أرشيف الوسم: ms dhoni

CSK Is MS Dhoni going to say goodbye to IPL Retirement Most talked about Indian personalities in March on X | MS Dhoni: आईपीएल को भी अलविदा कहने वाले हैं धोनी? मार्च में मचा तूफान, संन्यास पर महासंग्राम

MS Dhoni IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. अब तक 12 मैच हो चुके हैं. इस दौरान पांच बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 मैच खेले हैं. उसे अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल के शुरुआती चरण में अगर किसी शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वह चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. वह पिछले दो मैचों में टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है और कुछ लोग उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं.

तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे धोनी?

धोनी पिछले तीन सीजन से लगातार निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं. प्रशंसक और क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि पूर्व भारतीय कप्तान खुद को क्रम में ऊपर उठाते हैं तो सीएसके के प्रदर्शन में सुधार हो सकता है. कई प्रशंसकों ने धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए कहा है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह 5 अप्रैल को चेपॉक में दिल्ली के खिलाफ चेन्नई के आगामी मैच में तीसरे स्थान पर उतर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं अश्विन कुमार? IPL में पहली ही बॉल पर ही किया अजिंक्य रहाणे का शिकार, आंद्रे रसेल के उड़ाए होश

एक्स पर धोनी की सबसे ज्यादा चर्चा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी मार्च में सबसे ज्यादा चर्चित शख्स हैं. वह इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी आगे हैं. धोनी के बाद विराट कोहली दूसरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं.

 

 

पुजारा ने जताई उम्मीद

दिग्गज क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा का भी मानना है कि धोनी को टीम के प्रदर्शन में अधिक योगदान देने के लिए क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्होंने हाल के मैचों में सीएसके के धीमी गति से तेजी लाने पर भी टिप्पणी की. पुजारा ने कहा, ”उन्होंने इसे थोड़ा लंबा छोड़ दिया. जब जडेजा और एमएस बल्लेबाजी कर रहे थे तो वे थोड़ा पहले तेज कर सकते थे. लेकिन इसके दो पहलू हैं. अगर उनमें से कोई आउट हो जाता, तो चीजें अलग होतीं.”

ये भी पढ़ें: MI vs KKR: मुंबई को IPL 2025 में मिली पहली जीत, कोलकाता नाइटराइडर्स पर कहर बनकर टूटे अश्विनी कुमार

क्या वह इस सीजन के बाद संन्यास लेंगे?

धोनी कई वर्षों से संन्यास की अफवाहों के केंद्र में रहे हैं. फरवरी 2025 में उन्होंने कुछ और वर्षों तक खेलना जारी रखने का संकेत दिया, जिसमें कहा गया कि वह खेल का आनंद वैसे ही लेना चाहते हैं जैसे उन्होंने एक बच्चे के रूप में लिया था. धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्हें सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है.



Source link

Ipl 2025: ‘i Don’t Understand Why Dhoni Comes To Field Late?’ Shane Watson Angry After Csk Loss Vs Rcb – Amar Ujala Hindi News Live

IPL 2025: 'I don't understand why Dhoni comes to field late?' Shane Watson angry after CSK loss vs RCB

वॉटसन और धोनी
– फोटो : Instagram/IPL/BCCI

विस्तार


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि एमएस धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी क्यों कर रहे हैं। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। वॉटसन को यह भी लगता है कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी।

Trending Videos

Source link