MP News Live 06 October: नरसिंहपुर में अचानक उल्टी-दस्त की बीमारी फैली, 24 से ज्यादा बीमार, स्वास्थ्य विभाग…

MP LIVE: नरसिंहपुर के उमरिया चिनकी गांव में अचानक 24 से ज्यादा ग्रामीणों को उल्टी और दस्त की समस्या होने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने खराब पानी पी लिया, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई. बीमार लोगों को तुरंत शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कई मरीजों का इलाज स्थानीय डॉक्टरों द्वारा भी किया जा रहा है. इस अचानक स्वास्थ्य संकट को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हुआ. स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग की टीम गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. टीम ने पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे. इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की तत्काल कार्रवाई और निगरानी की कमी को भी उजागर किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पानी की गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया होता तो इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार नहीं होते. स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को साफ पानी पीने और भोजन की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है. अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. October 6, 2025 21:47 IST देवास: आपत्तिजनक वीडियो मामले में शिक्षक निलंबित जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक विक्रम कदम का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया. वीडियो के सामने आने के बाद विभाग ने जांच के आदेश दिए और शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया. प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया और विभागीय जांच टीम ने इसे सत्य पाया. वहीं, शिक्षक विक्रम कदम ने आरोप लगाया कि वीडियो फर्जी है और उन्हें बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने थाने में आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
October 6, 2025 21:23 IST अनूपपुर: कूलर दुकान में भीषण आग, बड़ा हादसा टला कोतवाली थाना क्षेत्र के शंकर मंदिर चौक स्थित इस्तियाक कूलर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. समय पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुकान के मालिक के बेटे पर लड़की भगा ले जाने का आरोप था, जिसके चलते कुछ असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
October 6, 2025 20:26 IST सागर में अखाड़ा प्रदर्शन के दौरान दो गुटों में मारपीट सागर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित अखाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दो अखाड़ों के गुट आपस में भिड़ गए. मामूली बात को लेकर जमकर लात-घूसे और लाठियां चलीं, जिससे हंगामा मच गया. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन बत्ती इलाके में हुई. आयोजकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
October 6, 2025 20:13 IST मध्य प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के तबादले मध्य प्रदेश शासन ने पुलिस विभाग में आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादले किए हैं. जारी आदेश के अनुसार अनु बेनीवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, सर्वप्रिय सिंह को एएसपी सिंगरौली, आदित्य पतले को एएसपी छतरपुर और आशीष खरे को एएसपी छिंदवाड़ा बनाया गया है. वहीं, रश्मि धुर्वे डाबर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट और मनजीत सिंह चावला को सहायक पुलिस महानिरीक्षक इंदौर पदस्थ किया गया है. गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
October 6, 2025 19:58 IST बिहार चुनाव की तारीख और छिंदवाड़ा घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान बिहार चुनाव की घोषणा पर राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या विपक्ष ने जो मांग रखी थी मतदाता सूची की, उस मांग पर विचार किया गया कि नहीं किया गया. जो आपत्ति की गई थी, उसका निराकरण किया कि नहीं किया. मतदाता सूची से जो नाम कटे हैं और जो जोड़े गए हैं, विपक्ष को सूची दी गई या नहीं, ये भी चुनाव आयोग को बताना चाहिए. जहां तक चुनाव की तारीख की घोषणा है, उसका तो स्वागत करते हैं. कफ सीरप से बच्चों की मौत की घटना पर कहा कि मुझे इस बात की जानकारी तीन तारीख को मिली थी, जब रायसेन गया था. मैंने तब ही कहा था कि उप-मुख्यमंत्री ने बिना जांच के क्लीन चिट कैसे दे दी. यह बात सामने आ रही है कि यह बहुत बड़ा स्कैंडल है. बहुत बड़ी भूल है राज्य सरकार की, जिससे बच्चों की मौत हुई. क्यों कंपनी और अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है, यह बहुत बड़ा सवाल है.
October 6, 2025 19:42 IST पिकअप की टक्कर से छात्र की मौत रीवा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-30 जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, छात्र सड़क पार कर रहा था कि तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे-30 पर जाम लगा दिया, जिससे रीवा-वाराणसी मार्ग पर लंबा जाम लग गया. आवागमन घंटों से ठप पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची रायपुर करचुलियां पुलिस ग्रामीणों को समझाने और ट्रैफिक बहाल कराने की कोशिश में जुटी है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
October 6, 2025 18:15 IST BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा पर दुष्कर्म का केस दर्ज सतना में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा पर दुष्कर्म का केस दर्ज हो गया है. पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के हस्तक्षेप के बाद कोलगवां थाने में केस दर्ज हुआ. पीड़िता द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद सतीश शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद अब शर्मा की गिरफ्तारी हो सकती है. गिरफ्तारी के डर से आरोपी फरार हो गया है.
October 6, 2025 18:11 IST छिंदवाड़ा घटना के लिए BJP जिम्मेदार: सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने छिंदवाड़ा घटना पर कहा कि छिंदवाड़ा में 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है. जिनके पास स्वास्थ्य विभाग है, उन पर भी मामला दर्ज होना चाहिए क्योंकि केवल बच्चों की मृत्यु नहीं हुई है बल्कि जिन परिवारों के बच्चों की मौत हुई है, उस घर के चिराग बुझ गए हैं. अभी कुछ बच्चों का नागपुर में इलाज चल रहा है. समाजवादी पार्टी संवेदना व्यक्त करती है. हम सरकार से मांग करते हैं कि चार लाख रुपये से किसी परिवार का कुछ नहीं होगा. कम से कम प्रत्येक परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए क्योंकि वे बच्चे आगे चलकर माता-पिता का सहारा बनते. समाजवादी पार्टी जल्द ही छिंदवाड़ा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से भी मिलेगी. उस बात की भी जांच होनी चाहिए कि जिस कफ सीरप का टेस्ट नहीं हुआ, सभी मानकों पर खरा नहीं उतरा, उसकी सप्लाई कैसे हुई और किन लोगों ने उसका प्रिस्क्रिप्शन लिखा. इसकी जांच होनी चाहिए और एक-एक व्यक्ति पर कठोरता से कार्रवाई की जानी चाहिए.
October 6, 2025 17:49 IST भिंड में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार भिंड में लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी अमन शर्मा को गिरफ्तार किया. पटवारी को 14 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. मेहगांव जनपद कार्यालय के पीछे पटवारी को गिरफ्तार किया गया. वह कार्यालय के पीछे अध्यक्ष के बंगले की ओर भाग रहा था. लोकायुक्त की टीम में घेराबंदी करके उसे पकड़ा. जमीन के बंटवारे को लेकर पटवारी अमन शर्मा ने 42 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त की 14 सदस्यीय टीम ने शिकायत की पुष्टि होने के बाद रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया.
October 6, 2025 17:35 IST बिग्स सपोर्ट सर्विस प्राइवेट कंपनी के खिलाफ गंभीर आरोप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बिग्स सपोर्ट सर्विस प्राइवेट कंपनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना के लगभग 23 कर्मियों का ट्रांसफर गुजरात कर दिया गया, जबकि 28 कर्मचारियों के वेतन में पिछले चार महीनों से कटौती हो रही है. कर्मचारियों ने बताया कि 27 दिन काम लेने के बावजूद सिर्फ 26 दिन का वेतन दिया जाता है. हड़तालकर्मियों की मांग है कि उन्हें बीमा सुविधा दी जाए, ठेका प्रथा खत्म की जाए और विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं भुगतान की जिम्मेदारी ले. वे IGNTU के लिए कार्य करते हैं लेकिन उनकी शिकायतें अनसुनी की जा रही हैं. उन्होंने कुलपति से कंपनी की जांच और सीधी निगरानी की मांग की है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द न्याय करेगा.
October 6, 2025 17:10 IST जेल में कैदी की मौत देवास के बागली उप-जेल में विचाराधीन कैदी की मौत हो जाने पर परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 4 बजे कैदी रामप्रसाद पिता कैलाश (उम्र 30 वर्ष, निवासी हाटपिपल्या) को सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उपचार के बाद वापस जेल लाया गया लेकिन शाम 7 बजे फिर तबीयत बिगड़ने पर पुनः बागली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक बीते 4-5 महीनों से वन अपराध के मामले में जेल में बंद था. परिजनों का आरोप है कि जेल विभाग ने समय पर उचित इलाज नहीं दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
October 6, 2025 16:51 IST केलों से लदा ट्रक पलटा मैहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक अमरपाटन से आ रहा था. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. ट्रक में केले भरे थे. ट्रक पलटने के बाद लोगों ने केले लूटना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
October 6, 2025 16:12 IST रीवा में मेडिकल स्टोर्स की जांच रीवा में दवाइयों की दुकानों पर अमानक दवाओं की जांच शुरू हो गई है. खामियां मिलने पर दुकानें सील हो रही हैं. ड्रग्स विभाग, प्रशासन और पुलिस टीम संयुक्त रूप से दुकानों पर पहुंच रही है. मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध दवाओं की सघन जांच हो रही है. छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है.
October 6, 2025 15:51 IST सोने के कंगन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे किसान हरदा जिले में किसान आक्रोश मोर्चा से जुड़े किसानों ने अनोखा प्रदर्शन किया. मुआवजे की मांग को लेकर किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. किसान अधिकारियों के पास गिरवी रखने के लिए सोने के कंगन लेकर आए. उन्होंने एसडीएम को सोने के कंगन देने चाहे. एसडीएम ने कंगन लेने से इनकार किया. किसानों का कहना है कि सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई, मुआवजा नहीं मिला. रुपयों की जरूरत है. शासन चाहे तो मुआवजा दे, नहीं तो सोने के कंगन गिरवी रख ले.
October 6, 2025 15:36 IST जांच के लिए अस्पताल पहुंची टीम उज्जैन में फर्जी डॉक्टर के इलाज से नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. विभाग की टीम ने मामले की जांच के लिए उस अस्पताल का भी दौरा किया, जहां गर्भवती महिला को इलाज के लिए भेजा गया था. जांच के दौरान अस्पताल में हंगामे के हालात बन गए. उज्जैन में फर्जी डॉक्टर के इलाज से नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को फ्रीगंज स्थित विशेष अस्पताल जांच के लिए पहुंची. इस दौरान काजल के परिजन और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने अस्पताल के बाहर फर्जी डॉक्टर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग की.
October 6, 2025 15:18 IST बकरी को बचाने में डूबा नाबालिग लड़का, मौत शाजापुर में जंगल में बकरी चराने गए तीन बच्चे तालाब में डूब गए. दो बच्चों को बचा लिया गया. एक की मौत हो गई. रामपुरा मेवासा गांव की यह घटना है. बताया जा रहा है कि बकरी को बचाने के लिए बच्चे तालाब में उतरे थे. 14 साल के अजय की डूबने से मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
October 6, 2025 14:35 IST ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चूहे इंदौर के अस्पताल में चूहों से हुए बड़े घटनाक्रम का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चूहे नजर आए हैं. अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में आईसीयू के अंदर चूहे दिखे. आईसीयू में घूमते हुए चूहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो सामने आने के बाद गजरा राजा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कार्डियोलॉजी विभाग के जिम्मेदारों से जवाब तलब किया है.
October 6, 2025 14:16 IST दिनदहाड़े चलाई गोलियां, एक गोली कार में धंसी सतना की डीलौरा बस्ती में गोली चली है. कोलगांवा थाना क्षेत्र का यह मामला है. बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चलाई. दो राउंड फायरिंग की गई. एक गोली घर के सामने खड़ी कार में धंसी. पुलिस मौके पर पहुंची.
October 6, 2025 14:05 IST RSS प्रमुख के बयान पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार? राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के पाकिस्तान पर दिए बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि संघ प्रमुख राष्ट्रभक्ति की बातें तो करते हैं लेकिन मोहन भागवत पूछें अपने अमित शाह और पीएम मोदी से कि क्यों युद्ध विराम के निर्देश दिए थे. पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है लेकिन नक्शे पर नहीं है. पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा कब होगा, समय बताएं, तारीख बताएं. केवल बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा.
October 6, 2025 12:35 IST धार में 135 जंगली तोते बरामद धार में दो युवकों से 135 जंगली तोते बरामद किए गए, जिनमें से कुछ तोते मृत पाए गए. ये दोनों युवक इन तोतों को बस द्वारा गुजरात की ओर ले जा रहे थे. वन विभाग की टीम ने इन दोनों युवकों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. जब्त किए गए तोतों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. यह कार्रवाई ग्राम भोपावर में वन विभाग की टीम द्वारा की गई.

Exit mobile version