{“_id”:”67ee109eb31fae0a380754e4″,”slug”:”chaitra-navratri-2025-tips-to-dress-up-your-daughter-for-kanya-pujan-2025-04-03″,”type”:”photo-gallery”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chaitra Navratri 2025: नवमी के दिन अपनी बिटिया रानी को ऐसे करें तैयार, रूप दिखेगा माता रानी सा”,”category”:{“title”:”Fashion”,”title_hn”:”फैशन”,”slug”:”fashion”}}
अगर आप अपनी बिटिया को नवमी के दिन माता रानी के रूप में तैयार करना चाहती हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें।
यदि आपके घर में भी कोई छोटी कन्या है तो उसे भी अष्टमी-नवमी पूजा के लिए खासतौर पर तैयार करें। बिटिया रानी को तैयार करने के लिए कुछ टिप्स हम आपको देने जा रहे हैं, ताकि आपकी बिटिया का स्वरूप एकदम देवी माता सा लगे।

2 of 7
पहनाएं लहंगा
– फोटो : instagram
पहनाएं लहंगा
यदि आपकी नन्ही बिटिया रानी के पास लहंगा है तो उसे कन्या पूजन के दिन लहंगा ही पहनाएं। हर बच्ची लहंगे में बेहद खूबसूरत लगती है। यदि उसके पास लाल, पीला या हरा लहंगा है तब तो इससे बेहतर विकल्प कुछ हो ही नहीं सकता।

3 of 7
स्कर्ट टॉप भी पहना सकती हैं
– फोटो : instagram
अक्सर छोटी बच्चियों के पास लहंगा नहीं होता है, ऐसे में आप अपनी बिटिया रानी को स्कर्ट टॉप भी पहना सकती हैं। लॉन्ग स्क्रट के साथ क्रॉप टॉप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी।

4 of 7
सूट भी है बेहतर विकल्प
– फोटो : instagram
अगर लहंगा या स्कर्ट टॉप भी नहीं है तो एक खूबसूरत अनारकली सूट या शरारा भी अच्छा विकल्प है, जो उन्हें माता रानी जैसा लुक देगा। बस ध्यान रखें कि नवमी के दिन यदि आप उन्हें एथनिक वियर पहनाएंगी, तो उनका लुक सबसे प्यारा और हमेशा से अलग दिखेगा।

5 of 7
हाथों में पहनाएं चूड़ियां
– फोटो : instagram
अपनी बिटिया के लुक को खूबसूरत बनाने के लिए उसको हाथों में चूड़ियां अवश्य पहनाएं। यदि बेटी ज्यादा छोटी है तो उसे वेलवेट या फिर प्लास्टिक वाली चूड़ियां पहनाएं, क्योंकि कांच की चूड़ियों पर टूटने का खतरा रहता है।



