أرشيف الوسم: India vs Australia

AUS Vs IND Match Schedule: भारत कब करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा? वनडे-टी20I सीरीज का पूरा शेड्यूल आया सामने

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सत्र के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का एलान किया। दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल सीरीज और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20I के कब से मैच खेले जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AUS Vs IND Full Schedule 2025-26: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सत्र के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का एलान किया। दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल सीरीज और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित ऐशेज टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे। आइए जानते हैं भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाली वनडे और टी20I सीरीज का शेड्यूल।

AUS Vs IND Schedule: भारत कब करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 के लिए अपने घरेलू इंटरनेशनल शेड्यूल का एलान किया। इसके तहत भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा इसका पता चला। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आठ मैच खेले जाएंगे, जो आठ अलग-अलग स्थानों पर होंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वाइट-बॉल सीरीज खेलेगा, जिसमें तीन वनडे और उतने ही टी20 मैच शामिल होंगे। 21 नवंबर से एशेज 2025-26 का आगाज होगा। एशेज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा।

बता दें कि पहली बार ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम 2025-26 के घरेलू सत्र में ऑस्ट्रेलिया के सभी राज्यों और क्षेत्रों में खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 2025-26 का सत्र पहला होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सभी आठ राज्यों और क्षेत्रों में पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे, जिसमें कैनबरा और होबार्ट दोनों भारत के खिलाफ अपनी पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के दौरान मेजबान होंगे।

AUS Vs IND ODI Series Full Schedule: वनडे सीरीज के मैच

  • Aus vs Ind 1st ODI – पर्थ: 19 अक्टूबर
  •  Aus vs Ind 2nd ODI – एडिलेड: 23 अक्टूबर
  • Aus vs Ind 3rd ODI – सिडनी: 25 अक्टूबर

AUS Vs IND T20I सीरीज का शेड्यूल

  • 1st T20I – कैनबरा: 29 अक्टूबर
  • 2nd T20I – मेलबर्न: 31 अक्टूबर
  • 3rd T20I – होबार्ट: 2 नवंबर
  • 4th T20I – गोल्ड कोस्ट: 6 नवंबर
  • 5th T20I – ब्रिसबेन: 8 नवंबर

मेन्स एशेज 2025-26

  • 21-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ स्टेडियम
  • 4-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, गाबा (डे-नाइट)
  • 17-21 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, एडिलेड
  • 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, एमसीजी
  • 4-8 जनवरी, पांचवां टेस्ट, एससीजी

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



Source link

World Cup 2023 Final: भारत की झोली में आता विश्‍व कप!

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 20 साल के बाद वर्ल्‍ड कप फाइनल में भिड़ंत हो रही है। इससे पहले दोनों देशों के बीच 2003 वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबला खेला गया था। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम शानदार फॉर्म में हैं और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 19 Nov 2023 11:08 AM (IST)

तरुण गुप्‍त। विश्व कप में भारत का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। ऐसे में फाइनल पर कोई भी सलाह देना कुछ असहज लग सकता है। टीम की उत्कृष्ट विजय यात्रा में खेलप्रेमी के रूप में हमारी बस इतनी सी शिकायत हो सकती है कि हमारे मुकाबले रोमांचक न होकर एकतरफा रहे।

चाहे जो भी हो, खेल प्रेम के ऊपर हमारे भीतर का देशभक्त ही हावी रहता है। हम भारत के एक और प्रभुत्वशाली वर्चस्व वाले प्रदर्शन की प्रार्थना करते हैं। यह सत्य है कि सभी भारतीय क्रिकेटप्रेमियों में एक विश्लेषक भी छिपा होता है, जो बिन मांगी सलाह देने से हमें नहीं रोक पाता।
ऐसी राय भले ही अक्सर अनावश्यक हो, लेकिन उसमें सदैव भली मंशा का भाव होता है। जहां हमारी टीम लगभग हर पहलू को दुरुस्त करते हुए पूर्णता के करीब पहुंचती दिख रही है, लेकिन हमें सुधार की गुंजाइश सदैव तलाशनी ही चाहिए।

यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें 
ऐसी स्थिति में क्या टीम प्रबंधन को मोहम्मद सिराज के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को उतारने पर विचार करना चाहिए? स्पिन के विरुद्ध आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते आए हैं। अश्विन के साथ हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई बढ़ जाती है जो किसी बड़े लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
उम्मीद है कि अहमदाबाद की पिच धीमी होगी। यह मैदान भी बड़ा है। ऐसे में परिस्थितियां फिरकी गेंदबाजों के अनुकूल दिखती हैं। सिराज भले ही शानदार गेंदबाज हों, लेकिन सेमीफाइनल में उनकी रंगत उड़ी हुई थी। वर्तमान स्थिति में कोई दोराय नहीं कि बुमराह और शमी ही तेज गेंदबाजों के रूप में हमारी पहली पसंद होंगे।
बल्लेबाजी कौशल के लिहाज से हम शार्दुल पर भी विचार कर सकते थे, लेकिन उनकी धीमी रफ्तार गेंदबाजी, बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट पर उन्हें आसान निशाना बनवा सकती है। विजय रथ पर सवार टीम में कोई परिवर्तन विशेषज्ञों को अखर सकता है। भले इस अवधारणा का अपना महत्व हो, लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है कि हम परिस्थितियों के अनुरूप समायोजन करें।क्या यह रक्षात्मक मानसिकता का प्रतीक है? हो सकता है, किंतु कई बार रणनीति में समायानुकूल परिवर्तन लाभकारी होता है। अश्विन एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं, जिनके विरुद्ध बल्लेबाज संघर्ष करते हैं। साथ ही वह आठवें क्रम पर एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उन्हें टीम में लाना एक प्रकार से परिस्थितियों की दृष्टि से किसी इंश्योरेंस कवर जैसा है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में आएगा चौके-छक्‍के का तूफान या गेंदबाजों का होगा हल्‍ला बोल, जानें पिच रिपोर्टसलाह-मशविरों का कोई अभाव नहीं, लेकिन कोई भी अंतिम निर्णय तो कप्तान एवं कोच की अगुआई वाले टीम प्रबंधन को ही लेना है। जब आंकड़े एवं रुझान सही राह दिखाने में असमर्थ होते हैं तब अंतरात्मा की आवाज ही निर्णायक बनती है। परिणाम चाहे जो हो, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारी टीम ने लोगों के दिलो-दिमाग को जीता है।
हम निर्विवाद रूप से दूसरों से श्रेष्ठ रहे हैं और भगवान न करे, पर एक खराब दिन इस तथ्य और तस्वीर को नहीं बदल सकता। ऐसे में मन में यह भाव आना स्वाभाविक है कि काश यह फाइनल बेस्ट आफ थ्री फार्मेट वाला होता। चलिए अथाह प्रार्थना, अनंत शुभकामना और अगाध आशा एवं भरपूर आत्मविश्वास के साथ फाइनल मुकाबले के साक्षी बनते हैं। अंतिम एकादश चाहे जो रहे, लेकिन इस बार विश्व कप भारत आता दिख रहा है।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link