
जगरांव के गांव मलक में गुरुवार देर रात जागो समारोह के दौरान एक ज्वेलर को गोली मार दी गई जिससे उसकी माैत हो गई। मृतक की पहचान मुल्लांपुर निवासी परमिंदर सिंह लवली के रूप में हुई है। वह रात को गांव मलक में अपने दोस्त जरनैल सिंह के साले की शादी के जागो समारोह में शामिल होने आया था
घटना के समय डीजे पर नाच-गाना चल रहा था। इसी दौरान किसी ने परमिंदर सिंह पर दो गोलियां चला दीं। डीजे की तेज आवाज के कारण पहले किसी को गोलियों की आवाज सुनाई नहीं दी। जब परमिंदर खून से लथपथ होकर गिरे, तब लोगों को घटना का पता चला।