أرشيف الوسم: Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan को मिल गया दूसरा प्यार? Sophie Shine संग अपने रिलेशन को दे दिया ग्रीन सिग्नल!

Shikhar Dhawan New GF टीम इंडिया पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन मौजूदा समय में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। धवन ने हाल ही में एक शो में खुद ये कंफर्म कर दिया है कि वह किसी को डेट कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन ये इशारा दे दिया है उन्हें दूसरी बार प्यार हो गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shikhar Dhawan Sophie Shine: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और एक बार फिर उन्हें प्यार हो गया है। धवन की लव अफेयर के चर्चा तब से शुरू होने लगे जब उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था।

इस दोनों को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप मैच में भारत के बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ देखा गया था। इन दोनों की एक-साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें महिला को जब करीबी से जानने की कोशिश की गई तो पता चला ये सोफी शाइन है, जो कि आयरलैंड की हैं। अब धवन ने अपने रिलेशन पर खुलकर कहा।

Shikhar Dhawan ने इशारों-इशारों में दे दिया सोफी संग चल रहे अफेयर पर बड़ा हिंट

दरअसल, धवन (Shikhar Dhawan Relationship) ने एक शो में कहा कि हां मैं लाइफ में आगे बढ़ गया हूं। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं प्यार के मामले में बदकिस्मत था। बल्कि, मेरी पसंद कम अनुभव से आई थी। लेकिन अब, मेरे पास अनुभव है और वह काम आएगा। यह मेरे लिए सीखने का एक अवसर था। मैं हमेशा प्यार में रहता हूं!

जब धवन से पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि देखिए, मैं जानता हूं कि क्रिकेट में बाउंसर से कैसे बचना है और मैं जानता हूं कि अब आप मुझ पर बाउंसर फेंक रहे हैं। लेकिन मैं पकड़ा नहीं जाऊंगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। लेकिन कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है। अब आप इसका पता लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 39 की उम्र में प्यार करने के लिए तैयार हैं Shikhar Dhawan? खब्‍बू बल्‍लेबाज ने मूव ऑन प्‍लान का खुलासा किया

Shikhar Dhawan का हो चुका हैं तलाक

साल 2008 में शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से सगाई की थी। उसके 4 साल बाद यानी 2012 में दोनों ने एक दूसरे से शादी की। आयशा मेलबर्न की पूर्व किक बॉक्सर रही, जो धवन से उम्र में 12 साल बड़ी थी और वह दो बच्चों की मां थी। शिखर धवन के करीबी हरभजन सिंह ने दोनों की मुलाकात कराई थी।
2014 में दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम जोरावर रखा। धवन ने आयशा की दोनों बेटियों को भी गोद लिया। हालांकि, दोनों के बीच रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और 5 अक्टूबर 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। धवन ने आयशा पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।

View this post on Instagram

A post shared by Faltu Reel (@faltureel)

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



Source link

39 की उम्र में प्यार करने के लिए तैयार हैं Shikhar Dhawan? खब्‍बू बल्‍लेबाज ने मूव ऑन प्‍लान का खुलासा किया

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी निजी जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है। धवन का तलाक हो चुका है और वह अपने बेटे से अलग रहते हैं। धवन को अक्‍सर इस बात की कसक रहती है कि वह अपने बेटे जोरावर से नहीं मिल पाते हैं। इस बीच धवन ने फिर से प्‍यार करने और मूव प्‍लान पर बात की।

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बल्‍लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी फनी वीडियो के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं है। धवन का तलाक हो चुका है और वह अपने बेटे से अलग रहते हैं। धवन को अक्‍सर इस बात की कसक रहती है कि वह अपने बेटे जोरावर से नहीं मिल पाते हैं। इस बीच धवन ने फिर से प्‍यार करने और मूव प्‍लान पर बात की।

शिखर धवन ने टाइम्स नाउ समिट 2025 में ना सिर्फ क्रिकेट और निजी जिंदगी पर बात की। हाल ही में धवन आयरलैंड की सोफी शाइन के साथ नजर आए थे। उनकी यह तस्‍वीरें काफी वायरल भी हुई थीं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि धवन फिर से प्‍यार में पड़ गए हैं।

मैं आगे बढ़ चुका हूं

क्रिकेटर ने आखिरकार अपने पिछले रिश्ते से आगे बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर चुप्पी तोड़ी। धवन ने कहा, “हां, मैं आगे बढ़ चुका हूं। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं प्यार में बदकिस्मत था, बल्कि मेरी च्‍वाइस में अनुभवहीनता थी। लेकिन अब मेरे पास अनुभव है, और यह काम आएगा। यह मेरे लिए सीखने का एक दौर था। अच्छे पल थे, बुरे पल थे, और मैं उन सभी के लिए आभारी हूं।”

मैं हमेंशा प्‍यार में रहता हूं

शिखर धवन से पूछा गया कि क्‍या वह फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं? इस पर धवन ने अपनी खास मुस्कान के साथ चुटकी लेते हुए कहा, “मैं हमेशा प्यार में रहता हूं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी से मिल रहे हैं, तो धवन ने सवाल को टाल दिया। उन्‍होंने कहा, “मैं क्रिकेट में बाउंसर से बचना जानता हूं। मुझे पता है कि अब आप मुझ पर एक बाउंसर फेंक रहे हैं। लेकिन मैं पकड़ा नहीं जाऊंगा।”

समझदार के लिए इशारा काफी

जब उनसे पंजाबी मुहावरा “चंगी कुड़ी है?” कहा गया, तो धवन ने रहस्यमयी अंदाज में जवाब दिया, “समझदारों के लिए इशारा ही काफी है।” उनसे नाम जानने की कई कोशिशों की गई, हालांकि धवन चुप रहे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “इस कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है। अब आप ही बताइए।” जब उनसे बड़ा सवाल पूछा गया कि क्या शादी का प्‍लान है? तो धवन ने कोई जवाब नहीं दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “जब मेरा मन करेगा, मैं कर लूंगा। जल्दी क्या है?” उन्होंने पुष्टि की कि अभी शादी की कोई तारीख तय नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: Ashutosh Sharma के जश्‍न का मजा हुआ डबल, मेंटर Shikhar Dhawan ने वीडियो कॉल करके कही बड़ी बात

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link