أرشيف الوسم: Pakistan cricket team

NZ vs PAK: पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले लगा करारा झटका, स्‍टार खिलाड़ी हुआ बाहर

पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले करारा झटका लगा है। पहले वनडे में विश्‍वास से भरी पारी खेलने वाला स्‍टार खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दूसरे वनडे से बाहर हो गया है। पाकिस्‍तान की टीम मौजूदा तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। पाकिस्‍तान के लिए दूसरा वनडे करो या मरो की स्थिति का है।

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले जोरदार झटका लगा है। उसके ओपनर उस्‍मान खान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण हैमिल्‍टन के सेडन पार्क में होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही पाकिस्‍तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देते हुए कहा, ‘उस्‍मान खान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। 29 साल के बल्‍लेबाज को पहले वनडे में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। एमआरआई स्‍कैन ने पुष्टि की है कि लो-ग्रेड टियर के कारण उस्‍मान दूसरे वनडे में उपलब्‍ध नहीं रहेंगे।’

डेब्‍यू में किया प्रभावित

उस्‍मान खान ने नेपियर में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में अपना वनडे डेब्‍यू किया और 33 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने चार चौके और दो छक्‍के जड़े। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि 29 साल के उस्‍मान खान तीसरे वनडे से पहले पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: ‘जूते मारने चाहिए…’, Babar Azam के नंबर-3 पर खेलने से भड़का पूर्व पाकिस्तानी स्टार, ‘क्रिकेट प्रोफेसर्स’ को खूब लताड़ा
पाकिस्‍तान के पास तीसरे ओपनर के रूप में इमाम उल हक हैं, जिन्‍हें प्‍लेइंग 11 में तब मौका मिलेगा, जब बाबर आजम तीसरे क्रम पर खेले। अन्‍य खिलाड़‍ियों में खुशदिल शाह और सूफियान मुकीम को प्‍लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, जो निचलेक्रम में बल्‍लेबाजी कर सकते हैं और गेंद को स्पिन कराते हैं।

पाकिस्‍तान का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्‍क्‍वाड:

इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्‍मद रिजवान (कप्‍तान), अब्‍दुल्‍लाह शफीक, सलमान आघा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इरफान खान, अबरार अहमद, नसीम शाह, मोहम्‍मद वसीम जूनियर, आकिफ जावेद, मोहम्‍मद अली, सूफियान मुकीम, हैरिस रउफ और उस्‍मान खान (चोटिल होने के कारण दूसरे वनडे से बाहर)।
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 5 ओवर 22 रन और 7 विकेट, पहले वनडे में ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

NZ vs PAK: 5 ओवर 22 रन और 7 विकेट, पहले वनडे में ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रन से हराया। एक समय जीत की तरफ बढ़ रही पाकिस्तान टीम 5 ओवर में ही भरभरा कर ढह गई। पाकिस्तान को जीत के लिए 95 रन चाहिए थे और उसके 7 विकेट शेष बचे हुए थे लेकिन बाबर आजम के आउट होते ही पाकिस्तान के बाकी के बल्लेबाज 5.1 ओवर तक ही टिक पाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने शनिवार को मैकलीन पार्क, नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे में सात विकेट मात्र 22 रन पर गंवा दिए और 73 रन से हार गया। 69 गेंद पर 96 रन की जरूरत और क्रीज पर बाबर आजम की मौजूदगी के साथ, पाकिस्तान 346 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने की राह पर था। हालांकि, विकेटों की झड़ी ने उनकी रन गति को ब्रेक लगा दिया।

मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ और मुहम्मद अब्बास ने न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। चैपमैन ने 111 गेंद पर शानदार 132 रन बनाए, जबकि अब्बास ने मात्र 24 गेंद पर सबसे तेज अर्धशतक बनाकर अपने वनडे करियर की शुरुआत की। स्मिथ ने भी प्रभावित किया, उन्होंने चार विकेट लिए, जिससे न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 44.1 ओवर में 271 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 346 रन बनाए थे।

बाबर का आउट होना बना टर्निंग प्वाइंट

लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान जीत की कगार पर खड़ा था। बाबर आजम पूरी तरह से सेट हो चुके थे। टीम का स्कोर 249 रन हो गया था। जीत के लिए 95 रन की और दरकार थी। तभी विलियम ओ’रूक ने बाबर आजम को आउट कर दिया। हालांकि, अभी भी पाकिस्तान की जीत उम्मीद थी, क्योंकि सलमान आगा दूसरे छोर पर खड़े थे, लेकिन जैकब डफी ने पूरा मैच पलट दिया।

डफी ने दिए दो लगातार झटके

डफी ने पहले तैयब ताहिर को रन आउट किया उसके बाद अगली ही गेंद पर इरफान खान को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर सलमान आगा को कैच आउट कराकर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। फिर क्या था नाथन स्मिथ ने बाकी का काम पूरा कर दिया। आखिरी के तीन विकेट नाथन स्मिथ के नाम रहे। जीत की तरफ मजबूती से बढ़ रही पाकिस्तान की पारी 271 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 73 रन से पहला वनडे अपने नाम कर दिया।
न्यूजीलैंड ने 5.1 ओवर में पाकिस्तान के सात बल्लेबाजों को आउट कर मैच अपनी जेब डाल लिया। नाथन स्मिथ ने 8.1 ओवर में 4 विकेट चटकाए। जैकब डफी ने दो विकेट हासिल किए। ब्रेसवेल, मुहम्मद अब्बास और ओरूक को एक-एक विकेट मिला। टी20I सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज में पाकिस्तान की खराब शुरुआत हुई है।

यह भी पढ़ें- PAK Vs NZ: Muhammad Abbas ने ODI में लिखा नया इतिहास, फिफ्टी जड़कर भारतीय क्रिकेटर से छीना वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढे़ं- NZ Vs PAK 1st ODI: चैपमैन के शतक और ‘अपने’ की उम्दा पारी से हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link