MP News Live 05 September: उज्जैन पहुंचे बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा, बाबा महाकाल से मांगा आशीर्वाद
Last Updated: September 05, 2025, 21:54 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE: जबलपुर के रानी दुर्गावती लेडी एल्गिन हॉस्पिटल में एक महिला ने 5.2 किलो के नवजात को जन्म दिया. सामान्यतः नवजात का वजन 2.5 से 4 किलो तक होता है, जिससे यह मामला दुर्लभ माना जा रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में ऑपरेशन सफल रहा. माँ और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और निगरानी में रखे गए हैं.
वहीं दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX-1028 शुक्रवार सुबह यात्रियों के लिए सांसें थमा देने वाला पल लेकर आई. उड़ान के दौरान विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क कर आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) की अनुमति मांगी. September 5, 2025 21:54 IST रतलाम में इलाज के बहाने धर्मांतरण का खेल? रतलाम में इलाज के बहाने धर्मांतरण का मामला सामने आया है. टैंकर रोड क्षेत्र के एक घर में कथित तौर पर इलाज के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसका खुलासा किया. पुलिस चार लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाई है. वहीं प्रार्थना करवाने वाला डॉ विक्रम मौके से फरार हो गया. औद्योगिक थाना पुलिस जांच में जुटी है.
September 5, 2025 21:42 IST स्वास्थ्य मंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें: जीतू पटवारी इंदौर के MY अस्पताल में चूहे के कुतरने से दो मासूमों की मौत पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें. इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. न केवल हम इसकी मांग करेंगे बाकी इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त है. सालों से करोड़ों रुपये चूहे मारने पर खर्च किए जा रहे हैं. हमने हिसाब लगाया है कि एक चूहा पकड़ने पर 13 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं. भ्रष्टाचार का यह पैसा ऊपर से नीचे तक सब में बंटता है. अस्पताल अधीक्षक से लेकर डीन तक सबको सस्पेंड करना था लेकिन खानापूर्ति के लिए कुछ लोगों को सस्पेंड किया गया.
September 5, 2025 21:22 IST दमोह में 12वीं के छात्र की डूबने से मौत दमोह के प्रसिद्ध जरारुधाम में पानी में डूबने से 12वीं क्लास के एक छात्र की मौत हो गई. मगरोन का रहने वाला प्रजापति परिवार पिकनिक पर गया था और इसी दौरान परिवार के कुछ लोग नदी में नहाने लगे. मोहन प्रजापति नाम का छात्र पानी के तेज बहाव में बह गया. परिजनों के मुताबिक, मोहन एक पत्थर पर बुरी तरह फंस गया था, जिसे दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका. तब तक वह दम तोड़ चुका था. मगरोन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
September 5, 2025 20:54 IST बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने बाबा महाकाल के किए दर्शन बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए. पूजन पुजारी पंडित जितेन्द्र शर्मा और पंडित दिनेश त्रिवेदी द्वारा पूजा करवाई गई. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और आशीष फलवाडिया द्वारा आशुतोष राणा का स्वागत-सत्कार किया गया.
September 5, 2025 20:44 IST पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म सदी पर शुरू हुई ‘अटल सम्मान यात्रा’ उमरिया में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म सदी पर शुरू हुई ‘अटल सम्मान यात्रा’ में भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह को सम्मानित किया गया. यात्रा के संभागीय प्रभारी धीरज पटेरिया ने ज्ञान सिंह के निवास पर पहुंचकर अटल कार्यकर्ता के रूप में उन्हें ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया. यात्रा के दौरान अटल जी के समय से पार्टी में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को घर जाकर सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है.
September 5, 2025 20:12 IST सागर में भड़काऊ नारे वाले मामले में FIR दर्ज सागर में भड़काऊ नारे वाले मामले में FIR दर्ज हुई है. दोनों आयोजकों फिरदौस कुरैशी और पम्मा कुरैशी के अलावा डीजे के ऊपर बैठकर नारे लगाने वाले व्यक्ति शहबाज के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है. बीएनएस की धाराओं 299, 353(2), 196 और 351 में केस दर्ज किया गया है. हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया. तीन लोगों के अलावा एक अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. वीडियो की डिटेल वेरिफिकेशन के बाद आरोपी बढ़ सकते हैं.
September 5, 2025 19:31 IST कुत्तों ने बच्ची को मार डाला सिवनी के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई. समनापुर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 13 साल की बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली. घटना की जानकारी मिलते ही कान्हीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. गांववालों का कहना है कि शहर से पकड़कर ग्रामीण इलाकों में छोड़े गए आवारा कुत्ते क्षेत्र के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं.
September 5, 2025 18:18 IST सेवड़ा में सनकुआं पर सिंध नदी उफान पर दतिया में मणिखेड़ा बांध से 4000 क्यूमैक्स पानी छोड़े जाने के बाद सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया है. सेवड़ा में सनकुआं पर सिंध नदी उफान पर है. सनकुआं पर बना छोटा पुल इस सीजन में 8वीं बार डूबा है. सितंबर में अब तक पुल दूसरी बार डूबा. सनकुआं पर बने मंदिर भी नदी के पानी में डूब गए.
September 5, 2025 17:57 IST गणेश विसर्जन के दौरान हादसा खंडवा के ओंकारेश्वर में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हो गया. गणपति विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं का वाहन पलटा. हादसे में 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, शंकराचार्य प्रतिमा स्थल जाने वाले मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में करीब 30 से 40 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और युवक शामिल थे.
September 5, 2025 17:38 IST 7 सितंबर को बंद रहेगा नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर आगर मालवा में नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी मनोहर दास पंडा ने जानकारी देते हुए कहा कि 7 सितंबर को मंदिर बंद रहेगा. चंद्रग्रहण के चलते दोपहर 11 बजे से पट बंद होंगे. इस दौरान सभी हवन-अनुष्ठान भी स्थगित रहेंगे. सोमवार 8 सितंबर की मंगला आरती के बाद पुनः दर्शन और पूजन शुरू होगा.
September 5, 2025 17:12 IST सागर में भड़काऊ नारेबाजी का मामला सागर में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे हैं. ईद-मिलाद-उन-नबी पर भड़काऊ नारेबाजी हुई है. शहर के मुख्य तीन बत्ती पर भड़काऊ नारेबाजी का मामला सामने आया है. जुलूस के दौरान कोतवाली थाना इलाके में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे. कांग्रेस नेता फिरदौस कुरैशी और पम्मा कुरैशी के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी हुई है. पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
September 5, 2025 16:48 IST पानी में उतरकर निकाली शवयात्रा टीकमगढ़ में कमर तक पानी में उतरकर शवयात्रा निकाली गई. जिले के बल्देवगढ़ जनपद के गणेशपुरा गांव का मामला है. तालाब किनारे बने मुक्तिधाम के चारों ओर पानी भर गया. पांच साल के बच्चे के अंतिम संस्कार के दौरान यह देखने को मिला. उल्टी-दस्त के चलते गणेशपुरा गांव में पांच साल के अरविंद रैकवार की मौत हुई थी. आज अंतिम संस्कार के दौरान लोग पानी में उतरकर मुक्ति धाम तक पहुंचे.
September 5, 2025 16:31 IST लव–जिहाद की झांकी के विरोध में विवाद उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. लव–जिहाद की झांकी के विरोध में विवाद हुआ. विशेष समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया. कथित तौर पर बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
September 5, 2025 15:18 IST अतिथि शिक्षकों का ऐलान: नहीं मानी मांगे तो होगा प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन शाजापुर में अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के मौके पर अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रैफिक पॉइंट पर धरना प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा ने भाजपा विधायकों को हराने और सरकार को उखाड़ फेंकने की चेतावनी दी. उन्होंने ज्ञापन सौंपा और मांगें न माने जाने पर प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन की बात कही.
September 5, 2025 14:58 IST निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर!बीच सत्र में पैरेंट्स को थमाया जा रहा टीसी शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल निजी स्कूल व्यापार का केंद्र बनते जा रहे हैं..ये आरोप नया नहीं हैं लेकिन निजी स्कूलों की मनमानी के पिछले कुछ दिन में जो मामले सामने आए हैं उससे सवाल खड़े हो रहे हैं,पैरेंट्स को अलग-अलग कारणों से टीसी थमाई जा रही है और बच्चों को बीच सत्र में एडमिशन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. परेशान अभिभावक अब स्कूलों की इस तानाशाही के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.”
एक तरफ हर साल पर नया सत्र शुरू होता है तो निजी स्कूल बच्चों को अलग-अलग ऑफर देकर एडमिशन के लिए अप्रोच करते हैं लेकिन ताजा मामला राजधानी भोपाल के 2 अलग-अलग स्कूलों का सामने आया है जहां छात्रों को बीच सत्र में ज्यादा मस्ती करने तो एक छात्र को बीमार बताकर अचानक टीसी थमाए जाने से अभिभावक हैरान-परेशान हैं. पैरेंट्स का आरोप है कि मेरे बच्चे को पहले तो स्कूल बस फेसिलिटी देने से मना कर दिया और पूछने पर ज्यादा मस्ती करने का हवाला दिया फिर बच्चे की टीसी थमा दी…वहीं एक अन्य पैरेंट्स ने कहा हमसे बिना पूछे ही बच्चे का मेडीकल करा दिया और बीमार बताकर टीसी थमा दी अब हमें और हमारे बच्चे को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
September 5, 2025 14:25 IST शाजापुर में मुस्लिम समाज का भव्य ईद मिलादुन्नबी जुलूस, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा शाजापुर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज का विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में ऊंट-घोड़ी, बग्गी और बैंड-बाजे के साथ हजारों लोग शामिल हुए. यह जुलूस शाही जामा मस्जिद से शुरू होकर मिरकला बाजार, आजाद चौक, नई सड़क से होकर वापस मस्जिद पहुंचा. सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
September 5, 2025 14:22 IST पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया इंदौर महापौर के बेटे की जोरदार तारीफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव की तारीफ की. उन्होंने उन्हें प्रभावशाली वक्ता बताया. संघमित्र ने एक वाद विवाद प्रतियोगिता में विपक्ष की ओर से केंद्र और राज्य सरकारों की आलोचना की, जिसमें महापौर पुष्यमित्र भी मंच पर मौजूद थे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
September 5, 2025 14:21 IST सीएम के सामने महापौर के बेटे ने खोला रेलवे का सच—जनता हँसी से फूट पड़ी इंदौर में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र ने केंद्र सरकार की रेलवे योजनाओं पर तीखी आलोचना की. सीएम और अन्य नेता मंच पर मौजूद थे, जिससे माहौल असहज हो गया. कार्यक्रम में महापौर को सफाई देनी पड़ी और मंच पर हास्यपूर्ण ठहाकों का दौर चला. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
September 5, 2025 13:27 IST मध्यप्रदेश सरकार की वादाखिलाफी से क्षुब्ध पैरा ओलंपियन कपिल अपना अर्जुन अवार्ड लौटाएंगे सीहोर – विश्व और देश में का नाम रोशन करने वाले दिव्यांग जूडो खिलाड़ी 27 वर्षीय कपिल परमार ने 2024 के पेरिस पैरालिंपियन में देश को पहली बार कांस्य पदक दिलवाया, लेकिन अपनी घोषणा के बावजूद एमपी सरकार नियमानुसार दी जाने वाली शासकीय सेवा देने में आनाकानी कर रही है ….इसलिए जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अर्जन पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है.
– दरअसल जिन्होंने अपने खेल कौशल से देश का नाम रोशन किया, आज रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं… एक साल से अफसर और मंत्रियों के चक्कर लगाने के बाद भी जवाब सिर्फ इतना— “फाइल चल रही है”
– न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बात करते हुए पैरा ओलंपियन कपिल परमार ने कहा है कि केंद्र सरकार सम्मान कर रही है …पीएम मोदी जी सम्मान कर रहै है ….लेकिन प्रदेश सरकार ने ओलंपिक मेडलिस्ट को साइड लाइन कर दिया.
– कपिल न कहा है की 10 दिन के भीतर मध्यप्रदेश सरकार उन्हें नौकरी नहीं देती है तो वे खेल विभाग के निदेशक को अर्जुन पुरस्कार लौटा देंगे…
– कपिल ने 2019 राष्टमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2023 ग्रैंड प्रिक्स में स्वर्ण, 2023 विश्व खेलों में कांस्य और 2022 एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक भी जीता है…
– पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय खेल दिवस मनाया गया, लेकिन सरकार ने उन्हें पूछा तक नहीं, जिस प्रदेश क मेडल जीतकर नाम रोशन किया, उसी में सम्मान नहीं मिले तो क्या फायदा.
– राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कपिल ने सात स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं
September 5, 2025 13:08 IST सांसद आलोक शर्मा का कड़ा बयान: मछली परिवार पर होगी सख्त कार्रवाई, कोई नहीं बचेगा भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने मछली परिवार विवाद पर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मछली हो या मगरमच्छ, कोई भी छोड़ नहीं जाएगा. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने अधिकारियों की भी जांच का आदेश दिया है. पुलिस की कार्रवाई के साथ-साथ जिन अधिकारियों ने मछली परिवार को बचाने की कोशिश की, उन पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : September 05, 2025, 07:19 IST homemadhya-pradesh MP LIVE: उज्जैन पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा, बाबा महाकाल से मांगा आशीर्वाद