I Love Mohammad News: अब पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन, 30 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, हिरासत में 6 उपद्रवी

Last Updated: September 22, 2025, 23:56 IST Unnao Violence Update LIVE: यूपी के उन्नाव में दंगा भड़क गया है. मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. जिसके बाद से शहरभर में हालात खराब है. आइए यूपी-उन्नाव लाइव में पढ़े क्या है पूरा मामला. Unnao Violence: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हालात तनावपूर्ण है. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीती रात जमकर हंगामा काटा और पुलिस पर पथराव कर दिया. अब शहरभर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. अगर आप उन्नाव में हुई हिंसा को लेकर पल-पल की अपडेट जानना चाहते हैं तो हमारे इस लाइव के साथ जुड़े रहे.

Unnao Latest News: ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर
उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के दौरान हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. विशेष समुदाय के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है. जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक जेपी सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. उन्होंने बवाल वाले स्थल और मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया. खुफिया एजेंसियां और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है और हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है. प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है. जिले में हालात को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.

Unnao News: शहर काजी ने कानून व्यवस्ता बनाए रखने की अपील
उन्नाव: शहर काजी की अपील. उन्नाव में बनाए रखें कानून व्यवस्था. कोई भी ऐसा काम न करें जो कानून के खिलाफ हो. ‘आई लव मोहम्मद’ पर कोई पाबंदी नहीं है. ‘आई लव मोहम्मद’ कहें या लिखें, लेकिन इसके संबंध में यदि कोई जुलूस निकाला जाता है, तो बिना अनुमति के न निकाला जाए. अगर आपको प्रशासन तक अपनी बात पहुंचानी हो, तो चार-पांच लोग मिलकर जाकर जिला प्रशासन को अपनी बात बताएं. किसी भी तरह का अफरा-तफरी या उपद्रव न हो, युवाओं को काबू में रखें. आप लोग जज़्बात में आकर ऐसा न करें, उन्हें कानून की समझ नहीं होती. मैं शहर के माहौल को शांतिप्रिय बनाए रखने की अपील करता हूं.

Ramnagar News: रामनगर में जारी है छापेमारी
काशीपुर में I Love Mohammad के जुलूस के दौरान कल रात बवाल हो गया था. यहां एक समुदाय के लोग बिना अनुमति के यह जुलूस निकाल रहे थे. उन्हें रोकने आई पुलिस के साथ उन्होंने जमकर अभद्रता की है, जिसके बाद वहां अब पुलिस एक्शन शुरू हो गया है. बता दें, रामनगर पुलिस ने आरोपियों की तलाश मे कल रात से ही दबिश देनी शुरू कर दी थी. सोमवार को भी आरोपियों की धर पकड़ मे अलीखां इलाके मे पुलिस कार्रवाई जारी है. पुलिस पुरे मामले के सरगना नदीम अख्तर को ढूंढ़ रही है.

I Love Mohammad in Bahraich: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर लेकर सड़कों पर निकले मुस्लिम समाज के लोग

बीते दिनों कानपुर में आई लव मुहम्मद के पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस की ओर से 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के मुस्लिम समाज के लोग मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार की शाम बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया था. अब इस मामले को लेकर कैसरगंज पुलिस ने रविवार को बीमा अनुमति प्रदर्शन व आपत्तिजनक नारे लगाने को लेकर पांच नामजद समेत करीब 350 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कैसरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि बिना अनुमति प्रदर्शन करने समेत आपत्तिजनक नारे लगाने को लेकर फैजुल हसन, मुफीद, रिजवान, अरशद खान और बाबू खान के खिलाफ बी एन एस की धारा 189/2, 223, 351/3 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Uttarakhand Violence:काशीपुर में बिना अनुमति निकला ‘I Love मोहम्मद’ जुलूस, पथराव और हंगामे के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा

काशीपुर. शहर के अलीखान इलाके में शनिवार रात अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब कुछ लोगों ने बिना किसी अनुमति के ‘I Love मोहम्मद’ लिखे बैनरों के साथ जुलूस निकाल दिया. न तो प्रशासन को इसकी जानकारी थी और न ही पुलिस को कोई पूर्व सूचना दी गई थी. जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा, भीड़ बढ़ती गई और माहौल गरमाता चला गया. कुछ ही देर में हालात बिगड़ गए और पथराव, तोड़फोड़ और हंगामा शुरू हो गया. अचानक मची भगदड़ से लोग दहशत में आ गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई.

Pilibhit Violence: ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर जुलूस, सैकड़ों की भीड़, वीडियो वायरल
जिले के पूरनपुर कस्बे में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर बड़ा हंगामा देखने को मिला. बताया जा रहा है कि सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद हनीफ के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला, जिसमें हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लिए गए थे. यह जुलूस किस मकसद से निकाला गया, इसको लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जुलूस के दौरान मोहम्मद हनीफ एक कार की छत पर खड़े होकर नारेबाजी करते नजर आए. मौके पर भारी भीड़ जमा थी और माहौल में काफी गहमा-गहमी रही. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार का है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है. भीड़ की संख्या और माहौल को देखते हुए, स्थानीय लोग भी इस प्रदर्शन को लेकर चिंतित नजर आए. पूरनपुर की यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी इस मुद्दे को लेकर तनाव और प्रदर्शन की खबरें आ चुकी हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है.

Unnao Violence: 30 के खिलाफ मुकदमा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलिस पर पथराव और मारपीट मामले में अब कड़ा एक्शन शुरू हो गया है. शाने वारिस, अयाज, नौशाद, सोनू, अल्तमश, महताब आलम, आमिर, आफाक अहमद समेत 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बलवा, धमकी, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, बल प्रयोग करने, बच्चों को आपराधिक कार्य मे उकसाने की गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुई है. पुलिस ने 6 उपद्रवियों को हिरासत में लिया, अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है.

Unnao Violence: एडिशनल एसपी ने बताया अब हालात पर काबू
माहौल तनावपूर्ण होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जुलूस में शामिल युवकों में से 3 -4 को हिरासत में लिया तो बवाल हो गया. वर्ग विशेष के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए, पुलिस ने मोर्चा संभाल लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर बितर कर हालात पर काबू पाया. वहीं पथराव में 6 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. मौके पर एसपी, एडिशनल एसपी, एडीएम , एसडीएम समेत कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने गंभीर धाराओ में एफआईआर दर्ज कर 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. अन्य को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Unnao Violence: लागू धारा 144
जिले में ‘आई लव मोहम्मद’ मामले को लेकर चल रहे तनाव के बीच प्रतिबंध के बावजूद जुलूस निकाले जाने का मामला गरमा गया है. जुलूस के दौरान लगाए गए विवादित नारों ने माहौल को और भड़काने का काम किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले में एडिशनल एसपी (ASP) अखिलेश सिंह ने बयान जारी कर कहा कि जनपद में धारा 144 लागू होने के बावजूद जुलूस निकाला जा रहा था, जो साफतौर पर कानून का उल्लंघन है.

Unnao Vilolence Update: उन्नाव में मुस्लिम समुदाय ने किया पुलिस पर पथराव 

कानपुर में लिखी गई एक एफआईआर दंगे में बदल जाएगी, यह शायद ही किसी ने सोचा हो. कानपुर से शुरू हुई कहानी उन्नाव में चर्चा बन गई. दरअसल, हाल ही में ‘आई लव मोहम्मद’ मामले में एक एफआईआर दर्ज हुई थी कानपुर में. जिसके विरोध में उन्नाव जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्नाव शहर और गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर जुलूस निकाले गए, जिनमें भड़काऊ और विवादित नारेबाजी की गई. खासकर ‘सर तन से जुदा’ जैसे कट्टरपंथी नारों ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया. जब पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेने की कार्रवाई की, तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस पथराव में कई लोगों को चोटें आईं. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर किया गया. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में फैले इस तनाव के चलते मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात करनी पड़ी है, और इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी बनी हुई है. About the Author Abhijeet Chauhan न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location : Unnao, Unnao, Uttar Pradesh First Published : September 22, 2025, 06:54 IST homeuttar-pradesh अब पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन, 30 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, हिरासत में 6 उपद्रवी

Exit mobile version