أرشيف الوسم: World Cup final

World Cup 2023 Final: भारत की झोली में आता विश्‍व कप!

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 20 साल के बाद वर्ल्‍ड कप फाइनल में भिड़ंत हो रही है। इससे पहले दोनों देशों के बीच 2003 वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबला खेला गया था। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम शानदार फॉर्म में हैं और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 19 Nov 2023 11:08 AM (IST)

तरुण गुप्‍त। विश्व कप में भारत का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। ऐसे में फाइनल पर कोई भी सलाह देना कुछ असहज लग सकता है। टीम की उत्कृष्ट विजय यात्रा में खेलप्रेमी के रूप में हमारी बस इतनी सी शिकायत हो सकती है कि हमारे मुकाबले रोमांचक न होकर एकतरफा रहे।

चाहे जो भी हो, खेल प्रेम के ऊपर हमारे भीतर का देशभक्त ही हावी रहता है। हम भारत के एक और प्रभुत्वशाली वर्चस्व वाले प्रदर्शन की प्रार्थना करते हैं। यह सत्य है कि सभी भारतीय क्रिकेटप्रेमियों में एक विश्लेषक भी छिपा होता है, जो बिन मांगी सलाह देने से हमें नहीं रोक पाता।
ऐसी राय भले ही अक्सर अनावश्यक हो, लेकिन उसमें सदैव भली मंशा का भाव होता है। जहां हमारी टीम लगभग हर पहलू को दुरुस्त करते हुए पूर्णता के करीब पहुंचती दिख रही है, लेकिन हमें सुधार की गुंजाइश सदैव तलाशनी ही चाहिए।

यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें 
ऐसी स्थिति में क्या टीम प्रबंधन को मोहम्मद सिराज के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को उतारने पर विचार करना चाहिए? स्पिन के विरुद्ध आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते आए हैं। अश्विन के साथ हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई बढ़ जाती है जो किसी बड़े लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
उम्मीद है कि अहमदाबाद की पिच धीमी होगी। यह मैदान भी बड़ा है। ऐसे में परिस्थितियां फिरकी गेंदबाजों के अनुकूल दिखती हैं। सिराज भले ही शानदार गेंदबाज हों, लेकिन सेमीफाइनल में उनकी रंगत उड़ी हुई थी। वर्तमान स्थिति में कोई दोराय नहीं कि बुमराह और शमी ही तेज गेंदबाजों के रूप में हमारी पहली पसंद होंगे।
बल्लेबाजी कौशल के लिहाज से हम शार्दुल पर भी विचार कर सकते थे, लेकिन उनकी धीमी रफ्तार गेंदबाजी, बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट पर उन्हें आसान निशाना बनवा सकती है। विजय रथ पर सवार टीम में कोई परिवर्तन विशेषज्ञों को अखर सकता है। भले इस अवधारणा का अपना महत्व हो, लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है कि हम परिस्थितियों के अनुरूप समायोजन करें।क्या यह रक्षात्मक मानसिकता का प्रतीक है? हो सकता है, किंतु कई बार रणनीति में समायानुकूल परिवर्तन लाभकारी होता है। अश्विन एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं, जिनके विरुद्ध बल्लेबाज संघर्ष करते हैं। साथ ही वह आठवें क्रम पर एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उन्हें टीम में लाना एक प्रकार से परिस्थितियों की दृष्टि से किसी इंश्योरेंस कवर जैसा है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में आएगा चौके-छक्‍के का तूफान या गेंदबाजों का होगा हल्‍ला बोल, जानें पिच रिपोर्टसलाह-मशविरों का कोई अभाव नहीं, लेकिन कोई भी अंतिम निर्णय तो कप्तान एवं कोच की अगुआई वाले टीम प्रबंधन को ही लेना है। जब आंकड़े एवं रुझान सही राह दिखाने में असमर्थ होते हैं तब अंतरात्मा की आवाज ही निर्णायक बनती है। परिणाम चाहे जो हो, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारी टीम ने लोगों के दिलो-दिमाग को जीता है।
हम निर्विवाद रूप से दूसरों से श्रेष्ठ रहे हैं और भगवान न करे, पर एक खराब दिन इस तथ्य और तस्वीर को नहीं बदल सकता। ऐसे में मन में यह भाव आना स्वाभाविक है कि काश यह फाइनल बेस्ट आफ थ्री फार्मेट वाला होता। चलिए अथाह प्रार्थना, अनंत शुभकामना और अगाध आशा एवं भरपूर आत्मविश्वास के साथ फाइनल मुकाबले के साक्षी बनते हैं। अंतिम एकादश चाहे जो रहे, लेकिन इस बार विश्व कप भारत आता दिख रहा है।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

World Cup 2023: सुनील गावस्‍कर ने वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के फॉर्मूले का किया खुलासा, दोनों टीमें रखें इस बात का ध्‍यान

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रविवार को वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर ने बताया कि जो टीम फील्डिंग के दौरान दबाव झेल लेगी वो चैंपियन बन सकती है। निश्चित ही वर्ल्‍ड कप का फाइनल मुकाबला है तो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों टीमों पर दबाव काफी ज्‍यादा होगा। जानें गावस्‍कर ने क्‍या कहा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 19 Nov 2023 11:48 AM (IST)

सुनील गावस्‍कर। अब हम आइसीसी पुरुष वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां आधुनिक क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। इसके लिए अहमदाबाद के मोटेरा में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से बेहतर और कोई स्थान नहीं हो सकता था।

भारत एक ओर जहां आसानी से सभी संकटों को पार कर यहां पहुंच चुका है, आस्ट्रेलिया को यहां तक पहुंचने के लिए बीच में एक-दो संकटों का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमें तैयार हैं। यह ‘तैयारी’ वैसी ही है जिससे हम यह आशा कर सकते हैं कि विगत विश्व कप फाइनल जिसमें मेजबान इंग्लैंड विजेता रहा था, उतना ही अच्छा फाइनल होगा।
टी-20 प्रारूप को लेकर आमतौर पर यह कहा जाता है कि पावरप्ले में यह निर्णय हो जाता है कि खेल किस ओर जाने वाला है। इस 50 ओवर विश्व कप में भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में भारत के लिए यह सही साबित हुआ है। पहले 10 ओवरों में भारत ने दोनों ही विभाग में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच को बना लिया है।

यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें
उनके बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए आदर्श बल्लेबाज हैं और सभी अद्भुत फार्म में हैं, लेकिन इस बार उनके गेंदबाजों ने क्रिकेट जगत की आंखें खोल दी हैं कि भले ही बल्लेबाज मैच जिताते हों, गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी गेंद के साथ खतरनाक दिखे हैं और जब उनसे राहत मिली है, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल बनकर प्रकट हुई है।
आस्ट्रेलियाई भी अधिक पीछे नहीं हैं। मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की बाएं और दाएं हाथ की तेज गेंदबाज जोड़ी और कप्तान पैट कमिंस ने बल्लेबाजों के लिए राह आसान नहीं होने दी है। एडम जांपा ने चतुराई से गेंदबाजी की है और तेज गेंदबाजों की ओर से बनाए गए दबाव का लाभ उठाते हुए मध्य के ओवरों में विकेट निकाले हैं।यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच World Cup के 5 सबसे यादगार मैच, दो मायूसी भरे मुकाबलों को कभी याद नहीं करना चाहेंगे
आमतौर पर, जब दो शीर्ष टीमें क्रिकेट में आमने-सामने होती हैं तो यह भिड़ंत एक टीम के बल्लेबाजों की दूसरी टीम के गेंदबाजों से होती है। यद्यपि, इस बार दोनों टीमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इतनी संतुलित हैं कि उनके बीच अंतर ढूंढ़ना बहुत कठिन है। क्षेत्ररक्षण शायद यह अंतर पैदा करे। क्षेत्ररक्षण में दबाव झेलना होगा और जो टीम यह करने में सक्षम रहेगी ट्राफी उसी की होगी।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

IPL 2025 Rohit Sharma Update; Mumbai Indians | T20 World Cup Semi Final | रोहित बोले-आखिरी टी-20 वर्ल्डकप था, इसे यादगार बनाना चाहता था: दूसरे खिलाड़ियों के बिना ये संभव नहीं था, टीम का हर प्लेयर सम्मान का हकदार

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत को लगातार 2 ICC टूर्नामेंट जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जीत का फॉर्मूला बताया है। रोहित ने MI की सोशल मीडिया टीम से बात करते हुए कहा- ‘हमारी सफलता का सफर और मानसिकता में बदलाव 2022 से शुरू हुआ। जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हार गई थी।

MI ने सोशल मीडिया में रोहित की बातचीत का वीडियो शेयर किया। इसमें भारतीय कप्तान ने कहा- ‘उस हार के बाद हमने खिलाड़ियों को साफ बता दिया कि उनसे क्या अपेक्षा की जाती है और हम उन्हें कैसे खेलते देखना चाहते हैं। इसके लिए खिलाड़ियों से काफी बात की गई। उन्हें आजादी देने की जरूरत थी, ताकि वे बेखौफ होकर खेल सकें। हम कुछ सीरीज हारे, लेकिन घबराए नहीं और अपनी प्रोसेस पर कायम रहे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को पिछले तीन ICC लिमिटेड ओवर्स के टूर्नामेंट में 24 मैचों में से एक में ही पराजय का सामना करना पड़ा। जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया से मिली। टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप। फिर 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित लगातार दो ICC टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले कप्तान हैं।

रोहित शर्मा ने कहा-

QuoteImage

भारती टीम ने पिछले 9 महीनों में क्रिकेट के उतार-चढ़ावों का सामना करते हुए सफलता हासिल करने के लिए सामूहिक संघर्ष किया है। पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में भाग लेने वाली टीम का प्रत्येक सदस्य सम्मान का हकदार है।

QuoteImage

रोहित ने अपने कार्यकाल पर कहा-

QuoteImage

टीम ने तीन बड़े टूर्नामेंटों में जो हासिल किया है। इस तरह के टूर्नामेंट खेलना और बस एक मैच हारना और वह भी फाइनल। अगर हम वह भी जीत जाते तो तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अजेय रहते। ऐसा कभी सुना ही नहीं है। 24 में से 23 मैच जीतना। बाहर से यह बहुत अच्छा लगता है, लेकिन टीम ने उतार-चढ़ाव देखे हैं।

QuoteImage

रोहित ने कहा-

QuoteImage

हमने कठिन समय भी देखा है लेकिन फिर आपको जश्न मनाने का मौका भी मिला । मेरा मानना है कि पिछले तीन टूर्नामेंट खेलने वाला हर खिलाड़ी सम्मान का हकदार है। यह उन सभी खिलाड़ियों के लिए है, जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और निराशा हैं। वे वापसी करना चाहते हैं और परिस्थितियां जो भी हो, बुलंदियां छूना चाहते हैं।

QuoteImage

रोहित ने किस मामले पर क्या कहा? रोहित का इंटरव्यू ऐसे समय में आया जब BCCI के अधिकारी भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक करने वाले थे, लेकिन वह बैठक स्थगित कर दी गई।

  • मुंबई के प्रदर्शन पर: पिछले साल IPL में मुंबई के प्रदर्शन पर रोहित ने कहा कि हर खिलाड़ी को वापसी करने के लिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा- मैं वे अपने टी20 कैरियर को खत्म करने पर फोकस कर रहा था। जो मैंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया।
  • पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन पर: रोहित ने कहा- ‘यह (2024 आईपीएल) टीम के लिए सबसे खराब दौर था और मुझे लगता है कि हमने अपना बेस्ट क्रिकेट भी नहीं खेला, लेकिन IPL के बाद भी बहुत कुछ था। वर्ल्ड कप आने वाला था और मुझे उस पर फोकस करना था। मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है और मैं इसे जीतना चाहता था। लेकिन दूसरे खिलाड़ियों की मदद के बिना यह संभव नहीं था। हम एक ग्रुप के रूप में रहे और पूरे टूर्नामेंट में सभी ने योगदान दिया।
  • टेस्ट सीरीज में मिली हार पर: रोहित ने कहा- हम घर पर सीरीज हार गए। आस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेल सके। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती। पिछले नौ महीने इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि जीवन कैसा है। इसमें उतार-चढ़ाव हमेशा रहेंगे।

IPL में आज मुंबई का दूसरा मुकाबला, पहला मैच हारी मुंबई की टीम शनिवार को IPL 2025 में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

——————————-

IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

IPL से चमका सितारा- हार्दिक पंड्या; MI से शुरू हुआ था सुपरस्टार का सफर

IPL से अपनी पहचान बनाने वाले हार्दिक पंड्या का नाम आज दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया। हार्दिक का बचपन तंगी में बीता। बैट खरीदने के लिए पैसे नहीं होते, लेकिन मेहनत के दम पर हार्दिक ने IPL में जगह बनाई। वीडियो में देखें हार्दिक की स्ट्रगल स्टोरी

खबरें और भी हैं…

Source link