أرشيف الوسم: Entertainment news

Sikandar Review: नया डायरेक्टर, तकदीर पुरानी! क्या है Salman Khan की ‘सिकंदर’ की कहानी?

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिकंदर, सिकंदर और सिकंदर… पिछले एक साल से सलमान खान (Salman Khan) स्टारर इस बहुचर्चित फिल्म की चर्चा हो रही है। आज 30 मार्च को ईद के खास मौके पर भाईजान की ये मास मसाला मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस के बीच सलमान की सिकंदर (Sikandar) को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। 

थिएटर्स के बाहर दर्शकों की लंबी-लंबी कतारे और सोशल मीडिया पर अलग माहौल नजर आ रहा है। लेकिन क्या सिकंदर ऑडियंस की उम्मीदों पर वाकई खरी उतरती है या इसमें कुछ गोलमाल है। आइए जागरण के मंच पर सिकंदर (Sikandar Review) का पहला और सटीक रिव्यू पढ़ते हैं।

क्या है सिकंदर की कहानी?

सिकंदर की कहानी एक हवाई जहाज से शुरू होता ही है। जिसमें सिकंदर राजकोट (सलमान खान) और फिल्म के विलेन नेता प्रधान (सत्यराज) का बेटा अर्जुन (प्रतीक बब्बर) सवार होता है। अर्जुन प्लेन में महिला के साथ छेड़खानी करता है, सबक सिखाने के लिए सिकंदर अर्जुन की पिटाई कर देता है। अब मिनिस्टर का बेटा इस तरह से पिटे तो उसका चुप बैठना मुश्किल होता है और यहां से फिल्म की कहानी बदले की कहानी बन जाती है। 

इस रंजिश में सिकंदर की पत्नी साईंश्री राजकोट (रश्मिका मंदाना) को मौत के घाट उतारा जाता है। इसके बाद सिकंदर कैसे अपनी पत्नी का बदला लेता है और इसमें 3 लोगों की एंट्री कैसे होती है, जिसपर पूरी फिल्म का क्लाईमैक्स टिका हुआ है। इसका पता लगाने के लिए आपको सिकंदर को देखना पड़ेगा। 

फोटो क्रेडिट- एक्स

कुल मिलाकर कहा जाए तो सिकंदर एक एवरेज फिल्म है, जिसका पहला हाफ आपको थोड़ा सा हल्का लगेगा, लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म की कहानी में कई नए मोड़े आते हैं, जो आपको सरप्राइज करेंगे। 2 घंटे 24 मिनट की इस मूवी में कुछ भी ऐसा नयापन नहीं है, जो आपको बांधे रखने में मजबूर करे।स्‍क्रीनप्‍ले, अभिनय से लेकर एक्‍शन तक हर मोर्चे पर फिल्‍म लड़खड़ाती नजर आती हैं। कुख्‍यात गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई से मिली जान की धमकियों के बीच कड़ी सुरक्षा में सलमान ने इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी की है। उसकी वजह से मनोरम दृश्‍य, मुंबई की सड़कें हो या राजकोट का इलाका वह परदे पर नदारद दिखते हैं।

नए डायरेक्टर के साथ सलमान की किस्मत

नया डायरेक्टर, तकदीर पुरानी सलमान खान के लिए ये कथन एक दम सही साबित होता है। साउथ फिल्मों का निर्देशक होने के नाते ए आर मुरूगादास ने सिकंदर को भी वही टच दिया है। स्क्रीनप्ले आपको कमजोर लग सकता है, लेकिन डायरेक्शन में के मामले में आपको ऐसा नहीं लगेगासलमान के लिए पिछले साल अच्छे नहीं गुजरे हैं, उस लिहाज से क्या सिकंदर उनकी तकदीर बदलेगी ये वक्त ही बताएगा। बता दें कि इससे पहले ए आर मुरूगादास  गजनी, हालीडे : ए सोल्‍जर एज नेवर आफ द ड्यूटी जैसी हिट फिल्‍में दे चुके हैं।

फोटो क्रेडिट- एक्स

सलमान का स्वैग और एक्शन दमदार 

अगर आप सलमान खान के जबरा फैन हैं तो आपको सिकंदर आपको अच्छी लग सकती है। क्योंकि इसमें में भाईजान का फुल स्वैग और धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है, जो आपको थोड़ी देर के लिए एंटरटेन करेगा। हालांकि, इमोशनल सीन्स में कहीं-कहीं सलमान की एक्टिंग पर सवाल या निशान खड़े होंगे।
ये भी पढ़ें- Sikandar Review: एक्सपर्ट इंसान ने दिया सिकंदर का पहला रिव्यू, 2200 रुपये खर्च करने से पहले जान लें इनकी राय 

Source link

Shubhada Pathare Kala Sanskruti School of Dance Annual Day 2024 Marathi news

Mumbai News : शुभदा पाथरे यांच्या कला संस्कृती नृत्य अकादमीचा वार्षिक स्नेहसंमेलन सोहळा रविवार 29 डिसेंबर रोजी पार पडणार आहे. दुपारी 12 ते 3 अशी या सोहळ्याची वेळ आहे. मीरा रोड येथील लता मंगेशकर सभागृहात हा सोहळा पार पडेल. पहिल्या कनकशक्ती पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आलेल्या सुमित्रा राजगुरु या सोहळ्याच्या प्रमुख पाहुण्या असतील. सुमित्रा राजगुरु यावेळी संस्कृती नृत्य अकादमीच्या विद्यार्थ्यांना बहुमोल मार्गदर्शन करणार आहेत.

या सोहळ्यात शुभदा पाथरे आणि त्यांचे विद्यार्थी स्वत: या सोहळ्यात शास्त्रीय नृत्य सादर करतील. त्याचप्रमाणे स्वर ओमानकुट्टन नायर, मृदंगम आर सक्त्यवर्धन आणि वायोलिन ई पी परामस्वरान हे साथ देणार आहेत. यानिमित्ताने प्रेक्षकांना शास्त्रीय नृत्याची पर्वणी अनुभवायला मिळणार आहे.

ही बातमी वाचा : 

Suraj Chavan : सूरजच्या झापुक झुपूक सिनेमाचा मुहूर्त, ‘या’ कलाकारांचीही लागली सिनेमात वर्णी

अधिक पाहा..

Source link

Sikandar Worldwide Collection Day 3: नेगेटिव रिव्यू को सिकंदर ने दिखाया ठेंगा, दुनियाभर में की छप्परफाड़ कमाई

सलमान खान की सिकंदर को कैसे भी रिव्यू मिले हो लेकिन भाईजान के चार्म से ऑडियंस भी नहीं बच पाई है। तीन दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिकंदर जितनी तेजी से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उसे कई गुना तेजी से दुनियाभर में कमा रही है। दो दिन में 100 करोड़ कमा चुकी सिकंदर अब 200 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेगेटिव रिव्यू से भले ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स घबराते हों, लेकिन सलमान खान की फिल्मों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। एक बार उनके फैंस ने ठान लिया तो वह थिएटर तक जाते भी हैं और अपनी जेब ढीली करने से बिल्कुल नहीं कतराते हैं। इस बात का प्रमाण एक बार फिर से उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ की सफलता से मिल गया है। जो इंडिया में तो अच्छा कलेक्शन कर ही रही है, लेकिन इसी के साथ भाईजान का जलवा देखने को मिल रहा है। 

ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई सिकंदर की टक्कर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म L2 एम्पुरान (L2 Empuraan) के साथ हुई। पहले दिन एडवांस बुकिंग की वजह से भले ही एम्पुरान को फायदा हुआ हो, लेकिन अब बीतते टाइम के साथ ‘सिकंदर’ उससे आगे निकल चुकी है। सोमवार के बाद मंगलवार भी ‘सिकंदर’ के लिए फायदेमंद रहा। सिकंदर ने 1 अप्रैल को वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है, उसके आंकड़े सामने आ चुके हैं। बिना देरी किए चलिए फटाफट देख लेते हैं आंकड़ें:

दुनियाभर में बजा दिया ‘सिकंदर’ ने डंका

सिकंदर की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुरुआत 46 करोड़ के साथ हुई थी। स्लो शुरुआत की वजह से ऐसा लगा था कि फिल्म अब धंस जाएगी, लेकिन सोमवार को मूवी ने दुनियाभर में तख्तापलट कर दिया। ईद के मौके पर रश्मिका मंदाना और सलमान खान की फिल्म ने तकरीबन 59 करोड़ के आसपास कमाई की। तीसरे दिन भी सिकंदर का दुनियाभर में फैंस के बीच क्रेज कम नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें: Sikandar vs KGF 2: सिकंदर के आगे नहीं टिकी केजीएफ 2! मंगलवार को कमाई में कर डाला खेल
sikandar worldwide collection day 3 box office

Photo Credit- Instagram 
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के मंगलवार के आंकड़े शेयर कर दिए हैं, जो काफी इम्प्रेसिव हैं। रिलीज के तीसरे दिन मंगलवार को ‘सिकंदर’ ने वर्ल्डवाइड 141.15 करोड़ की कमाई की है। 

सिकंदर वर्ल्डवाइड 3 डेज कलेक्शन: 

सिकंदर वर्ल्डवाइड डे-1  46 करोड़ 
सिकंदर वर्ल्डवाइड डे-2 59 करोड़ 
सिकंदर वर्ल्डवाइड डे-3 36 करोड़
टोटल कलेक्शन 141.15 करोड़

ओवरसीज मार्केट में हर दिन सिकंदर ने कमाए इतने करोड़

अगर सिकंदर के तीसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए, तो इस फिल्म ने दुनियाभर में मंगलवार को 36 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड, मलेशिया, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका जैसे देशों में रिलीज इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में पहले दिन 19.25 करोड़, दूसरे दिन 11.80 करोड़ और तीसरे दिन 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। 

Photo Credit- Instagram 

जिस रफ्तार से सिकंदर दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उसे देखते हुए ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए वीकेंड तक का इंतजार करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें: Sikandar Worldwide Collection Day 2: ये हुई ना बात! शुरू हुआ सिकंदर का असली तांडव, दूसरे ही दिन किया कारनामा

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

Be Happy Review: पिता-पुत्री के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है फिल्म, रेमो से कई मामलों में हो गई चूक

स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। कोरियोग्राफर से निर्देशक बनें रेमो डिसूजा उन फिल्‍ममेकर्स में हैं जिन्‍हें डांस आधारित फिल्‍मों से खासा लगाव रहा है। उनकी पूववर्ती फिल्‍म एबीसीडी : एनी बडी कैन डांस में डांस कंप्‍टीशन था। इसकी सीक्‍वल एबीसीडी 2 में यह क्रम जारी रहा और दर्शकों को उन्होंने खूब झूमाया। फिर स्‍ट्रीट डांसर 3 डी लेकर आए जो दर्शकों को थिरकाने में नाकामयाब रही। अब बी हैप्‍पी के जरिए एक बार फिर रेमो डांस की पृष्‍ठभूमि में पिता पुत्री की भावनात्‍मक कहानी को लाए हैं जिसमें डांस तो है लेकिन पैर थिरकते नहीं हैं। शीर्षक भी कहानी से मेल नहीं खाता है।

क्या है फिल्म की कहानी?

कहानी ऊटी में रहने वाले शिव रस्‍तोगी (अभिषेक बच्‍चन), उनकी बेटी धारा (इनायत वर्मा) की है। बैंक में कार्यरत शिव के साथ उसके ससुर नादर (नासर) भी रहते हैं। आठ साल पहले एक सड़क हादसे में धारा की मां रोहिणी (हरलीन सेठी) का देहांत हो गया था। धारा का सपना देश के सबसे प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो में परफार्म करने का है। स्‍कूल में डांस कंप्‍टीशन में जीतने पर धारा को डांस टीचर मैगी (नोरा फतेही) मुंबई आने को कहती हैं ताकि उसे प्रशिक्षित कर सकें। शुरुआती इनकार के बाद शिव ट्रांसफर लेकर धारा के साथ मुंबई आ जाता है।
बेटी के सपने को पूरा करने में साथ देता है। वह रियलिटी शो के फिनाले में पहुंच भी जाती है। फिर पता चलता है कि उसे बोन कैंसर है। क्‍या फिनाले में परफार्म करने का उसका सपना अधूरा रह जाएगा या शिव इस सपने को हकीकत बनाएगा? कहानी इस संबंध में है।यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने की को-स्टार Nora Fatehi की तारीफ, कहा- ‘इनको सिर्फ गाना मत दो’

पांच साल बाद रेमो की निर्देशन में वापसी

रेमो डिसूजा लिखित और निर्देशित इस कहानी की कमजोर कड़ी यही है कि इसमें कोई नयापन नहीं है। फिल्‍म की कहानी बहुत सपाट तरीके से आगे बढ़ती है। एक पिता का अपने बच्‍चे की जिद को शुरू में इनकार करना फिर उसमें साथ देना में कोई नयापन नहीं है। शिव डांस को हॉबी के तौर पर देखता है करियर के तौर पर नहीं। पर उसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। करीब पांच साल बाद निर्देशन में वापसी करने वाले डेमो डिसूजा खुद बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं। वह कई रियलिटी शो के जज रह चुके हैं, जहां उन्‍होंने कई शानदार परफार्मेंस देखी हैं। यहां पर डांस रियलिटी शो कहानी का अहम हिस्‍सा है तो डांस की कई परफार्मेंस भी कहानी का हिस्‍सा बनते हैं लेकिन वह इतनी शानदार नहीं बनी है कि आपके पांव थिरकने लगे।

निर्देशक से कहां हुई चूक

फिल्‍म में रियलिटी शो के एक्‍ट को शानदार तरीके से प्रस्‍तुत करने में वह चूक गए है। मुंबई आने पर कोई भी धारा से दोस्‍ती क्‍यों नहीं करता? उसकी वजह रेमो ही बेहतर बता पाएंगे। उसी तरह रियलिटी शो में चयन प्रक्रिया में भाग लेने के दौरान ही नर्वस दिखती है फिर सब आसानी से होता दिखता है। धारा की मां का डांस से क्‍या लगाव रहा इस पर भी फिल्‍म बात नहीं करती है। फिल्‍म में नासर ही एकमात्र किरदार है जो तमिल बोलता है। बाकी किरदार सपाट हिंदी में यह भी थोड़ा अटपटा लगता है।

अभिषेक बच्चन की तारीफ तो बनती है

अभिषेक अपनी उम्र से मेल खाते पात्रों को इन दिनों तरजीह दे रहे हैं। बीते दिनों रिलीज फिल्‍म आइ वांट टू टाक में अभिषेक एक बेटी के पिता की भूमिका में दिखे थे। अब बी हैप्‍पी में एक बार फिर पिता की भूमिका में हैं। यहां पर उनके किरदार में कई परतें हैं। एक सख्‍त पिता से लेकर धारा का डांस पार्टनर बनना हो या उसके मनोबल को बनाए रखने को लेकर बैकिंग की भाषा में समझाना अपनी इस भूमिका में वह जंचते हैं। फिल्‍म का आकर्षण इनायत वर्मा हैं।

जबरदस्ती डाले गए कई किरदार

डांस परफॉर्मेंस हो या भावनात्‍मक दृश्‍य वह अपनी भूमिका को शिद्दत से जीती नजर आती हैं। दोनों इससे पहले फिल्‍म लूडो में भी एकसाथ काम कर चुके हैं। मैगी की भूमिका में नोरा फतेही को डांस दिखाने का मौका मिला है लेकिन चेहरे पर भावों की कमी साफ झलकती है। नाना की भूमिका में नासर याद रह जाते हैं। जानी लिवर का किरदार अधकच्‍चा है। वह बेवजह ठूंसा गया लगता है।
फिल्‍म में डायलाग है कि फाइनल में जीत या हार नहीं परफार्मेंस मायने रखती है। तीन डांस आधारित फिल्‍में बना चुके रेमो को इस संवाद की तरह अब डांस आधारित फिल्‍म में कुछ नया परफार्म करने की जरूरत है। यह भी पढ़ें: Nepotism के मुद्दे पर पहली बार बोले Amitabh Bachchan, बेटे अभिषेक बच्चन के लिए लिखे इस पोस्ट से मिली हिम्मत

Source link

6 करोड़ के बजट की फिल्म ने कमाए थे 76 करोड़ रुपए, Aamir Khan ने शराबी बनकर सही थी जिल्लत

हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक रोमांटिक फिल्में बनी हैं। कई फिल्में लोगों को इतनी पसंद आईं कि इनमें से कुछ सिनेमाघरों में महीनों तो कुछ साल भर लगी रहीं हैं। आज हम आपको आमिर खान की फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने शराबी का किरदार निभाया था। इस मूवी में उन्होंने बेइज्जती भी सही थी वहीं कमाई के आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अभिनेता को उनके अनोखे किरदारों के लिए पसंद किया जाता है। आमिर खान की फिल्में कमाई के मामले में भी पीछे नहीं रहती हैं। बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं। दंगल में अभिनेता एक पिता का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

मगर आज हम आपको 1988 में अपनी पहली ही फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से छा जाने वाले आमिर खान के करियर की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जब सिल्वर स्क्रीन पर वो एक शराबी के किरदार में सामने आए थे।

हर दौर में किया फैंस के दिलों पर राज

आमिर खान का जादू बड़े पर्दे पर हर दौर में दिखाई दिया है। बिते कुछ सालों को देखें या 2000 के दशक पर नजर डालें तो उस समय में भी आमिर खान ने कई शानदार फिल्में दी हैं। इन्हीं मे से एक फिल्म ऐसी भी जिसने 6 करोड़ के बजट में बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। जिस फिल्म का हम जिक्र कर रहे हैं उसका नाम है ‘राजा हिंदुस्तानी’। जी हां, फिल्म में आमिर खान करिश्मा कपूर के साथ नजर आए थे। उनका किरदार अपनी पत्नी के लिए शराबी बनने तक को तैयार हो जाता है।

ये भी पढ़ें- ओटीटी की इस ट्रेंडिंग दुनिया में क्या आपको याद है भारत की पहली वेब सीरीज? जानें नाम और स्टारकास्ट

बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों ने किया था हैरान

बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को महज 6 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था। रिलीज के बाद दुनियाभर से मूवी ने 76 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको हैरान कर दिया था। धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनीं ‘राजा हिंदुस्तानी’ आमिर खान और करिश्मा कपूर के करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक मानी जाती है जो 15 नवंबर 1996 को रिलीज हुई थी। ब्लॉकबस्टर फिल्म में सुरेश ओबेरॉय, अर्चना पूरन सिंह, जॉनी लीवर, कुणाल खेमू, फरीदा जलाल और वीरू कृष्णन जैसे कलाकारों ने काम किया था।

राजा हिंदुस्तानी के बारे में…

‘राजा हिंदुस्तानी’ की कहानी की बात करें तो ये एक रोमांटिक फिल्म थी। आमिर खान मूवी में एक टैक्सी ड्राइवर का किरदार निभाते है। वहीं करिश्मा कपूर ने अमीर घराने की बेटे का किरदार निभाया था। दोनों को धीरे-धीरे एक दूसरे से प्यार हो जाता है और यहीं से कहान में ट्विस्ट आता है।करिश्मा की फैमिली इस रिश्ते से खुश नहीं होती है। आमिर का किरदार अपने प्यार को पाने के लिए वो पूरी कोशिश करता है। फिल्म के साथ ही इसके गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे। वहीं ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाने में तो आमिर शराबी के रूप में नजर आए थे और ये गाना आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
ये भी पढ़ें- ‘सोचा नहीं था कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा’, छावा के बाद Jaat में विलेन बनेंगे विनीत कुमार सिंह

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

आज जेल से रिहा होंगे अल्लू अर्जुन, हाईकोर्ट से जमानत के बाद भी कैद में बिताई रात; बाहर फैंस कर रहे इंतजार

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी पूरी रात जेल में ही बिताई वहीं अभिनेता आज सुबह रिहा होंगे। अभिनेता अल्लू अर्जुन की रिहाई पर टास्क फोर्स ADCP श्रीनिवास राव ने कहा कि उन्हें (अल्लू अर्जुन) सुबह रिहा कर दिया जाएगा। मुझे कारण नहीं पता। उन्हें सुबह रिहा कर दिया जाएगा। तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें पहले ही दिन अंतरिम जमानत दे दी थी।

आईएएनएस, हैदराबाद। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी पूरी रात जेल में ही बिताई, वहीं अभिनेता आज सुबह रिहा होंगे। अभिनेता अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंच चुके हैं।

पुलिस को जवाब देना होगा- अल्लू अर्जुन के वकील

अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय से आदेश की प्रति मिली लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने आरोपी (अल्लू अर्जुन) को रिहा नहीं किया। उन्हें जवाब देना होगा। यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। इससे पहले अभिनेता अल्लू अर्जुन की रिहाई पर टास्क फोर्स ADCP श्रीनिवास राव ने कहा था कि उन्हें (अल्लू अर्जुन) सुबह रिहा कर दिया जाएगा। मुझे कारण नहीं पता। उन्हें सुबह रिहा कर दिया जाएगा।

अल्लू अर्जुन ने शुक्रवार की रात जेल में ही बिताई

हैदराबाद में अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने में देरी के कारण अल्लू अर्जुन ने शुक्रवार की रात जेल में ही बिताई।हालांकि तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें पहले ही दिन अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन कुछ प्रक्रिया में देरी और अधीक्षक के उस दिन छुट्टी पर चले जाने के कारण उनकी रिहाई नहीं हो पाई। 

जेल के बाहर फैंस कर रहे इंतजार

बड़ी संख्या में अभिनेता के प्रशंसक जेल के बाहर उनकी रिहाई का इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन के वकीलों ने उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार जेल अधिकारियों को जमा करने के लिए 50,000 रुपये के दो निजी बांड तैयार किए थे।

घर से पुलिस ने अल्लू अर्जुन को किया था गिरफ्तार

विगत 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत और उसके बच्चे के घायल होने के मामले में टालीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 118(1) के तहत केस दर्ज किया और इसी मामले में उन्हें शुक्रवार को उनके जुबली हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उन्हें चिकडपल्ली पुलिस स्टेशन ले गई। कुछ ही देर में उन्हें नामपल्ली मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और उन्हें 14 दिनों की यानी 27 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया। फिर गांधी अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप हुआ।अल्लू अर्जुन से डीएसपी आकाश यादव ने दो घंटे पूछताछ की। लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट में भी अभिनेता की ओर से पूर्व में दाखिल याचिका में सुनवाई के दौरान उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई। इस पूरे प्रकरण में पुलिस और थियेटर वालों के बीच बहस जारी रही कि सुरक्षा मांगने के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं दिया गया था।

अल्लू की गलती नहीं- मृतक महिला के पति भास्कर

प्रीमियर शो की भगदड़ में मरने वाली महिला के पति भास्कर का कहना है कि वह अपना केस वापस लेने को तैयार है। थिएटर में आने को लेकर अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है। हादसे में घायल हुए उनके आठ साल के बेटे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अल्लू ने पहले ही 35 वर्षीय मृतका रेवती के परिवार को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस बीच, मेगास्टार चिरंजीवी शाम को भतीजे अल्लू के घर पहुंचे। अभिनेता वरुण धवन, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अल्लू का समर्थन किया है।

गिरफ्तारी पर राजनीति

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की निंदा करते हुए कहा कि महिला की मौत के आरोप से बचने को तेलंगाना सरकार पब्लिसिटी स्टंट में लगी है। केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता बंदी संजय कुमार और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने कहा कि हाईप्रोफाइल इवेंट में सुरक्षा नहीं दे पाना कांग्रेस सरकार की गलती है। उन्होंने अल्लू से आम अपराधी जैसा बर्ताव करने की निंदा की। वाइसीआरसीपी नेता लक्ष्मी पार्वती ने इस गिरफ्तारी के पीछे आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु का हाथ बताया है।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



Source link

L2 Empuraan Box Office Day 5: मंडे टेस्ट में एल2- एम्पुरान ने मारी बाजी, 5वें दिन बदल डाला कमाई का समीकरण

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। L2 Empuraan Day 5 Collection: मौजूदा समय में सिनेमाघरों में साउथ सिनेमा की तरफ से मेगा सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की लेटेस्ट मूवी एल2 एम्पुरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर (Sikandar) की रिलीज के बाद भी एल2 एम्पुरान का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 

जिसकी बदौलत रिलीज के 5वें दिन इस मलयालम मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर हैरान करने वाला कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंडे टेस्ट के आधार पर एल2 एम्पुरान की परफॉर्मेंस कैसी रही है।

5वें दिन एल2 एम्पुरान ने कमाए इतने करोड़

मलयालम सिनेमा में बतौर एक्टर मोहनलाल का कद काफी ऊंचा है। फैंस को उनकी फिल्मों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बीते 27 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली उनकी नई फिल्म एल2 एम्पुरान को लेकर सिनेप्रेमियों में काफी क्रेज नजर आ रहा है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, यही कारण है, जो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एल2 एम्पुरान धमाकेदार कारोबार कर रही है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को एक्शन थ्रिलर एल2 एम्पुरान ने 11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो वीक डे की तुलना में काफी असरदार है। माना जा रहा था कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमना खान (Salman Khan) की सिकंदर की रिलीज और ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद एल2 एम्पुरान के लिए शानदार कमाई करना चुनौती होगा। 
लेकिन 5वें दिन ठीकठाक कारोबार कर मोहनलाल की मूवी ने इस चुनौती को बड़े आराम से पार कर लिया है। गौर किया एल2 एम्पुरान के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं को मिलाकर अब तक ये मूवी की कमाई का आंकड़ा 70 करोड़ के पास पहुंच गया है, उम्मीद है कि इस वीक में ये फिल्म 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को छू लेगी।

एल 2 एम्पुरान कलेक्शन ग्राफ

     दिन    कलेक्शन
   पहला दिन   21 करोड़
   दूसरा दिन   11.1 करोड़
   तीसरा दिन   13.25 करोड़
   चौथा दिन   13.65 करोड़
   पांचवां दिन    11 करोड़
     टोटल    70 करोड़

मालूम हो कि एल2 एम्पुरान में मोहनलाल के अलावा सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अहम भूमिका को अदा किया है। 
ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Collection Day 4: सिकंदर को मिली की एल2-एम्पुरान से टक्कर, संडे को कर डाली धुंआधार कमाई

Source link

My Melbourne Review: चार अनूठी कहानियों में दिखी पहचान और संघर्ष की झलक, थिएटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू

माय मेलबर्न (My Melbourne) फिल्म चार कहानियों के जरिए पहचान और संघर्ष की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है। ओनिर इम्तियाज अली रीमा दास और कबीर खान के निर्देशन में बनी यह एंथोलॉजी फिल्म दर्शकों को गहराई से जोड़ती है। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म रिश्तों चुनौतियों और आत्म-खोज की कहानी को संवेदनशीलता और दमदार अभिनय के साथ पेश करती है।

प्रियंका सिंह, मुंबई। एंथोलाजी फिल्मों की खासियत यह होती है कि एक ही फिल्म में चार अलग कहानियां देखने को मिल जाती हैं, हालांकि थीम एक ही होती है। माय मेलबर्न फिल्म भी चार कहानियों नंदिनी, एमा, जूल्स और सितारा से मिलकर बनी है, जिसका निर्देशक चार अलग निर्देशकों ने किया है। थीम है अपनी पहचान को ढूंढने और उसे अपनाने की कवायद।

फिल्म की कहानी

फिल्म शुरू होती है ओनिर निर्देशित कहानी नंदिनी के साथ। मिहिर (मौली गांगुली) अपनी पत्नी की अस्थियां लेकर मेलबर्न पहुंचता है। उसका समलैंगिक बेटा इंद्रनील (रीमा दास) अपने पार्टनर के साथ रहता है। मिहिर ने इस कारण इंद्रनील को उसकी मां से मिलने नहीं दिया था। लेकिन अब पिता-पुत्र को साथ अस्थियों का विसर्जन करना है। दूसरी कहानी जूल्स इम्तियाज अली की है। जूल्स (कैट स्टेवर्ट) बेघर है। शादी करके मेलबर्न आई साक्षी (आरुषि शर्मा) पति की उपेक्षा का शिकार है। वह एक रेस्त्रां में काम करती है। दो विपरित जीवन जी रही जूल्स और साक्षी की जिंदगी एक-दूसरे से जुड़ती है।
सामाजिक अपेक्षाओं, व्यक्तिगत चुनौतियों के साथ साक्षी, जूल्स को देखकर अपनी आजादी के लिए खड़े होना सीखती है। तीसरी कहानी रीम दास निर्देशित एमा (रियाना स्काय लासन) की है, जो डांसर बनना चाहती है, लेकिन उसे जो सिंड्रोम है, जिससे उसकी सुनने की क्षमता धीरे कम हो रही है। अपने भविष्य को लेकर चिंतित एमा की मुलाकात एक सफल बधिर डांसर से होती है, जिसने इस कमजोरी को अपनी ताकत बनाकर अपने सपनों को पूरा किया है। चौथी कहानी कबीर खान निर्देशक सितारा है। अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद सितारा अपनी मां और बहन के साथ मेलबर्न आ गई है। सितारा अफगानिस्तान में अपने स्कूल की क्रिकेट टीम में हुआ करती थी। मेलबर्न के स्कूल में भी उसे क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिलता है। अफगान रिफ्यूजी होने के कारण सितारा की मां नहीं चाहती कि सितारा बहुत ज्यादा लोगों की नजरों में आए। हालांकि सितारा क्रिकेट के जरिए एक नए देश में अपने लिए अपनापन तलाश लेती है।

Photo Credit- IMDB

ये भी पढ़ें- The Diplomat Review: सच्‍ची घटना पर बनी प्रेरक कहानी, मजेदार संवादों के साथ बताई पड़ोसी मुल्क की हकीकत

कैसी है फिल्म?

फिल्म की शुरुआत में ही बता दिया गया है हर कहानी वास्तविक घटना से प्रेरित है। खास बात यह है कि हर कहानी लगभग आधे घंटे की है, जिसमें लेखक और निर्देशक अपनी बात बिना किसी शोर-शराबे के कह जाते हैं। फिल्म में हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, दारी (अफगानिस्तान की दो आधिकारिक भाषाओं में से एक), साइन (सांकेतिक) भाषाओं का प्रयोग है। हालांकि फिल्म में अंग्रेजी में सब टाइटल है, लेकिन जिसे अंग्रेजी समझने में दिक्कत होगी, उसे फिल्म का बड़ा हिस्सा समझ नहीं आएगा।
कमर्शियल फिल्मों की तेज-तर्रार संगीत, गानों और एडिटिंग से अलग माय मेलबर्न की कहानी अपनी धीमी गति पर चलती है। अपनी असली पहचान को ढूंढते हुए अनजान देश में खुद के लिए अपनापन तलाशते फिल्म के सभी पात्रों से जुड़ाव महसूस होता है। कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी यह फिल्म सिनेमाघरों में आकर उस सोच को बदलने की दिशा मे एक कदम साबित होती है, जिसमें कहा जाता है कि फेस्टिवल फिल्में सिनेमाघरों के लिए नहीं बनी हैं। चार अलग निर्देशकों के विजन को सिनेमैटोग्राफर ब्रैड फ्रांसिस अपने कैमरे से एक कर देते हैं। कब कहानी एक से दूसरी कहानी की ओर बिना किसी विजुअल अवरोध के बढ़ जाती है, पता ही नहीं चलता है। रीमा दास फिल्म एडिटिंग टीम से भी जुड़ी थीं, इसलिए वह भी अलग कहानियों के बीच एकरूपता बनाए रखने में कामयाब होती हैं।

एक्टिंग और डायरेक्शन

सितारा अमीरी ने अपने पात्र को खुद निभाया है। उनकी कहानी दिल को छूती है। कहीं से अहसास नहीं होता है कि वह पहली बार कैमरा का सामना कर रही हैं। जब कैच पकड़ते वक्त सितारा का हिजाब सिर से उतर जाता है, उस दौरान आस्ट्रेलियाई विद्यार्थियों का घेरा बनाकर उन्हें संभालना, आंखें नम करता है। आरुषि शर्मा, साक्षी के रोल में उन तमाम लड़कियों के लिए उदाहरण बनती हैं, जो दूसरे देश में अपने पति के साथ घुट रही हैं और आवाज नहीं उठा पाती हैं। रियाना स्काय लासन, कैट स्टेवर्ट का अभिनय दमदार है। अर्क दास, माली गांगुली कम शब्दों में भी अपनी मौजूदगी का अहसास कराते हैं।
ये भी पढ़ें- Be Happy Review: पिता-पुत्री के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है फिल्म, रेमो से कई मामलों में हो गई चूक

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

Allu Arjun: जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, पिता के साथ पिछले गेट से निकले घर; कैद में बिताई पूरी रात

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आखिरकार जेल से रिहा हो गए। उन्होंने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी शुक्रवार की पूरी रात जेल में ही बिताई। अधिकारियों ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को लेकर जानकारी दी कि वह अपने पिता अल्लू अरविंद और ससुर कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी के साथ जेल परिसर के पिछले गेट से बाहर चले गए जो उन्हें लेने आए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, हैदराबाद। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आखिरकार जेल से रिहा हो गए। अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता अपने पिता अल्लू अरविंद और ससुर कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी के साथ जेल परिसर से पिछले गेट से बाहर चले गए, जो उन्हें लेने आए थे। उन्होंने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी शुक्रवार की पूरी रात जेल में ही बिताई।

तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें पहले ही दिन अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन कुछ प्रक्रिया में देरी और अन्य वजहों से उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी। हैदराबाद में अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस को जवाब देना होगा- अल्लू अर्जुन के वकील

अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय से आदेश की प्रति मिली लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने आरोपी (अल्लू अर्जुन) को रिहा नहीं किया। उन्हें जवाब देना होगा। यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहान अल्लू अर्जुन को रिहा कर दिया गया है।

फैंस की भारी भीड़

बड़ी संख्या में अभिनेता के प्रशंसक जेल के बाहर उनकी रिहाई का इंतजार करते रहे। अभिनेता अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी और फिल्म निर्माता और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे। विगत 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत और उसके बच्चे के घायल होने के मामले में टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 118(1) के तहत केस दर्ज किया और इसी मामले में उन्हें शुक्रवार को उनके जुबली हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया था।

अल्लू अर्जुन से डीएसपी आकाश यादव ने दो घंटे पूछताछ की

पुलिस उन्हें चिकडपल्ली पुलिस स्टेशन ले गई। कुछ ही देर में उन्हें नामपल्ली मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और उन्हें 14 दिनों की यानी 27 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया। फिर गांधी अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप हुआ।

अल्लू अर्जुन से डीएसपी आकाश यादव ने दो घंटे पूछताछ की। लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट में भी अभिनेता की ओर से पूर्व में दाखिल याचिका में सुनवाई के दौरान उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई। इस पूरे प्रकरण में पुलिस और थियेटर वालों के बीच बहस जारी रही कि सुरक्षा मांगने के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं दिया गया था।

अल्लू की गलती नहीं- मृतक महिला के पति भास्कर

प्रीमियर शो की भगदड़ में मरने वाली महिला के पति भास्कर का कहना है कि वह अपना केस वापस लेने को तैयार है। थिएटर में आने को लेकर अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है। हादसे में घायल हुए उनके आठ साल के बेटे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अल्लू ने पहले ही 35 वर्षीय मृतका रेवती के परिवार को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस बीच, मेगास्टार चिरंजीवी शाम को भतीजे अल्लू के घर पहुंचे। अभिनेता वरुण धवन, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अल्लू का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection Day 9: एक हफ्ते बाद भी हरगिज नहीं झुका ‘पुष्पाराज’, 9वें दिन सरपट दौड़ा कलेक्शन

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



Source link

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा ट्विस्ट, संजय को मिलेगा सबूत.

नई दिल्ली : टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने लोगों को लगातार चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है.

बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अभीर, चारू के साथ ट्रिप पर जाने का फैसला करता है. हालांकि, कियारा को लगता है कि अभीर ये सब उसी के लिए कर रहा है, जिससे उसकी उम्मीदें और बढ़ जाती हैं. दूसरी ओर, संजय को रूही और अभिरा पर शक होने लगता है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. आने वाले एपिसोड में जबरदस्त मोड़ देखने को मिलेगा, जो लोगों को चौंका देगा.

अरमान और अभिरा का नया रूप, रूही की चालाकी

शो में आगे दिखाया जाएगा कि रूही और रोहित की पूजा मंदिर में होने वाली है, लेकिन रोहित किसी भी तरह से इस पूजा को टालने की कोशिश करेगा. इस बीच, अरमान और अभिरा बंजारा वेश में इस पूजा में शामिल होंगे. हालांकि, पूजा के दौरान दोनों को देखकर संजय को शक हो जाएगा.

रूही चालाकी से कलावा अभिरा को दे देगी, और धीरे-धीरे पूरी पूजा की रस्में अरमान और अभिरा ही निभाएंगे. ये बड़ा ट्विस्ट संजय के शक को और भी गहरा कर देगा.

अभीर और चारू का सच कियारा के सामने आएगा!

एक बड़ा मोड़ तब आएगा जब कियारा, चारू से पहले होटल रूम में पहुंच जाएगी. इसी दौरान, अभीर उसे चारू समझकर ‘आई लव यू’ कह देगा. कियारा ये सुनकर इतनी खुश हो जाएगी कि उसे गले लगा लेगी. लेकिन तभी चारू भी कमरे में आ जाएगी और ये सब देखकर चौंक जाएगी.

जैसे ही चारू गेट खोलेगी, सामने कियारा और अभीर को देख वो हैरान रह जाएगी. ये सीन कियारा, अभीर और चारू के रिश्ते में नई हलचल लाने वाला है.

संजय के हाथ लगेगा बड़ा सबूत

ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होंगे. शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा, रूही और रोहित से बात कर रहे होंगे, तभी वहां संजय पहुंच जाएगा. वो चारों को साथ देखकर और भी ज्यादा शक करने लगेगा.

सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब संजय के हाथ वो फाइल लग जाएगी, जिसमें सरोगेसी का कॉन्ट्रैक्ट होगा. अब संजय ये तय करेगा कि रूही, अरमान और अभिरा का सच मासा और बाकी परिवार के सामने लाकर रहेगा.

क्या संजय अपने इरादे में सफल होगा? क्या अरमान और अभिरा का सच सबके सामने आ जाएगा? जानने के लिए देखिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का आने वाला धमाकेदार एपिसोड!

Source link