أرشيف الوسم: Sikandar

Bahut log mere piche pade hain #Sikandar #motivation #fashion #style #beauty …

👑 Bahut log mere piche pade hain 👑

#Sikandar #motivation
#fashion #style #beauty #fashionista #fashionblogger #travel #adventure #wanderlust #explore #travelphotography #food #foodie #yum #delicious #foodstagram #sports #fitness #gym #workout #athlete #movies #music #tvshow #celebrity #entertainment

Source

Sikandar Collection Day 5: खतरे में आया ‘सिकंदर’ का साम्राज्य! पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर उल्टा पड़ गया दांव

सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर को प्रशंसकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी। वहीं आलोचकों ने एक्टिंग से लेकर कहानी पर सवाल खड़े किए। बॉक्स ऑफिस पर बेहतर ओपनिंग मिलने के बाद फिल्म की कमाई का ग्राफ अब पलट चुका है। आइए जानते हैं कि एआर मुरुगदास की निर्देशित सिकंदर ने पांचवें दिन कितने करोड़ (Sikandar Day 5 Collection) का कलेक्शन किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हुई। ट्रेलर रिलीज से फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज देखने को मिला। सलमान के फैंस को उनका एक्शन पसंद आया, लेकिन इस बार अभिनेता आलोचकों का दिल जीतने में असफल साबित हुए। ईद से ठीक एक दिन पहले उनकी फिल्म आई और उनके स्टारडम की बदौलत फिल्म ने कुछ दिनों तक अच्छा कलेक्शन भी किया। हालांकि, अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे की ओर बढ़ने लगा है।

साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से सलमान खान ने 1.5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। कुछ फिल्मों के कैमियो में अभिनेता जरूर नजर आए, लेकिन उनकी लीड रोल की फिल्म लंबे इंतजार के बाद आई। फैंस को उम्मीद थी कि उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी, लेकिन अब लग रहा है कि साजिद नाडियाडवाला की फिल्म पर नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का असर पड़ना शुरू हो गया है।

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान की सिकंदर फिल्म को 30.06 करोड़ की ओपनिंग मिली। इसके बाद लगातार दो दिनों तक कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा। सलमान खान खुद कह चुके हैं कि उनकी फिल्म फैंस की बदौलत 200 करोड़ आसानी से कमा सकती है।

Photo Credit- Instagram

ये भी पढ़ें- ‘करियर बर्बाद…’ Sikandar के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने किया Sajid Nadiadwala की पत्नी को ट्रोल, बोले- शर्म करो

शायद शुरुआती दिनों में भाईजान के फैन ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया, लेकिन अब फिल्म को दर्शकों की कमी का थोड़ा सामना जरूर करना पड़ रहा है। दरअसल, सलमान खान का नाम उन चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में शामिल है, जिनकी फिल्म का पहले दिन का शो हमेशा हाउसफुल रहता है। हालांकि, सिकंदर के मामले में उनका यह रिकॉर्ड जरूर टूट गया है।सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखे जाने तक सिकंदर ने 4.53 करोड़ की कमाई (Sikandar Collection Day 5) की है। सलमान खान जैसे दिग्गज एक्टर की फिल्म के लिए 5वें ही दिन सिंगल डिजिट में कलेक्शन करना बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।

Photo Credit- Instagram

फिल्म का भविष्य कैसा रहेगा?

सिकंदर का कलेक्शन देखने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि इसका भविष्य बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहेगा।  सिकंदर ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन तीसरे दिन के बाद यानी वीकडे में फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में असफल साबित हुई। लगातार गिरते हुए आंकड़े को देखकर लग रहा है कि इसके लिए ज्यादा समय तक बड़े पर्दे पर टिक पाना भी एक बड़ा चैलेंज हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Sikandar Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस का राजा निकला ‘सिकंदर’, तीसरे दिन की कमाई ने बदल दिया पूरा गणित

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

Sikandar Review: नया डायरेक्टर, तकदीर पुरानी! क्या है Salman Khan की ‘सिकंदर’ की कहानी?

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिकंदर, सिकंदर और सिकंदर… पिछले एक साल से सलमान खान (Salman Khan) स्टारर इस बहुचर्चित फिल्म की चर्चा हो रही है। आज 30 मार्च को ईद के खास मौके पर भाईजान की ये मास मसाला मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस के बीच सलमान की सिकंदर (Sikandar) को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। 

थिएटर्स के बाहर दर्शकों की लंबी-लंबी कतारे और सोशल मीडिया पर अलग माहौल नजर आ रहा है। लेकिन क्या सिकंदर ऑडियंस की उम्मीदों पर वाकई खरी उतरती है या इसमें कुछ गोलमाल है। आइए जागरण के मंच पर सिकंदर (Sikandar Review) का पहला और सटीक रिव्यू पढ़ते हैं।

क्या है सिकंदर की कहानी?

सिकंदर की कहानी एक हवाई जहाज से शुरू होता ही है। जिसमें सिकंदर राजकोट (सलमान खान) और फिल्म के विलेन नेता प्रधान (सत्यराज) का बेटा अर्जुन (प्रतीक बब्बर) सवार होता है। अर्जुन प्लेन में महिला के साथ छेड़खानी करता है, सबक सिखाने के लिए सिकंदर अर्जुन की पिटाई कर देता है। अब मिनिस्टर का बेटा इस तरह से पिटे तो उसका चुप बैठना मुश्किल होता है और यहां से फिल्म की कहानी बदले की कहानी बन जाती है। 

इस रंजिश में सिकंदर की पत्नी साईंश्री राजकोट (रश्मिका मंदाना) को मौत के घाट उतारा जाता है। इसके बाद सिकंदर कैसे अपनी पत्नी का बदला लेता है और इसमें 3 लोगों की एंट्री कैसे होती है, जिसपर पूरी फिल्म का क्लाईमैक्स टिका हुआ है। इसका पता लगाने के लिए आपको सिकंदर को देखना पड़ेगा। 

फोटो क्रेडिट- एक्स

कुल मिलाकर कहा जाए तो सिकंदर एक एवरेज फिल्म है, जिसका पहला हाफ आपको थोड़ा सा हल्का लगेगा, लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म की कहानी में कई नए मोड़े आते हैं, जो आपको सरप्राइज करेंगे। 2 घंटे 24 मिनट की इस मूवी में कुछ भी ऐसा नयापन नहीं है, जो आपको बांधे रखने में मजबूर करे।स्‍क्रीनप्‍ले, अभिनय से लेकर एक्‍शन तक हर मोर्चे पर फिल्‍म लड़खड़ाती नजर आती हैं। कुख्‍यात गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई से मिली जान की धमकियों के बीच कड़ी सुरक्षा में सलमान ने इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी की है। उसकी वजह से मनोरम दृश्‍य, मुंबई की सड़कें हो या राजकोट का इलाका वह परदे पर नदारद दिखते हैं।

नए डायरेक्टर के साथ सलमान की किस्मत

नया डायरेक्टर, तकदीर पुरानी सलमान खान के लिए ये कथन एक दम सही साबित होता है। साउथ फिल्मों का निर्देशक होने के नाते ए आर मुरूगादास ने सिकंदर को भी वही टच दिया है। स्क्रीनप्ले आपको कमजोर लग सकता है, लेकिन डायरेक्शन में के मामले में आपको ऐसा नहीं लगेगासलमान के लिए पिछले साल अच्छे नहीं गुजरे हैं, उस लिहाज से क्या सिकंदर उनकी तकदीर बदलेगी ये वक्त ही बताएगा। बता दें कि इससे पहले ए आर मुरूगादास  गजनी, हालीडे : ए सोल्‍जर एज नेवर आफ द ड्यूटी जैसी हिट फिल्‍में दे चुके हैं।

फोटो क्रेडिट- एक्स

सलमान का स्वैग और एक्शन दमदार 

अगर आप सलमान खान के जबरा फैन हैं तो आपको सिकंदर आपको अच्छी लग सकती है। क्योंकि इसमें में भाईजान का फुल स्वैग और धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है, जो आपको थोड़ी देर के लिए एंटरटेन करेगा। हालांकि, इमोशनल सीन्स में कहीं-कहीं सलमान की एक्टिंग पर सवाल या निशान खड़े होंगे।
ये भी पढ़ें- Sikandar Review: एक्सपर्ट इंसान ने दिया सिकंदर का पहला रिव्यू, 2200 रुपये खर्च करने से पहले जान लें इनकी राय 

Source link

2025 Big Action Movie Sikandar Actor Salman Khan Opens Up About Bollywood Silence On His New Movie Says I Need Support But They Think I Do Not Need | ‘मुझे भी जरूरत है, लेकिन…’ बॉलीवुड में किसीन ने नहीं किया ‘सिकंदर’ का सपोर्ट! भाईजान ने खुद बयां किया दर्द

Salman Khan On Bollywood Support​: सलमान खान इंडस्ट्री के वो स्टार हैं, जिन्होंने न जाने कितने स्टार्स को अपनी फिल्मों के जरिए लॉन्च किया है, जो आज बड़े एक्टर-एक्ट्रेस बन चुके हैं. लेकिन खुद भाईजान ग्नोरेंस या एक-दूसके की फिल्म को सपोर्ट न करने वाले ट्रेंड से बच नहीं पाए. उनकी हालिया रिलीज एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ को भले ही दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन उनकी स्टार पावर अभी भी बरकरार है. 

शुरुआती रिव्यूज भले ही एवरेज रहे हों, फिर भी फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 85 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए और जल्द ही ये फिल्म सलमान के करियर की 18वीं 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन सकती है. बावजूद इसके बॉलीवुड में इस फिल्म को लेकर एक्सपेक्टेड सपोर्ट नहीं दिखा. हाल ही में सलमान का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड के चुनिंदा समर्थन पर बात करते नजर आ रहे हैं.

‘सिकंदर’ को नहीं मिल रहा बॉलीवुड का सपोर्ट! 

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जब होस्ट ने इस मुद्दे पर सवाल किया, ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ‘सिकंदर’ के बारे में ज्यादा बात क्यों नहीं कर रही?’ तो इस पर सलमान ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा, ‘शायद उन्हें लगता होगा कि मुझे उनकी जरूरत नहीं पड़ती’. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘लेकिन, सबको सपोर्ट की जरूरत होती है, मुझे भी’. सलमान ने इसके बाद बॉलीवुड में आ रही नई फिल्मों और आने वाली फिल्मों के बारे में बात की. 

‘उसने मुझे होठों पर चूमा और कहा…’ 8 साल की उम्र में डांस टीचर ने की थी ऐसी हरकत, सुनकर दहल जाएगा दिल

सलमान खान ने की आने वाली फिल्मों पर बात 

उन्होंने अपने दोस्त सनी देओल की अगली एक्शन फिल्म ‘जाट’ के बारे में बात की, जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा, उन्होंने मलयालम फिल्म ‘L2: Empuraan’ का भी जिक्र किया, जिसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आ रहे हैं. ये फिल्म ‘सिकंदर’ से दो दिन पहले आई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड सितारों में से सिर्फ सनी देओल ने सलमान की फिल्म का खुलकर सपोर्ट किया. 

‘सिकंदर’ में नजर आ रही कास्ट 

उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘सिकंदर’ के लिए पोस्ट डालकर सलमान के लिए शुभकामनाएं दीं. वहीं, आमिर खान ने जरूर निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस और सलमान के साथ एक प्रमोशनल वीडियो में हिस्सा लिया, लेकिन बाकी इंडस्ट्री की चुप्पी लोगों को खटक रही है. अगर फिल्म की बात करें तो, ए.आर. मुरुगादॉस की इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सुनील शेट्टी नजर आ रहे हैं. इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.



Source link

Sikandar Worldwide Collection Day 3: नेगेटिव रिव्यू को सिकंदर ने दिखाया ठेंगा, दुनियाभर में की छप्परफाड़ कमाई

सलमान खान की सिकंदर को कैसे भी रिव्यू मिले हो लेकिन भाईजान के चार्म से ऑडियंस भी नहीं बच पाई है। तीन दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिकंदर जितनी तेजी से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उसे कई गुना तेजी से दुनियाभर में कमा रही है। दो दिन में 100 करोड़ कमा चुकी सिकंदर अब 200 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेगेटिव रिव्यू से भले ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स घबराते हों, लेकिन सलमान खान की फिल्मों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। एक बार उनके फैंस ने ठान लिया तो वह थिएटर तक जाते भी हैं और अपनी जेब ढीली करने से बिल्कुल नहीं कतराते हैं। इस बात का प्रमाण एक बार फिर से उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ की सफलता से मिल गया है। जो इंडिया में तो अच्छा कलेक्शन कर ही रही है, लेकिन इसी के साथ भाईजान का जलवा देखने को मिल रहा है। 

ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई सिकंदर की टक्कर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म L2 एम्पुरान (L2 Empuraan) के साथ हुई। पहले दिन एडवांस बुकिंग की वजह से भले ही एम्पुरान को फायदा हुआ हो, लेकिन अब बीतते टाइम के साथ ‘सिकंदर’ उससे आगे निकल चुकी है। सोमवार के बाद मंगलवार भी ‘सिकंदर’ के लिए फायदेमंद रहा। सिकंदर ने 1 अप्रैल को वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है, उसके आंकड़े सामने आ चुके हैं। बिना देरी किए चलिए फटाफट देख लेते हैं आंकड़ें:

दुनियाभर में बजा दिया ‘सिकंदर’ ने डंका

सिकंदर की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुरुआत 46 करोड़ के साथ हुई थी। स्लो शुरुआत की वजह से ऐसा लगा था कि फिल्म अब धंस जाएगी, लेकिन सोमवार को मूवी ने दुनियाभर में तख्तापलट कर दिया। ईद के मौके पर रश्मिका मंदाना और सलमान खान की फिल्म ने तकरीबन 59 करोड़ के आसपास कमाई की। तीसरे दिन भी सिकंदर का दुनियाभर में फैंस के बीच क्रेज कम नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें: Sikandar vs KGF 2: सिकंदर के आगे नहीं टिकी केजीएफ 2! मंगलवार को कमाई में कर डाला खेल
sikandar worldwide collection day 3 box office

Photo Credit- Instagram 
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के मंगलवार के आंकड़े शेयर कर दिए हैं, जो काफी इम्प्रेसिव हैं। रिलीज के तीसरे दिन मंगलवार को ‘सिकंदर’ ने वर्ल्डवाइड 141.15 करोड़ की कमाई की है। 

सिकंदर वर्ल्डवाइड 3 डेज कलेक्शन: 

सिकंदर वर्ल्डवाइड डे-1  46 करोड़ 
सिकंदर वर्ल्डवाइड डे-2 59 करोड़ 
सिकंदर वर्ल्डवाइड डे-3 36 करोड़
टोटल कलेक्शन 141.15 करोड़

ओवरसीज मार्केट में हर दिन सिकंदर ने कमाए इतने करोड़

अगर सिकंदर के तीसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए, तो इस फिल्म ने दुनियाभर में मंगलवार को 36 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड, मलेशिया, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका जैसे देशों में रिलीज इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में पहले दिन 19.25 करोड़, दूसरे दिन 11.80 करोड़ और तीसरे दिन 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। 

Photo Credit- Instagram 

जिस रफ्तार से सिकंदर दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उसे देखते हुए ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए वीकेंड तक का इंतजार करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें: Sikandar Worldwide Collection Day 2: ये हुई ना बात! शुरू हुआ सिकंदर का असली तांडव, दूसरे ही दिन किया कारनामा

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link