أرشيف الوسم: tech news hindi

Vivo ने लॉन्‍च क‍िया Y300 Pro+ फोन, फास्‍ट चार्ज‍िंग और बड़ी बैटरी जैसी हैं खूब‍ियां – Vivo Y300 Pro Plus launched with massive batteries and fast charging – Hindi news, tech news

नई द‍िल्‍ली. Vivo ने चीन में दो नए स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro+ और Vivo Y300t लॉन्च किए हैं. Vivo Y300 Pro+ में 7,300mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग है, जबकि Vivo Y300t में 44W चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी है. दोनों ही स्मार्टफोन में 50MP का डुअल-कैमरा सेटअप, Android 15-आधारित Origin OS 5 और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर दिए गए हैं.

कीमत की अगर बात करें तो Vivo Y300 Pro+ के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए, डिवाइस की कीमत CNY 1,799 (जो लगभग 21,200 रुपये ) होगी. वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए, डिवाइस की कीमत CNY 1,999 (जो लगभग 23,500 रुपये) होगी. जबक‍ि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए, कीमत CNY 2,199 (जो लगभग 25,900 रुपये) होगी. 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए, डिवाइस की कीमत चीन में CNY 2,499 (जो लगभग 29,400 रुपये) होगी. बता दें क‍ि हैंडसेट तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होंगे- सिंपल ब्लैक, माइक्रो पाउडर और स्टार सिल्वर कलर.

Vivo Y300t की कीमत
8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 1,199 होगी (जो कि लगभग 14,100 रुपये है).
8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,299 होगी, जो कि लगभग 15,300 रुपये है.
12GB रैम और 256GB स्टोरेज, जिसकी कीमत चीन में CNY 1,499 होगी (लगभग 17,600 रुपये).
12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 1,699 होगी (जो कि लगभग 20,000 रुपये है).
यह हैंडसेट तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा- ओशन ब्लू, ब्लैक कॉफी और रॉक वाइट शेड्स. फ‍िलहाल, यह डिवाइस केवल चीन में वीवो के आधिकारिक स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है.

Vivo Y300 Pro+: फीचर्स
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
इस डिवाइस में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें Full HD+ रेजोल्यूशन है.
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अल्ट्रा-स्मूथ विजुअल्स मिलते हैं.
यह 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.
यह हैंडसेट Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
इसमें 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज है.
हैंडसेट Android 15-आधारित Origin OS 5 पर चलता है.

कैमरा और इमेजिंग
50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है.
2MP डेप्थ सेंसर बेहतर पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए है.
32MP फ्रंट कैमरा हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है.
लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए Aura Light फीचर है.
AI इमेजिंग टूल्स और Live Photos सपोर्ट भी है.

बैटरी और चार्जिंग
इसमें 7,300mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
7.5W रिवर्स चार्जिंग से अन्य डिवाइस को भी पावर दे सकते हैं.

कनेक्टिविटी और सुरक्षा
5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, GPS, GLONASS, Beidou
चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB Type-C पोर्ट है.
तेजी से अनलॉकिंग के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है.

Vivo Y300t: फीचर्स
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस:
– 6.72-इंच का LCD डिस्प्ले, Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ
– 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,050 निट्स की पीक ब्राइटनेस
– MediaTek Dimensity 7300 SoC द्वारा संचालित
– 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज
– Android 15 आधारित Origin OS 5 पर चलता है

कैमरा और इमेजिंग:
– 50MP का प्राइमरी सेंसर, EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ
– 2MP का डेप्थ सेंसर, बेहतर पोर्ट्रेट मोड फोटो के लिए
– 8MP का फ्रंट कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए

बैटरी और फास्ट चार्जिंग:
– 6,500mAh की बैटरी, 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ
– रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट

कनेक्टिविटी और सुरक्षा:
– 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, USB Type-C
– साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर

Source link

X down: एलन मस्‍क का X हुआ डाउन, हजारों लोग हुए परेशान – Elon Musk owned X outage affects thousands globally in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:

एलन मस्क का X डाउन हो गया है और 7,100 से अधिक यूजर्स ने इसकी श‍िकायत की है. इस महीने की शुरुआत में, एक प्रो-फिलिस्तीनी ग्रुप, डार्क स्टॉर्म ने DDoS हमला क‍िया, ज‍िसके कारण रुक-रुक कर X में समस्‍या देखने को म‍िल…और पढ़ें

X down: एलन मस्‍क का X हुआ डाउन, हजारों लोग हुए परेशान; श‍िकायतों की लगी झडी

हाल ही में X यूजर्स को डाउन का सामना करना पडा था.

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क का X डाउन, हजारों यूजर्स परेशान.
  • 7,100 से अधिक यूजर्स ने X की शिकायत की.
  • X की टीम समस्या को ठीक करने में जुटी.

नई द‍िल्‍ली.  एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) अचानक डाउन हो गया, जिससे हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि वे अपने अकाउंट्स में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे और न ही कोई पोस्ट देख पा रहे थे. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, X के डाउन होने की शिकायतें तेजी से बढ़ीं. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की. X की टीम ने इस समस्या को स्वीकार किया और कहा कि वे इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह समस्या कब तक ठीक होगी. इस घटना ने एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि X जल्द ही सामान्य रूप से काम करने लगेगा. Downdetector.com के अनुसार, अमेरिका और भारत में यूजर्स के लिए समस्याओं की रिपोर्ट तेजी से बढ़ रही है. 7,100 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं और श‍िकायतें बढ रही हैं. इनमें से लगभग 39% रिपोर्ट्स में X ऐप को एक्सेस करने में समस्या बताई गई, जबकि अन्य ने वेबसाइट और सर्वर से संबंधित समस्याओं का जिक्र किया.

पिछली X आउटेज DDoS हमले के कारण हुई थी
इस महीने की शुरुआत में ट्विटर को आउटेज का सामना करना पड़ा. एलन मस्क ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दुनियाभर में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ट्विटर यानी एक्‍स दिनभर कई बार डाउन और फिर अप होता रहा. आउटेज पर टिप्पणी करते हुए एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर एक बड़े साइबर हमले का सामना कर रहा है और वे हैकर्स का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

hometech

X down: एलन मस्‍क का X हुआ डाउन, हजारों लोग हुए परेशान; श‍िकायतों की लगी झडी

Source link

Oppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज की लॉन्‍च डेट हुई जारी,जानें कब और क‍िन खूब‍ियों के साथ होगा लॉन्‍च – Oppo Find X8 Ultra Find X8s series launch date announced know about details – Hindi news, tech news

Last Updated:

ओप्‍पो ने Oppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज की लॉन्‍च डेट जारी कर दी है. आइये जानते हैं क‍ि ओप्‍पो के इस नई सीरीज में कौन सी खास बातें देखने को म‍िल सकती हैं. 

Oppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज की लॉन्‍च डेट हुई जारी,जानें

ओप्‍पो ने Oppo Find X8 Ultra सीरीज लॉन्‍च की तारीख ऑफ‍िश‍ियली जारी कर दी है.

हाइलाइट्स

  • Oppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज 10 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगी.
  • Find X8 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000mAh बैटरी होगी.
  • Oppo Pad 4 Pro टैबलेट, Watch X2 mini और Enco Free 4 भी लॉन्च होंगे.

नई द‍िल्‍ली. Oppo नए Find X8 फोन पेश करने जा रहा है और कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख से पर्दा हटा द‍िया है. आने वाले लॉन्च में तीन स्मार्टफोन मॉडल शामिल होंगे – Find X8 Ultra, Find X8S और Find X8S+ Slim. स्मार्टफोन के साथ-साथ, ओप्पो अपना Pad 4 Pro टैबलेट, Watch X2 mini और Enco Free 4 भी लॉन्‍च करेगा. यानी एक ही द‍िन में एक ही दिन में Oppo अपने फैंस को कई प्रोडक्‍ट लॉन्च का सरप्राइज देने वाला है. हालांकि‍ अभी, ये डिवाइस चीन में पेश किए जा रहे और लॉन्‍च से पहले ही इन सभी प्रोडक्‍ट्स को देश के ऑनलाइन स्टोर में ल‍िस्‍ट किया गया है. फ‍िलहाल कंपनी ने ग्‍लोबल लॉन्‍च‍िंग की कोई तारीख जारी नहीं की है. आइये जानते हैं क‍ि Oppo के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यूजर्स को क्‍या-क्‍या म‍िलने वाला है.

Oppo ने आधिकारिक तौर पर Oppo Find X8 Ultra, Find X8S सीरीज को चीन में 10 अप्रैल को लॉन्‍च करेगा. कंपनी ने ये भी बताया है किया कि फाइंड एक्स अल्ट्रा को तीन स्टोरेज ऑप्‍शन में लॉन्‍च किया जाएगा – 12GB +256 GB, 16GB +512GB और 16GB +1TB. जबकि, फाइंड एक्स8एस मॉडल में अतिरिक्त 12GB+512GB और फाइंड एक्स8एस+ स्लिम में 16GB+256GB स्टोरेज शामिल होगी. Oppo वेबसाइट पर ये भी खुलासा किया गया है कि Find X8 Ultra मूनलाइट वाइट, मॉर्निंग लाइट और होशिनो ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा. Find X8s चेरी पिंक, मूनलाइट वाइट, आइलैंड ब्लू और होशिनो ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा. Find X8s+ स्लिम मूनलाइट वाइट, होशिनो ब्लैक और हेसिंथ पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा.

क्‍या होगा खास ?
Oppo Find X8 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच क्वाड एचडी+ LTPO AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है. यह संभवतः स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 6000mAh की बैटरी होने की संभावना है. स्मार्टफोन में कई कैमरा सुधार होने की उम्मीद है जैसे कि 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP Sony IMX906 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 6x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा. ओप्पो फाइंड सीरीज के प्रमुख झोउ यिबाओ ने कहा क‍ि अच्छे पोर्ट्रेट और अच्छी स्किन टोन लेने के लिए, हम बिल्कुल नए हार्डवेयर का उपयोग करते हैं, जो इसे एक फ्लैगशिप कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन बनाता है. अभी तक, ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के वैश्विक लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है.

hometech

Oppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज की लॉन्‍च डेट हुई जारी,जानें

Source link

Google ने 17 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को क‍िया बैन, ऐपल भी देगा ऐसा ही झटका – Google bans 17 crypto exchange apps and Apple has to follow same- Hindi news, tech news

Last Updated:

Google और Apple बिना रजिस्ट्रेशन वाले क्रिप्टो ऐप्स के खिलाफ कदम उठा रहे हैं. ये ऐप्स कोरिया कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड्स कमीशन के खिलाफ थे और बिना कानूनी लाइसेंस के काम कर रहे थे.

Google ने 17 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को क‍िया बैन, ऐपल भी देगा ऐसा ही झटका

Google ने 17 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को क‍िया बैन, ऐपल भी देगा ऐसा ही झटका

हाइलाइट्स

  • गूगल ने 17 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को बैन किया.
  • ऐपल भी इन ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाने की तैयारी में.
  • बिना लाइसेंस के क्रिप्टो ऐप्स निवेशकों के लिए जोखिम भरे.

नई द‍िल्‍ली. गूगल ने विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 17 बिना रजिस्टर किए गए ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. इसके बाद, ऐपल भी इन ऐप्स को ऐप स्टोर से बैन करने की तैयारी कर रहा है. यह कदम तब उठाया गया जब दक्षिण कोरियाई वित्तीय सेवा आयोग (FSC) ने पाया कि ये क्रिप्टो प्लेटफॉर्म बिना कानूनी लाइसेंस के काम कर रहे थे, जिससे निवेशकों को जोखिम हो सकता था.

दक्षिण कोरियाई सरकार ने Google को निर्देश दिया है कि वह 17 विदेशी क्रिप्टो ऐप्स को Play Store से हटा दे, क्योंकि ये नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. बैन ऐप्स में ये शामिल हैं:

बैन होने वाले ऐप्‍स
FSC ने कहा कि ये बिटकॉइन प्लेटफॉर्म सरकारी सुरक्षा से वंचित हैं, जिससे निवेशकों के लिए वित्तीय नुकसान का खतरा बढ़ जाता है. 
KuCoin
MEXC
Phemex
BitTrue
BitGloba
CoinW
CoinEX

सुरक्षा और मनी लॉन्ड्रिंग का खतरा
FSC ने गंभीर सुरक्षा खतरों की ओर इशारा किया है, जिसमें कहा गया है कि ये ऐप्स:
– व्यक्तिगत डेटा लीक कर सकते हैं
– निवेश की गई राशि का नुकसान हो सकता है
– मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी नियमों का पालन नहीं करते, जिससे अवैध वित्तीय गतिविधियों की चिंता बढ़ जाती है.

गूगल के बाद अब ऐपल की बारी
गूगल की कार्रवाई के बाद, ऐपल भी इन क्रिप्टो ऐप्स को अपने ऐप स्टोर से हटाने की तैयारी कर रहा है. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) और कोरिया कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड्स कमीशन सक्रिय रूप से बिना रजिस्ट्रेशन वाले क्रिप्टो ऐप्स की पहचान कर रहे हैं ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

अवैध क्रिप्टो कारोबारियों पर भारी जुर्माना और जेल
FSC ने बिना रजिस्ट्रेशन वाले क्रिप्टो कारोबारियों के लिए सख्त सजा का ऐलान किया है, जिसमें शामिल हैं:
– 50 मिलियन कोरियन वॉन (लगभग ₹29,00,000) तक का जुर्माना
– अवैध क्रिप्टो प्लेटफॉर्म चलाने वालों के लिए 5 साल तक की जेल

भारत ने पहले ही इन क्रिप्टो ऐप्स पर बैन लगाया है
दक्षिण कोरिया की कार्रवाई से पहले ही भारत ने कई क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिनमें शामिल हैं:
Binance
KuCoin
Huobi
Kraken
Gate.io
Bitstamp
MEXC Global
Bittrex
Bitfinex

ये ऐप्स अब भारत में Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि इन्हें लेकर रेगुलेटरी चिंताएं हैं.

hometech

Google ने 17 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को क‍िया बैन, ऐपल भी देगा ऐसा ही झटका

Source link