أرشيف الوسم: sikandar release

Sikandar Review: नया डायरेक्टर, तकदीर पुरानी! क्या है Salman Khan की ‘सिकंदर’ की कहानी?

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिकंदर, सिकंदर और सिकंदर… पिछले एक साल से सलमान खान (Salman Khan) स्टारर इस बहुचर्चित फिल्म की चर्चा हो रही है। आज 30 मार्च को ईद के खास मौके पर भाईजान की ये मास मसाला मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस के बीच सलमान की सिकंदर (Sikandar) को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। 

थिएटर्स के बाहर दर्शकों की लंबी-लंबी कतारे और सोशल मीडिया पर अलग माहौल नजर आ रहा है। लेकिन क्या सिकंदर ऑडियंस की उम्मीदों पर वाकई खरी उतरती है या इसमें कुछ गोलमाल है। आइए जागरण के मंच पर सिकंदर (Sikandar Review) का पहला और सटीक रिव्यू पढ़ते हैं।

क्या है सिकंदर की कहानी?

सिकंदर की कहानी एक हवाई जहाज से शुरू होता ही है। जिसमें सिकंदर राजकोट (सलमान खान) और फिल्म के विलेन नेता प्रधान (सत्यराज) का बेटा अर्जुन (प्रतीक बब्बर) सवार होता है। अर्जुन प्लेन में महिला के साथ छेड़खानी करता है, सबक सिखाने के लिए सिकंदर अर्जुन की पिटाई कर देता है। अब मिनिस्टर का बेटा इस तरह से पिटे तो उसका चुप बैठना मुश्किल होता है और यहां से फिल्म की कहानी बदले की कहानी बन जाती है। 

इस रंजिश में सिकंदर की पत्नी साईंश्री राजकोट (रश्मिका मंदाना) को मौत के घाट उतारा जाता है। इसके बाद सिकंदर कैसे अपनी पत्नी का बदला लेता है और इसमें 3 लोगों की एंट्री कैसे होती है, जिसपर पूरी फिल्म का क्लाईमैक्स टिका हुआ है। इसका पता लगाने के लिए आपको सिकंदर को देखना पड़ेगा। 

फोटो क्रेडिट- एक्स

कुल मिलाकर कहा जाए तो सिकंदर एक एवरेज फिल्म है, जिसका पहला हाफ आपको थोड़ा सा हल्का लगेगा, लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म की कहानी में कई नए मोड़े आते हैं, जो आपको सरप्राइज करेंगे। 2 घंटे 24 मिनट की इस मूवी में कुछ भी ऐसा नयापन नहीं है, जो आपको बांधे रखने में मजबूर करे।स्‍क्रीनप्‍ले, अभिनय से लेकर एक्‍शन तक हर मोर्चे पर फिल्‍म लड़खड़ाती नजर आती हैं। कुख्‍यात गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई से मिली जान की धमकियों के बीच कड़ी सुरक्षा में सलमान ने इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी की है। उसकी वजह से मनोरम दृश्‍य, मुंबई की सड़कें हो या राजकोट का इलाका वह परदे पर नदारद दिखते हैं।

नए डायरेक्टर के साथ सलमान की किस्मत

नया डायरेक्टर, तकदीर पुरानी सलमान खान के लिए ये कथन एक दम सही साबित होता है। साउथ फिल्मों का निर्देशक होने के नाते ए आर मुरूगादास ने सिकंदर को भी वही टच दिया है। स्क्रीनप्ले आपको कमजोर लग सकता है, लेकिन डायरेक्शन में के मामले में आपको ऐसा नहीं लगेगासलमान के लिए पिछले साल अच्छे नहीं गुजरे हैं, उस लिहाज से क्या सिकंदर उनकी तकदीर बदलेगी ये वक्त ही बताएगा। बता दें कि इससे पहले ए आर मुरूगादास  गजनी, हालीडे : ए सोल्‍जर एज नेवर आफ द ड्यूटी जैसी हिट फिल्‍में दे चुके हैं।

फोटो क्रेडिट- एक्स

सलमान का स्वैग और एक्शन दमदार 

अगर आप सलमान खान के जबरा फैन हैं तो आपको सिकंदर आपको अच्छी लग सकती है। क्योंकि इसमें में भाईजान का फुल स्वैग और धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है, जो आपको थोड़ी देर के लिए एंटरटेन करेगा। हालांकि, इमोशनल सीन्स में कहीं-कहीं सलमान की एक्टिंग पर सवाल या निशान खड़े होंगे।
ये भी पढ़ें- Sikandar Review: एक्सपर्ट इंसान ने दिया सिकंदर का पहला रिव्यू, 2200 रुपये खर्च करने से पहले जान लें इनकी राय 

Source link

Chhaava Box Office Day 41: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है ‘छावा’, Sikandar के आने से पहले हुई चांदी

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म छावा सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे करने से बस कुछ ही दूर है लेकिन विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की मूवी का क्रेज लोगों में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिलीज के 40 दिन तक करोड़ों में कमाई करने वाली छावा ने सिकंदर के थिएटर में आने से तीन दिन पहले एक और रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दर्शकों में भले ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ देखने की बेकरारी कितनी भी हो, लेकिन इस बीच विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की बीते महीने रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ (Chhaava Collection) का क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। 14 फरवरी 2025 में रिलीज हुई लक्ष्मण उतेकर और दिनेश विजन की ऐतिहासिक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 41 दिन बुधवार को पूरे हो चुके हैं। हालांकि, विक्की कौशल की ये फिल्म सिंहासन छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। 

छावा एक महीना बीत जाने के बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है। मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने वाली छावा ने बुधवार को कितना बिजनेस किया और ‘सिकंदर’ के खुमार के बीच अब विक्की कौशल की फिल्म कौन सा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल: 

बुधवार को छावा के खाते में आए इतने करोड़ रुपए

छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानी बताती छावा के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने हिंदी के अलावा साउथ ऑडियंस के लिए तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया। खास बात ये है कि वहां पर भी फिल्म का रिस्पांस काफी अच्छा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत करने वाली छावा पर 41वें दिन भी खूब नोट बरसे। 

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 40: छावा ने बदल दिया बॉक्स ऑफिस का गणित, निशाने पर आई सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
मंगलवार को 1.40 करोड़ के आसपास की हिंदी भाषा और 10 लाख की तेलुगु में कमाई करने वाली मूवी ने बुधवार को सिंगल डे पर भी शानदार प्रदर्शन किया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 41वें दिन सिंगल डे पर मूवी ने हिंदी में 1.29 और तेलुगु भाषा में 10 लाख का ही बिजनेस किया है। हिंदी में छावा का टोटल कलेक्शन 571.94 करोड़ कमा लिए हैं, जबकि तेलुगु में फिल्म की कमाई 15.7 करोड़ तक हुई है। 
chhaava box office day 41

Photo Credit- Instagram 

सिकंदर के आने से पहले कौन सा रिकॉर्ड बनाएगी ‘छावा’? 

सब जानते हैं कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उसके बाद विक्की कौशल की छावा के खाते में हर दिन कितने करोड़ आएंगे ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले ही छावा एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुट गई है। छावा जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब वाली फिल्म बन जाएगी।
chhaava box office day 41\

Photo Credit- Instagram

हिंदी और तेलुगु दोनों ही भाषाओं को मिलाकर छावा का कलेक्शन इंडिया में फिलहाल 587.64 करोड़ तक पहुंचा है। अब इस फिल्म को 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 13 करोड़ चाहिए।41वें दिन भी जिस तरह से फिल्म का क्रेज है, उसे देखते हुए ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि कछुए की चाल चलकर ही सही, छावा एक और रिकॉर्ड बना ही लेगी। वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई  789.65करोड़ तक पहुंच गई है। 
यह भी पढ़ें: Chhaava Collection Day 37: अभी जारी है ‘छावा’ का तांडव! बॉक्स ऑफिस पर लगाई ऊंची छलांग; पुष्पा 2 पड़ गई पस्त

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link