أرشيف الوسم: vivo Y300 Pro+ Battery

Vivo ने लॉन्‍च क‍िया Y300 Pro+ फोन, फास्‍ट चार्ज‍िंग और बड़ी बैटरी जैसी हैं खूब‍ियां – Vivo Y300 Pro Plus launched with massive batteries and fast charging – Hindi news, tech news

नई द‍िल्‍ली. Vivo ने चीन में दो नए स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro+ और Vivo Y300t लॉन्च किए हैं. Vivo Y300 Pro+ में 7,300mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग है, जबकि Vivo Y300t में 44W चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी है. दोनों ही स्मार्टफोन में 50MP का डुअल-कैमरा सेटअप, Android 15-आधारित Origin OS 5 और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर दिए गए हैं.

कीमत की अगर बात करें तो Vivo Y300 Pro+ के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए, डिवाइस की कीमत CNY 1,799 (जो लगभग 21,200 रुपये ) होगी. वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए, डिवाइस की कीमत CNY 1,999 (जो लगभग 23,500 रुपये) होगी. जबक‍ि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए, कीमत CNY 2,199 (जो लगभग 25,900 रुपये) होगी. 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए, डिवाइस की कीमत चीन में CNY 2,499 (जो लगभग 29,400 रुपये) होगी. बता दें क‍ि हैंडसेट तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होंगे- सिंपल ब्लैक, माइक्रो पाउडर और स्टार सिल्वर कलर.

Vivo Y300t की कीमत
8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 1,199 होगी (जो कि लगभग 14,100 रुपये है).
8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,299 होगी, जो कि लगभग 15,300 रुपये है.
12GB रैम और 256GB स्टोरेज, जिसकी कीमत चीन में CNY 1,499 होगी (लगभग 17,600 रुपये).
12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 1,699 होगी (जो कि लगभग 20,000 रुपये है).
यह हैंडसेट तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा- ओशन ब्लू, ब्लैक कॉफी और रॉक वाइट शेड्स. फ‍िलहाल, यह डिवाइस केवल चीन में वीवो के आधिकारिक स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है.

Vivo Y300 Pro+: फीचर्स
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
इस डिवाइस में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें Full HD+ रेजोल्यूशन है.
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अल्ट्रा-स्मूथ विजुअल्स मिलते हैं.
यह 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.
यह हैंडसेट Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
इसमें 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज है.
हैंडसेट Android 15-आधारित Origin OS 5 पर चलता है.

कैमरा और इमेजिंग
50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है.
2MP डेप्थ सेंसर बेहतर पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए है.
32MP फ्रंट कैमरा हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है.
लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए Aura Light फीचर है.
AI इमेजिंग टूल्स और Live Photos सपोर्ट भी है.

बैटरी और चार्जिंग
इसमें 7,300mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
7.5W रिवर्स चार्जिंग से अन्य डिवाइस को भी पावर दे सकते हैं.

कनेक्टिविटी और सुरक्षा
5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, GPS, GLONASS, Beidou
चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB Type-C पोर्ट है.
तेजी से अनलॉकिंग के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है.

Vivo Y300t: फीचर्स
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस:
– 6.72-इंच का LCD डिस्प्ले, Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ
– 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,050 निट्स की पीक ब्राइटनेस
– MediaTek Dimensity 7300 SoC द्वारा संचालित
– 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज
– Android 15 आधारित Origin OS 5 पर चलता है

कैमरा और इमेजिंग:
– 50MP का प्राइमरी सेंसर, EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ
– 2MP का डेप्थ सेंसर, बेहतर पोर्ट्रेट मोड फोटो के लिए
– 8MP का फ्रंट कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए

बैटरी और फास्ट चार्जिंग:
– 6,500mAh की बैटरी, 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ
– रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट

कनेक्टिविटी और सुरक्षा:
– 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, USB Type-C
– साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर

Source link

वीवो ने मचाया बवाल! 7300mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया Vivo Y300 Pro+ स्मार्टफोन, इसमें है 32MP फ्रंट कैमरा

vivo Y300 Pro+ Launched:वीवो ने वादे के मुताबिक, चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro+ लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वीवो के इस फोन में 7300mAh बड़ी बैटरी, 32MP फ्रंट कैमरा और Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

विवो Y300 प्रो+ विनिर्देश

वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.77 इंच (2392 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

गूगल, मेटा और X कर क्या रहे हैं! DeepFakes से निपटने के लिए दिग्गज टेक कंपनियों के पास क्या प्लान

वीवो के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में Adreno 720 GPU मिलता है। Vivo Y300 Pro+ में 8GB/12GB रैम के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।

वीवो वाई300 प्रो प्लस स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OriginOS 15 के साथ आता है। हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट करता है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। वीवो के इस फोन का डाइमेंशन 163.4×76.4×7.89mm और वजन 199 ग्राम है।

Viral Ghibli Images: सोशल मीडिया पर वायरल घिबली इमेज क्या है? सचिन तेंदुलकर जैसी AI Image बनाने का ये है आसान तरीका

वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7300mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y300 Pro+ में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 50 मेगापिक्सल IMX882 प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

विवो Y300 प्रो+ मूल्य

वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन को स्टार सिल्वर, माइक्रो पिंक और सिंपल ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

डिवाइस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,170 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 युआन (करीब 23,500 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2199 युआन (करीब 25,800 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2499 युआन (करीब 29,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

यह स्मार्टफोन 11 अप्रैल को भारत में iQOO Z10 के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

वीवो ने मचाया बवाल! 7300mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया Vivo Y300 Pro+ स्मार्टफोन, इसमें है 32MP फ्रंट कैमरा

vivo Y300 Pro+ Launched: वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन को 32MP फ्रंट कैमरा और 7300mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। जानें वीवो के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास…

हमें फॉलो करें

विवो स्मार्टफोन, विवो Y300 प्रो प्लस
vivo Y300 Pro+ Launch: वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन लॉन्च

vivo Y300 Pro+ Launched:वीवो ने वादे के मुताबिक, चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro+ लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वीवो के इस फोन में 7300mAh बड़ी बैटरी, 32MP फ्रंट कैमरा और Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

विवो Y300 प्रो+ विनिर्देश

वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.77 इंच (2392 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

गूगल, मेटा और X कर क्या रहे हैं! DeepFakes से निपटने के लिए दिग्गज टेक कंपनियों के पास क्या प्लान

वीवो के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में Adreno 720 GPU मिलता है। Vivo Y300 Pro+ में 8GB/12GB रैम के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।

वीवो वाई300 प्रो प्लस स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OriginOS 15 के साथ आता है। हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट करता है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। वीवो के इस फोन का डाइमेंशन 163.4×76.4×7.89mm और वजन 199 ग्राम है।

Viral Ghibli Images: सोशल मीडिया पर वायरल घिबली इमेज क्या है? सचिन तेंदुलकर जैसी AI Image बनाने का ये है आसान तरीका

वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7300mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y300 Pro+ में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 50 मेगापिक्सल IMX882 प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

विवो Y300 प्रो+ मूल्य

वीवो वाई300 प्रो+ स्मार्टफोन को स्टार सिल्वर, माइक्रो पिंक और सिंपल ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

डिवाइस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,170 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 युआन (करीब 23,500 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2199 युआन (करीब 25,800 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2499 युआन (करीब 29,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

यह स्मार्टफोन 11 अप्रैल को भारत में iQOO Z10 के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

विषयVivovivo mobilevivo mobilesvivo phonevivo smartphonevivo स्मार्टफोन

+ 2 और
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा टेक्नोलॉजी समाचार (Technology News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
पहले प्रकाशित: 31-03-2025 17:58 पर है



Source link