Assam Cut Electricity Rate: गर्मी में पारा बढ़ने के साथ जहां बैचैनी बढ़ने लगती है तो वहीं बढ़े बिजली बिल जेब पर बोझ बढ़ाने लगते हैं. गर्मी के मौसम में आसतौर पर घर की बिजली का बिल बढ़ जाता है. पंखा, कूलर, एसी की वजह से बिजली बिल का बढ़ना भी तय है, लेकिन असम को लेकर को अब इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. चिलचिलाती गर्मी से पहले ही सरकार ने बिजली की दरों में कटौती कर दी है. असम की सरकार ने राज्य में बिजली दरें सस्ती कर दी है.
सस्ती हुई बिजली
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को राज्य में बिजली दर में कटौती की घोषणा की. सीएम ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में एक रुपये प्रति यूनिट की कटौती की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत में बिजली दरों में और कटौती की घोषणा की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि जीवन धारा और ‘हाई टेंशन’ सहित सभी श्रेणियों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली शुल्क में एक रुपये प्रति यूनिट की कटौती की जाएगी.
अप्रैल फूल मैसेज के लिए किया ऐलान
उन्होंने बताया कि अन्य सभी श्रेणी के ग्राहकों के लिए 0.25 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की जाएगी.शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अप्रैल आ गया. तापमान बढ़ेगा, लेकिन आपका बिजली बिल कम होगा.” उन्होंने कहा, “आज से असम में परिवारों को बिजली बिल में 1 रुपये प्रति यूनिट की कमी देखने को मिलेगी, साथ ही वर्ष के अंत में छूट भी मिलेगी.”
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में एक मुस्कुराता हुआ इमोजी डालते हुए कहा, “यह अप्रैल फूल के नाम पर कोई मजाक नहीं है.” बिजली दरों में कटौती का प्रस्ताव राज्य के वार्षिक बजट में रखा गया था, जिसे पिछले महीने विधानसभा में पारित किया गया था.शर्मा ने पहले भी संकेत दिया था कि वर्ष के अंत तक दरों में और कमी की जाएगी. इनपुट-एजेंसी