MP News Live 01 September: उज्जैन में दर्दनाक हादसा, पिकअप पलटी, तीन गायों की मौके पर मौत, 11 केवी लाइन टूट…

फिलहाल पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. September 1, 2025 18:40 IST ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर OHE लाइन में आग, बड़ा हादसा टला रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ओवर हेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट से स्पार्क हुआ, जिससे चिंगारियां उठीं और लाइन में आग लग गई. आग की चिंगारियों से यात्री दहशत में आ गए. राहत की बात रही कि हादसे के वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन मौजूद नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे का टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया.


September 1, 2025 18:36 IST जबलपुर फ्लाईओवर के लिए मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर, पब्लिक ने खाई कसम, देखें Video वीरांगना रानी दुर्गावती फ्लाईओवर पर लगातार हो रही अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए शहर के जनप्रतिनिधियों ने अनूठा कदम उठाया. कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे समेत सभी विधायक फ्लाईओवर पर पहुंचे और नागरिकों से अपील की कि वे यहां रील न बनाएं, डांस या स्टंट न करें. मंत्री राकेश सिंह ने शहरवासियों को शपथ दिलाई कि फ्लाईओवर पर अवांछित गतिविधियां नहीं करेंगे और स्वच्छता बनाए रखेंगे. हाल ही में फ्लाईओवर पर बने रील और डांस वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू की थी. मंत्री ने कहा—“यह फ्लाईओवर हमारी धरोहर है, इसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है.”

September 1, 2025 17:31 IST रतलाम: गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 88 वर्षीय बुजुर्ग का देहदान जावरा के 88 वर्षीय कनकमल कांठेड ने जीवनकाल में किया वचन निभाते हुए देहदान किया. उनकी देह मेडिकल कॉलेज को सौंपते समय पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ यह देहदान जिले का 31वां राजकीय सम्मान प्राप्त करने वाला देहदान बना. सरकार के आदेश अनुसार देहदान के समय पूर्ण राजकीय सम्मान दिए जाने की परंपरा निभाई गई. कनकमल कांठेड के इस प्रेरणादायी कदम ने समाज को मानवता और सेवा की अनूठी मिसाल दी है.
September 1, 2025 16:19 IST शाजापुर जिला अस्पताल में वायरल बुखार के मरीजों की बाढ़ जिले में सर्दी-खांसी और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. वहीं वार्डों में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. बढ़ती भीड़ के बीच अस्पताल में बदइंतजामी साफ नजर आ रही है. हालात ये हैं कि एक ही पलंग पर दो मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. बॉटल चढ़ाने के लिए मरीजों को स्टैंड खाली होने का इंतजार करना पड़ रहा है.
September 1, 2025 15:06 IST इंदौर में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यालय का घेराव बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर इंदौर में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया. भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा के कई बड़े नेता भी धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. जीतू पटवारी के बयान के विरोध में महिला मोर्चा ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर नारेबाजी की.

September 1, 2025 15:01 IST CM हाउस में वैदिक घड़ी का अनावरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में वैदिक घड़ी का अनावरण किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित अन्य नेता मौजूद रहे. विशेष तकनीक से तैयार यह घड़ी पंचांग के अनुसार तिथि, माह और राशि बताएगी. उज्जैन के बाद अब राजधानी भोपाल में भी वैदिक घड़ी लगाई गई है. आने वाले समय में प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस तरह की घड़ियां स्थापित की जाएंगी. राजधानी में मंत्रालय और विधानसभा परिसर में भी वैदिक घड़ी लगाने की तैयारी है.
September 1, 2025 14:58 IST शिवपुरी: ASI का पार्टी वाला वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित थाना भौंती में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) जितेन्द्र जाट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ पार्टी करते दिख रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल संज्ञान लिया. प्रथम दृष्टया सउनि का आचरण अमर्यादित और सेवा नियमों के विपरीत पाया गया, जिसके चलते जितेन्द्र जाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

September 1, 2025 14:06 IST जबलपुर में बैंक डकैती कांड का सरगना गिरफ्तार खितौला स्थित ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. डकैती गिरोह के सरगना राजेश रवि दास को बिहार के गया से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 3 किलो सोना और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए. राजेश 18 जून को राजगढ़ जेल से रिहा हुआ था और 11 अगस्त को जबलपुर में बैंक डकैती को अंजाम दिया था. इस वारदात में 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख रुपये लूटे गए थे. पुलिस के अनुसार डकैती के बाद लूट का माल गिरोह के सदस्यों में बांटा गया था.
September 1, 2025 13:45 IST सीधी में किसानों का हंगामा, अमिलिया मार्ग पर चक्काजाम अमिलिया में खाद वितरण को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा. खाद न मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार को अमिलिया मुख्य सड़क मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. यह हंगामा एक घंटे से अधिक समय से जारी है. किसानों ने सिहावल जा रहे तहसीलदार के वाहन को भी रोक लिया. जानकारी के अनुसार अमिलिया खाद गोदाम में खाद उपलब्ध न होने से किसान परेशान हैं. इस वर्ष अच्छी बरसात से धान की फसल बेहतर हुई है, लेकिन समय पर खाद न मिलने से नाराजगी बढ़ गई.
September 1, 2025 13:42 IST सचिन तेंदुलकर महेश्वर में, किया नर्मदा में नौकाविहार, देखा साड़ी कारोबार क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर महेश्वर पहुंचे हैं. दूसरे दिन सुबह उन्होंने किला परिसर स्थित रेवा सोसायटी का भ्रमण कर माहेश्वरी साड़ी बनाने की प्रक्रिया देखी. तेंदुलकर ने बुनकरों से चर्चा कर उनकी कला की सराहना की और माहेश्वरी साड़ी की जमकर तारीफ की. इस दौरान पद्मश्री जगदीश जोशीला ने साल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. सचिन ने स्कूली बच्चों और महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाए. यात्रा के दौरान उन्होंने नर्मदा नदी में नौका विहार कर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया. महेश्वरवासियों ने क्रिकेट लीजेंड का उत्साहपूर्वक स्वागत किया.

September 1, 2025 12:56 IST दतिया में मंदिर में चोरी की वारदात, चोरों ने तोड़ी दान पेटी अब मंदिर भी चोरों के निशाने पर हैं. प्राचीन गंजी के मंदिर में एक चोर ने प्रवेश किया और लोहे की रोड से दान पेटी तोड़ दी. दान पेटी के अंदर रखे रूपये पैसे लेकर चोर फरार हो गया. चोरी करते हुए चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
September 1, 2025 11:59 IST मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के ऐप का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के ऐप का लोकार्पण किया और इसे देश एवं दुनिया को समर्पित किया. भोपाल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह पहल भारतीय ज्ञान परंपरा और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि समय की भारतीय गणना पद्धति को पुनर्जीवित करना गर्व का विषय है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करें और भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाएं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा और विद्वान शामिल हुए.
September 1, 2025 11:23 IST Raisen News: गैस की टंकियां से भरा ट्रक नदी में पलटा रायसेन जिले के बम्होरी थाना क्षेत्र में देवनगर मार्ग पर एक खाली गैस टंकियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया. सौभाग्य से, ड्राइवर ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि ग्राम खरगोन बरेली से खाली गैस टंकियों से भरा यह ट्रक रायसेन भोपाल की ओर जा रहा था. इसी दौरान, इक्यावन नदी पर यह हादसा हुआ. रात का समय और पुल पर बने गड्डे हादसे की प्रमुख वजह बने.

September 1, 2025 10:23 IST अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में भिड़ी दो महिलाएं मुरैना में जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में दो महिलाओं के बीच मारपीट हो गई. दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को जमीन पर गिराकर मारपीट की. ये महिलाएं प्राइवेट अस्पतालों की दलाल बताई जा रही हैं, जो सरकारी अस्पताल से प्रसुताओं को बहला-फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाती हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों महिलाओं को एक दूसरे से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. मरीज और उनके अटेंडर दोनों को समझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. यह मामला शहर के शासकीय अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड का है. अस्पताल चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

September 1, 2025 09:30 IST Ratlam News: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई युवक की मौत सरवन कस्बे में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक और मौत हो गई. 53 वर्षीय धनजी मईडा की तबीयत झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किए गए इलाज से बिगड़ गई. उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर का पंचनामा बनाया और एफआईआर के निर्देश दिए. सरवन थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
September 1, 2025 08:40 IST Bhopal Hadsa: भोपाल में सामुदायिक भवन धसा, छह महिलाएं घायल! बैरागढ़ में स्थित मछली मार्केट की इंदिरा नगर कॉलोनी के सामुदायिक भवन में रविवार दोपहर एक हादसा हुआ. रसोई कार्यक्रम के दौरान जमीन अचानक धंस गई, जिससे छह महिलाएं घायल हो गईं. जमीन के धंसने से लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और महिलाएं उसमें गिर गईं. इस घटना ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया और घायल महिलाओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामुदायिक भवन की सुरक्षा पर सवाल उठाती है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर देती है.

September 1, 2025 08:33 IST Bhopal News: पीचर्स क्लब में बाउंसर्स की गुंडागर्दी वायरल भोपाल के एक निजी मॉल में स्थित पीचर्स क्लब में बाउंसरों द्वारा गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. इस घटना में एक महिला बाउंसर को गेस्ट के साथ मारपीट करते हुए देखा गया. क्लब रात 2 बजे तक खुला रहता है और इसे बीजेपी नेता द्वारा संचालित बताया जा रहा है. इस घटना ने लोगों में चिंता और नाराजगी पैदा की है, और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, गेस्ट्स के साथ ऐसे दुर्व्यवहार से क्लब की प्रतिष्ठा पर बुरा असर पड़ रहा है. क्लब प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Exit mobile version