक फिल्म पुरानी थीं और उनसे हमेशा कहा जाता था कहा जाता था कि सबसे अच्छे बात करें क्योंकि इससे उनके काम के अवसर खत्म हो सकते थे।
यह भी पढ़ें: शबाना आजमी की बहू ‘राजी’ रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड, एक्ट्रेस का हॉट अवतार देख उड़ जाएंगे होश

मुझे शांत रहने की सलाह दी जाती थी – शालिनी

फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में शालिनी ने बताया,”अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैं एक साउथ फिल्म कर रही थी और डायरेक्टर मेरी वैन में घुस गया। उन्होंने खटखटाया नहीं और मैं कपड़े बदल रही थी। उन्होंने बस दरवाजा खोला और अंदर आ गए। तब मुझे सलाह मिलती थी कि मैं शांत रहूं। किसी को नाराज ना करूं। आमतौर पर आपको बहुत मीठा बनने और लोगों को बुरा-भला कहने से मना करते हैं। वे कहते हैं, ‘नहीं तो, तुम्हें फिल्में नहीं मिलेंगी’। मुझे यह सब बताया गया था। जैसे ही वह अंदर आए मैंने बिना कुछ सोचे समझे रिएक्ट किया और चिल्ला पड़ी। मैं पूरी तरह से पागल हो गई। तब मैं 22 साल की थी।”

मुझे चिल्लाना नहीं चाहिए था

शालिनी ने आगे कहा, “जब वह चला गया, तो लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे चिल्लाना नहीं चाहिए था। शिष्टाचार होना चाहिए। लेकिन ऐसा क्यों, सिर्फ इसलिए कि मैं नई हूं। आप बिना खटखटाए अंदर नहीं जा सकते। आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते। मुझे एहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा था जो मैं अपने साथ लेकर आई थी।

डब्बा कार्टेल में निभाया राजी का किरदार



Source link

Shakti Kapoor Shocking Statement On Tanushree And Nana Controversy – Amar Ujala Hindi News Live – तनुश्री-नाना विवाद पर शक्ति कपूर का अजीब बयान समेत बी

वीडियो डेस्क, अमर उजाला टीवी/ नई दिल्ली Updated Wed, 03 Oct 2018 07:04 PM IST

Shakti kapoor shocking statement on tanushree and nana controversy

तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद पर शक्ति कपूर का अजीबोगरीब बयान और इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्मों के बीच है मुकाबला देखिए बॉलीवुड हलचल

Source link

Veera Dheera Sooran की रफ्तार नहीं रोक पाई L2 Empuraan, विक्रम की फिल्म ने पहले दो दिनों में की बंपर कमाई

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Veera Dheera Sooran Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार विक्रम की बहुचर्चित फिल्म वीरा धीरा सूरन ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और पहले दो दिनों में ही इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ (L2: Empuraan) भी विक्रम की ‘वीरा धीरा सूरन’ की रफ्तार को रोक नहीं पाया है।

‘वीरा धीरा सूरन’ को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी लेकिन ‘एल2 एम्पुरान‘ की हलचल ने विक्रम की फिल्म के बज को थोड़ा दबा दिया था। बात सिर्फ इतनी ही नहीं है बल्कि पहले दिन रिलीज के वक्त भी काफी प्रॉब्लम हुई थी। पहले ‘वीरा धारा सूरन’ के फर्स्ट डे का फर्स्ट शो कैंसिल हुआ था, फिर दोपहर में भी फिल्म स्क्रींस पर नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में पहले दिन जितनी कमाई की उम्मीद थी, उतनी हो नहीं पाई।

दो दिन में वीरा धीरा सूरन का कलेक्शन

विक्रम स्टारर ‘वीरा धीरा सूरन‘ ने पहले दिन ‘तंगलान’ से बहुत कम कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन मात्र 3.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि, गौर फरमाने वाली बात यह है कि यह कलेक्शन सिर्फ इवनिंग शोज के हैं। शुक्रवार को ज्यादा कमाई हो सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दूसरे दिन फिल्म ने पूरे दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 6.65 करोड़ रुपये हो गया है।

Photo Credit – Instagram

वीकेंड पर कमाई में आएगी बढ़ोतरी?

‘वीरा धीरा सूरन’ को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से खूब सराहा जा रहा है। भले ही दो दिन में विक्रम स्टारर मूवी ने कुछ खास कलेक्शन न किया हो, लेकिन उम्मीद है कि वीकेंड पर यह अच्छा कारोबार करेगी। दिक्कत की बात सिर्फ एक है कि वीरा धीरा सूरन को 10 अप्रैल से पहले ही दमदार कलेक्शन करना होगा, क्योंकि इस दिन सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) रिलीज होने वाली है। अजीत की फिल्म का क्रेज देख उम्मीद है कि इससे विक्रम की फिल्म को नुकसान पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें- The Diplomat Collection Day 15: तीसरे हफ्ते में आते ही ‘द डिप्लोमैट’ का बदला खेल! 15वें दिन की इतनी कमाई

Source link

रोबोट फिल्म के डायरेक्टर की 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क, साहित्यिक चोरी का लगा है आरोप

फिल्म एंथिरन (रोबोट) के डायरेक्टर की 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति ईडी ने कुर्क कर ली है। ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में मनी लांड्रिंग रोकने के लिए बने कानून पीएमएलए के तहत यह कार्रवाई की गई है। कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63 के उल्लंघन पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई की जाती है।

 पीटीआई, नई दिल्ली। फिल्म एंथिरन (रोबोट) के डायरेक्टर की 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति ईडी ने कुर्क कर ली है। ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में मनी लांड्रिंग रोकने के लिए बने कानून पीएमएलए के तहत यह कार्रवाई की गई है। कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63 के उल्लंघन पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई की जाती है।

शंकर की तीन अचल संपत्तियों को कुर्क

अधिकारियों के अनुसार, फिल्म बनाते समय कॉपीराइट उल्लंघन पर पीएमएलए के तहत देश में संपत्ति कुर्क किए जाने का संभवत: यह मामला है। ईडी ने बयान में कहा कि पीएमएलए के तहत फिल्म निदेशक एस. शंकर की तीन अचल संपत्तियों को कुर्क करने का प्रोविजनल आदेश 17 फरवरी को जारी किया गया था। इन संपत्तियों का कुल मूल्य 10.11 करोड़ रुपये है।

जिगुबा नामक कहानी के लेखक ने कराई थी शिकायत दर्ज

चेन्नई के एग्मोर की एक अदालत में शंकर के खिलाफ जिगुबा नामक कहानी के लेखक आरूर तमिलनाडन ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसी के आधार पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

रोबोट की कहानी नकल करने का आरोप

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शंकर द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म एंथिरन (रोबोट) की कहानी जिगुबा से नकल की गई थी। उन्होंने शंकर पर कापीराइट अधिनियम, 1957 और भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की कुछ धाराओं के उल्लंघन का आरोप लगाया।
एंथिरन 2010 में रिलीज हुई थी। इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में 290 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।

ईडी ने कहा कि जांच में पता चला कि शंकर को स्टोरी, पटकथा, संवाद और निर्देशन सहित एंथिरन में उनके योगदान के लिए 11.5 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला। भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआइआइ) की रिपोर्ट में भी जिगुबा और फिल्म एंथिरन की कहानी के बीच आश्चर्यजनक समानताएं मिलीं।

शंकर ने कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63 का उल्लंघन किया- ईडी

ईडी ने कहा, पर्याप्त साक्ष्य और उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर पता चला कि शंकर ने कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63 का उल्लंघन किया है। यह उल्लंघन अब पीएमएलए के तहत अनुसूचित अपराध के रूप में वर्गीकृत है। इसका मतलब यह है कि कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63 का उल्लंघन पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई होती है।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

Chhaava Box Office Day 41: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है ‘छावा’, Sikandar के आने से पहले हुई चांदी

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म छावा सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे करने से बस कुछ ही दूर है लेकिन विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की मूवी का क्रेज लोगों में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिलीज के 40 दिन तक करोड़ों में कमाई करने वाली छावा ने सिकंदर के थिएटर में आने से तीन दिन पहले एक और रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दर्शकों में भले ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ देखने की बेकरारी कितनी भी हो, लेकिन इस बीच विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की बीते महीने रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ (Chhaava Collection) का क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। 14 फरवरी 2025 में रिलीज हुई लक्ष्मण उतेकर और दिनेश विजन की ऐतिहासिक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 41 दिन बुधवार को पूरे हो चुके हैं। हालांकि, विक्की कौशल की ये फिल्म सिंहासन छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। 

छावा एक महीना बीत जाने के बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है। मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने वाली छावा ने बुधवार को कितना बिजनेस किया और ‘सिकंदर’ के खुमार के बीच अब विक्की कौशल की फिल्म कौन सा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल: 

बुधवार को छावा के खाते में आए इतने करोड़ रुपए

छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानी बताती छावा के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने हिंदी के अलावा साउथ ऑडियंस के लिए तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया। खास बात ये है कि वहां पर भी फिल्म का रिस्पांस काफी अच्छा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत करने वाली छावा पर 41वें दिन भी खूब नोट बरसे। 

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 40: छावा ने बदल दिया बॉक्स ऑफिस का गणित, निशाने पर आई सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
मंगलवार को 1.40 करोड़ के आसपास की हिंदी भाषा और 10 लाख की तेलुगु में कमाई करने वाली मूवी ने बुधवार को सिंगल डे पर भी शानदार प्रदर्शन किया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 41वें दिन सिंगल डे पर मूवी ने हिंदी में 1.29 और तेलुगु भाषा में 10 लाख का ही बिजनेस किया है। हिंदी में छावा का टोटल कलेक्शन 571.94 करोड़ कमा लिए हैं, जबकि तेलुगु में फिल्म की कमाई 15.7 करोड़ तक हुई है। 
chhaava box office day 41

Photo Credit- Instagram 

सिकंदर के आने से पहले कौन सा रिकॉर्ड बनाएगी ‘छावा’? 

सब जानते हैं कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उसके बाद विक्की कौशल की छावा के खाते में हर दिन कितने करोड़ आएंगे ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले ही छावा एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुट गई है। छावा जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब वाली फिल्म बन जाएगी।
chhaava box office day 41\

Photo Credit- Instagram

हिंदी और तेलुगु दोनों ही भाषाओं को मिलाकर छावा का कलेक्शन इंडिया में फिलहाल 587.64 करोड़ तक पहुंचा है। अब इस फिल्म को 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 13 करोड़ चाहिए।41वें दिन भी जिस तरह से फिल्म का क्रेज है, उसे देखते हुए ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि कछुए की चाल चलकर ही सही, छावा एक और रिकॉर्ड बना ही लेगी। वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई  789.65करोड़ तक पहुंच गई है। 
यह भी पढ़ें: Chhaava Collection Day 37: अभी जारी है ‘छावा’ का तांडव! बॉक्स ऑफिस पर लगाई ऊंची छलांग; पुष्पा 2 पड़ गई पस्त

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link