أرشيف الوسم: Latest India News Updates

Parliament Budget Session Live Updates Lok Sabha Passes Waqf Amendment Bill Rajya Sabha News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Parliament Live:प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा का समय बढ़ाने पर किया सवाल, खरगे बोले

12:22 AM, 04-Apr-2025

प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा का समय बढ़ाने पर सवाल खड़े किए

राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा का समय बढ़ाने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए सदन के सभी सदस्यों की आम सहमति ली जानी जरूरी थी।

 

12:04 AM, 04-Apr-2025

भूदान नहीं, अब भू हड़प का सिलसिला चल रहा है : सुधांशु

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने वक्फ मामले में गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, कभी देश में भूदान आंदोलन हुआ करता था, लेकिन आज ‘गांधियों’ के नेतृत्व में भू हड़प का सिलसिला चल पड़ा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर शिया और सुन्नी के लिए अलग-अलग वक्फ बोर्ड क्यों बनाए गए? कुछ लोग मुस्लिम उम्मा का सपना देख रहेथे, लेकिन इस विधेयक के बाद अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। विपक्षी दलों के लोग अल्पसंख्यकों की बात तो करते हैं, लेकिन जब उनके अधिकारों की बात आती है तो उन्हें भी तौलने लगते हैं। जो लोग कह रहे हैं कि कानून को नहीं मानेंगे, अदालत के आदेश को भी नहीं मानेंगे, तो इसका मतलब यह है कि वे अपनी खुदाई में जी रहे हैं। 

11:46 PM, 03-Apr-2025

वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “वक्फ बिल पर बहुत लोगों को शिकायत है। तमाम पार्टियों को शिकायत है और जो लोग जबरदस्ती इसको सपोर्ट कर रहे हैं, जैसे नीतीश कुमार की पार्टी के लोग, तो वो अंदर बहुत नाराजगी है और इसकी वजह से लोग(JD(U) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी) इस्तीफा दे रहे हैं। इसका भारी नुकसान बिहार में लोगों को होने वाला है।

10:01 PM, 03-Apr-2025

एक नई सुबह के नए वक्फ का आगाज- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने पढ़ा शेर

राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पर बोलते हुए भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा – हमारी सरकार ने पहली बार मुस्लिम समाज के अंदर भी ईमानदारी से सबको समान प्रतिनिधि देते हुए एक नई सुबह के नए वक्फ का आगाज किया है। इसके लिए मैं सरकार को बधाई देता हूं। इस दौरान संबित पात्रा ने कहा- कि हमारी सरकार शराफत अली और गरीब मुस्लिम के साथ खड़ी है। हमारी सरकार ने इसे उम्मीद नाम दिया ये उम्मीद ईमानदार मुसलमान के लिए हैं। 

इस दौरान संबित पात्रा ने एक शेर भी पढ़ा….

तेरी तमन्ना है पर हम खार न बोने देंगे।

तुझे हम राह की दीवार न होने देंगे।

तू सबको रौंदकर आगे बढ़ना चाहते हैं,

हम तेरी इतनी रफ्तार न होंने देंगे।

संबित पात्रा ने कहा- हमारी सरकार ने जो संशोधन किए हैं अब ये मजहबी हुकूमत के फरमान से नहीं बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलने वाला है। 

09:50 PM, 03-Apr-2025

‘बिहार में जाति आधारित जणगणना हुई, मुस्लिम समाज का भला होगा’

बिहार से निर्वाचित जदयू सांसद संजय कुमार झा ने भी चर्चा में भाग लिया। जदयू सांसद ने कहा कि बिहार में जाति आधारित जनगणना कराने के बाद सरकार के पास वैज्ञानिक आंकड़े हैं। इसलिए वे पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि इस विधेयक के कानून बनने के बाद पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को बड़ी संख्या में लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा- देश में 14 लॉ ट्रिब्यूनल है, सभी को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती है। बिहार में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा।

09:24 PM, 03-Apr-2025

ये बिल परेशान करने के लिए लाया गया है- खरगे

राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पर बोलते हुए सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, ये बिल परेशान करने के लिए लाया गया है। सरकार की मंशा ठीक नहीं है। लोकसभा में बिल पास हुआ, इनके पक्ष में 288 मत आए और विरोध में 232 मत आए। इसका मतलब है कि इस बिल में खामियां है। वक्फ दान का बिल है और ये कोई पैसे लाने और पैसे जमा करने का बिल नहीं है। इस बिल के जरिए अल्पसंख्यकों के हकूक छीनने की कोशिश की है। मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा- ये (वक्फ की संपत्तियां) मुफ्त में मिल रहा, अदाणी, अंबानी को दिया जाएगा। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान विधेयक को वापस लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि संशोधन विधेयक में कई ऐसे प्रावधान हैं, जो चिंता पैदा करते हैं, लेकिन सरकार आंकड़ों और संख्याबल के आधार पर बिल को पारित कराने पर अड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार को बिल वापस लेना चाहिए, इससे समाज में तनाव और वैमनस्य बढ़ने का डर है।

09:14 PM, 03-Apr-2025

लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

 

09:13 PM, 03-Apr-2025

लोकसभा में वायुयान वस्तुओं में हित संरक्षण 2025 पारित

लोकसभा में वायुयान वस्तुओं में हित संरक्षण 2025 पारित हुआ।

 

 

08:36 PM, 03-Apr-2025

शिवसेना सांसद मिलिंद मुरली देवरा ने वक्फ बिल का समर्थन किया

राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पर बोलते हुए शिवसेना सांसद मिलिंद मुरली देवरा ने कहा- आज फैशन बन गया है, कि सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। मैं कश्मीर से 370 हटने के बाद तीन बाद वहां गया, 370 हटने के बाद सबसे ज्यादा फायदा कश्मीरी मुसलमानों को हुआ है। मेरी सभी मुसलमान भाईयों-बहनों से अपील है कि भ्रम और अफवाह पर ध्यान न दें।

08:30 PM, 03-Apr-2025

टीएमसी और एमडीएमके ने वक्फ बिल का किया विरोध

टीएमसी और एमडीएमके ने वक्फ संशोधन बिल 2025 का विरोध किया।



Source link

Pm Modi Will Inaugurate The Indian Education Conference, Including 10 Big News – Amar Ujala Hindi News Live

PM Modi will inaugurate the Indian Education Conference, including 10 big news

भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, समेत 10 बड़ी खबरें 

 

Source link

Supreme Court To Mahatma Gandhi Relative: Dont Carry Emotions In Sabarmati Ashram Plea Updates – Amar Ujala Hindi News Live

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी की एक याचिका खारिज कर दी। इसमें उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के 2022 के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें राज्य सरकार के अहमदाबाद में साबरमती आश्रम को लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास करने के फैसले को बरकरार रखा गया था। कोर्ट ने कहा कि मामले में भावनाओं को समाहित करने की जरूरत नहीं है।

Trending Videos

याचिका में तुषार गांधी ने दावा किया कि गुजरात सरकार की प्रस्तावित परियोजना सदी पुराने आश्रम की आकृति को 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बदल देगी। इतना ही नहीं, बल्कि इसके लोकाचार को भ्रष्ट कर देगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार की पुनर्निर्मित परियोजना में लगभग 40 समरूप इमारतों को संरक्षित किया जाएगा, जबकि शेष 200 को नष्ट कर दिया जाएगा या उनका पुनर्निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- New Rules April 1st 2025: एटीएम से निकासी पर शुल्क और UPI से लेकर हाइवे पर टोल दरों तक, आज से बदल रहा बहुत कुछ

पीठ ने क्या कहा?

मामले में जस्टिस एमएम सुंदरेश और राजेश बिंदल की पीठ ने कहा कि वह याचिका में हस्तक्षेप करने के लिए इच्छुक नहीं है, क्योंकि याचिका दायर करने में दो साल से अधिक की देरी हुई है। शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से यह आश्वासन दिए जाने के आधार पर कि आश्रम का मुख्य क्षेत्र प्रभावित नहीं होगा, आदेश को चुनौती देने का आधार नहीं हो सकता।

हाईकोर्ट ने 2022 में तुषार गांधी की याचिका का निपटारा कर दिया था

गुजरात हाईकोर्ट ने 2022 में तुषार गांधी की याचिका का निपटारा कर दिया था, जब सरकार ने कहा था कि आश्रम का मुख्य क्षेत्र प्रभावित नहीं होगा। गुजरात सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी ने हाईकोर्ट को बताया था कि पांच एकड़ में फैले मुख्य आश्रम परिसर को पुनर्विकास के दौरान नहीं छुआ जाएगा।

यह भी पढ़ें- Chicken Neck Bypass: हिमंत ने मोहम्मद यूनुस को सुनाई खरीखोटी; ‘चिकन नेक’ को लेकर मोदी सरकार को दिया अहम सुझाव

महात्मा गांधी ने 1917 में अहमदाबाद में की थी स्थापना

तुषार गांधी ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर कर यह निर्देश मांगा था कि पुनर्विकास ‘राष्ट्रीय गांधी स्मारक निधि’ (एनजीएसएन) के तत्वावधान में किया जाए। साबरमती आश्रम की स्थापना महात्मा गांधी ने 1917 में अहमदाबाद में की थी। इसे गांधी आश्रम के नाम से भी जाना जाता है।

संबंधित वीडियो

Source link

Hearing In The Supreme Court On The Petitions Filed Against The Removal Of Article 370, Including 10 Big News – Amar Ujala Hindi News Live

Hearing in the Supreme Court on the petitions filed against the removal of Article 370, including 10 big news


अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई,समेत 10 बड़ी खबरें

Source link

Myanmar Thailand Earthquake Updates Operation Brahma Indian Air Force Aircraft Landed In Yangon Mea – Amar Ujala Hindi News Live

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत

Updated Sun, 30 Mar 2025 12:53 AM IST

Operation Brahma: भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार में राहत और बचाव अभियान चलाया, पांच वायुसेना विमानों से 60 पैरा एंबुलेंस, एनडीआरएफ कर्मी और 60 टन राहत सामग्री भेजी। वहीं, भूकंप से म्यांमार में 1600 से ज्यादा मौतें हुईं। राहत कार्यों के लिए विद्रोही समूह ने संघर्षविराम की घोषणा की। उधर, थाईलैंड में रोबोटिक वाहनों से बचाव अभियान जारी।


Myanmar Thailand earthquake updates Operation Brahma Indian Air Force aircraft landed in Yangon mea

राहत सामग्री लेकर म्यांमार पहुंचे भारतीय वायुसेना के विमान
– फोटो : पीटीआई


loader



विस्तार


भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार में आपदा राहत और बचाव अभियान के विशेष मदद भेजी। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पांच विमान यंगून और नेपीडॉ में उतरे। ये विमान आपदा राहत सामग्री (एचएडीआर), 60 पैरा फील्ड एंबुलेंस और एडीआरएफ कर्मियों को लेकर पहुंचे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने यह जानकारी दी। 

Trending Videos

Source link

News Updates 28th March North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

News Updates 28th March North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hindi

आज की बड़ी खबरें।
– फोटो : अमर उजाला


loader



भारतीय जनता पार्टी के राज्य अध्यक्षों और संगठन के शीर्ष प्रमुख नेता अगले महीने बैठक कर सकते हैं। भाजपा की यह सांगठनिक बैठक तब होने वाली है जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की कवायद भी जारी है। हालांकि अभी आगामी बैठक के एजेंडे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह संगठनात्मक चुनावों से संबंधित होने की संभावना है।

Trending Videos

Source link