أرشيف الوسم: Business News in Hindi

Us Revises Tariff On India Downwards From 27 Pc To 26 Pc – Amar Ujala Hindi News Live

पहले 26%, फिर 27% और अब फिर 26%। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क को 27 प्रतिशत से घटाकर फिर 26 प्रतिशत कर दिया है। व्हाइट हाउस के एक दस्तावेज में इसकी पुष्टि की गई। ये शुल्क 9 अप्रैल से लागू होंगे।

Trending Videos

ट्रंप की तख्ती और आधिकारिक दस्तावेज में दिखा टैरिफ की दरों में अंतर

बुधवार को विभिन्न देशों के विरुद्ध पारस्परिक टैरिफ का एलान करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक चार्ट दिखाया था, जिसके अनुसार में भारत पर 26% टैरिफ लगाने का जिक्र था। यही चार्ट दिखाकर ट्रंप ने एलान किया था कि भारत, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे देशों को अब क्या टैरिफ देना होगा। चार्ट को दिखाकर ट्रंप ने बताया था कि भारत अमेरिका से आयात पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाता है, लेकिन अमेरिका भारत पर रियायत दर 26% की दर से टैरिफ लगाएगा।

ये भी पढ़ें: PMI Services: मांग में नरमी के कारण मार्च में सेवा क्षेत्र का विस्तार धीमा पड़ा, पीएमआई के आंकड़े जारी

 

हालांकि, ट्रंप प्रशसन की ओर से जो आधिकारिक दस्तावेज जारी किए थे उसमें भारत पर 27% टैरिफ लगाने की बात कही गई थी। हालांकि ताजा अपडेट के अनुसार टैरिफ की दर को घटाकर 26 प्रतिशत कर दिया गया है। जानकारों के अनुसार टैरिफ में एक प्रतिशत के अंतर से कारोबार पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ेगा।

भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 18 फीसदी

2021-22 से 2023-24 तक अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा। भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी करीब 18 फीसदी, आयात में 6.22 फीसदी और द्विपक्षीय व्यापार में 10.73 फीसदी है।

2023-24 में अमेरिका के साथ भारत आयात और निर्यात के बीच का अंतर 35.32 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। यह आंकड़ा 2022-23 में 27.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर, 2021-22 में 32.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर, 2020-21 में 22.73 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 2019-20 में 17.26 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

भारत अमेरिका को सबसे अधिक किन चीजों का करता है निर्यात

भारत की ओर से 2024 में अमेरिका को किए गए मुख्य निर्यात में औषधि निर्माण (8.1 बिलियन अमरीकी डॉलर), दूरसंचार उपकरण (6.5 बिलियन अमरीकी डॉलर), कीमती और अर्ध-कीमती पत्थर (5.3 बिलियन अमरीकी डॉलर), पेट्रोलियम उत्पाद (4.1 बिलियन अमरीकी डॉलर), सोना और अन्य कीमती धातु के आभूषण (3.2 बिलियन अमरीकी डॉलर), सहायक उपकरण सहित तैयार सूती वस्त्र (2.8 बिलियन अमरीकी डॉलर), और लोहा और इस्पात के उत्पाद (2.7 बिलियन अमरीकी डॉलर) शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें: US Tariffs Impact: भारत का कौन सा क्षेत्र ट्रंप के 27% टैरिफ से सबसे अधिक प्रभावित होगा, किस सेक्टर को राहत?

Source link

Share Market Update Today Gift Nifty 50 Flat Start Stock Market Sensex Latest News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ के एलान से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 256.82 अंक बढ़कर 76,281.33 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 84.9 अंक चढ़कर 23,250.60 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 85.73 डॉलर पर आ गया।

Trending Videos

ऐसी रही बाजार की चाल

एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी की वजह से शेयर बाजार में तेजी देखी गई। खरीदारी के कारण ही पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांकों में उछाल आया। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 256.82 अंक बढ़कर 76,281.33 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 84.9 अंक चढ़कर 23,250.60 अंक पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- ट्रंप लागू करेंगे जवाबी टैरिफ: भारत के किन उद्योगों पर पड़ेगा असर और कौन से देश निशाने पर, क्या तैयारियां?

किसे फायदा-किसे नुकसान?

सेंसेक्स श्रेणी में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, जोमैटो और अदाणी पोर्ट्स फायदे में रहे। नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स पिछड़ गए।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल 

एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार मंगलवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 5,901.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,322.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

संबंधित वीडियो

Source link

Share Market Update: अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं के बीच शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 1100 अंक गिरा, निफ्टी भी बेदम

Share Market Update: अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं के बीच शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 1100 अंक गिरा, निफ्टी भी बेदम

Source link

Patanjali: देश की अर्थव्यवस्था में पतंजलि ने छोड़ी है अलग छाप, शहरों से लेकर गांवों तक स्वदेशी उत्पादों का जोर

Patanjali: देश की अर्थव्यवस्था में पतंजलि ने छोड़ी है अलग छाप, शहरों से लेकर गांवों तक स्वदेशी उत्पादों का जोर

Source link