Jammu-Punjab Weather LIVE: CM मान ने दी सैलरी, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें; पंजाब में बाढ़ से हाईवे डूबे, ...
Last Updated: August 28, 2025, 23:20 IST Jammu-Kashmir Weather Today LIVE: पंजाब और जम्मू में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े. अमृतसर-डेरा बाबा नानक हाईवे डूबा. गुरदासपुर में मजदूर फंसे, NDRF राहत कार्य में जुटी, जम्मू-कश्मीर में राहत मिली. पंजाब सरकार…और पढ़ें जम्मू से लेकर पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. (फोटो: पीटीआई) Jammu-Kashmir Weather Today LIVE: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. जम्मू में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी, जबकि उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. पंजाब और जम्मू संभाग में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. अमृतसर-डेरा बाबा नानक हाईवे पानी में डूब गया, वहीं गुरदासपुर के एक स्कूल में 30-40 मजदूर फंस गए, जिन्हें बचाने के लिए NDRF की टीम मौके पर पहुंची. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के सामने कोई ताकत टिक नहीं सकती, लेकिन कठिन समय में सभी को मिलकर एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वे खुद, उनके मंत्री और विधायक अपनी एक महीने की सैलरी बाढ़ प्रभावितों की मदद और राहत कार्यों के लिए देंगे. मान ने भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन पूरी निष्ठा के साथ लोगों के साथ खड़े हैं और प्रार्थना की कि हालात जल्द ही सामान्य हो जाएं.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा में अगले 7 दिनों तक विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आज 27 अगस्त और फिर 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में 29 से 31 अगस्त तक बारिश होगी, जबकि उत्तर प्रदेश में 1 और 2 सितंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
जम्मू: फंसे हुए यात्रियों के रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण नियमित रेल सेवाएं ठप हो गईं, जिससे हजारों यात्री जम्मू में फंस गए. इस आपात स्थिति में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाईं. पहली ट्रेन (02238) जम्मू से बनारस के लिए दोपहर 3:45 बजे रवाना हुई, जिसमें करीब 1200 से 1400 यात्री सवार हुए. वहीं दूसरी ट्रेन (04680) जम्मू से नई दिल्ली के लिए शाम 5:40 बजे निकली, जिसमें लगभग 1200 यात्रियों को सुरक्षित बैठाकर रवाना किया गया.
खासतौर पर उत्तराखंड में 28-29 अगस्त और 1-2 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. ऐसे में लोगों से बहुत अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है. बिहार में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक और झारखंड में 29-30 अगस्त को जोरदार बारिश होगी. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 27 व 28 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 7 दिनों तक इन इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
दक्षिण से पूरब तक हालात खराब
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक में 27 से 29 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का सिलसिला अभी जारी है. अरुणाचल प्रदेश में 28-30 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा.
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश के कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने बताया, ‘जम्मू, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल और कठुआ व उधमपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, गरज के साथ बारिश और संभावित ओलावृष्टि हो सकती है. रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल, बनिहाल और सांबा व कठुआ जिलों के आसपास के क्षेत्रों में मध्यम वर्षा हो रही है.’
पंजाब में नदियां उफान पर, बाढ़ का संकट गहराया
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कपूरथला जिले में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. जबकि फिरोजपुर में लोगों ने विशेष रूप से नदी क्षेत्रों के किनारे बसे गांवों को खाली करना शुरू कर दिया है. पौंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने तथा भारी बारिश होने के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों समेत बरसाती नदी-नालों का जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. लगातार बारिश और उफनती ब्यास नदी के कारण बड़े पैमाने पर कृषि भूमि जलमग्न, फिरोजपुर जिले में बारिश के कारण हरिके से हुसैनीवाला तक जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका पैदा हो गई.
राजस्थान में मध्यम से भारी स्तर की बारिश का पूर्वानुमान
ओडिशा के निकट बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आगामी 24 घंटे में धीरे-धीरे आगे बढ़ने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि इससे 27-28 अगस्त को राज्य के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है. विभाग के अनुसार 29-30 अगस्त से दक्षिण पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है और इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी.
आंध्र प्रदेश में 30 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 30 अगस्त तक गरज चमक के साथ भारी बारिश काअनुमान जताया, क्योंकि ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. August 28, 2025 20:48 IST IMD Weather LIVE: पंजाब- बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार और विधायकों ने दी एक महीने की सैलरी आज का मौसम लाइव: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में आई बाढ़ पर कहा कि प्रकृति की मार के आगे किसी का जोर नहीं चलता. लेकिन इस कठिन समय में सबको मिलकर एक-दूसरे का सहारा बनना होगा. उन्होंने बताया कि वे खुद, उनके सभी मंत्री और विधायक अपनी एक महीने की सैलरी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद और राहत कार्यों के लिए दान कर रहे हैं. मान ने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन पूरी निष्ठा के साथ प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं और प्रार्थना की कि हालात जल्द सामान्य हो जाएं.
August 28, 2025 18:24 IST IMD Weather LIVE: जम्मू में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाई दो स्पेशल ट्रेन आज का मौसम लाइव: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के चलते नियमित रेल सेवाएं रोक दी गई थीं. इससे हज़ारों यात्री जम्मू में फंस गए थे. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया. पहली स्पेशल ट्रेन (02238) जम्मू से बनारस के लिए दोपहर 3:45 बजे रवाना हुई. जिसमें करीब 1200-1400 यात्री सवार हुए, जबकि दूसरी स्पेशल ट्रेन (04680) जम्मू से नई दिल्ली के लिए शाम 5:40 बजे चली, जिसमें लगभग 1200 यात्रियों को आराम से बैठाया गया.
August 28, 2025 16:04 IST IMD Weather LIVE:जम्मू में 30 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल आज का मौसम लाइव: जम्मू क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस दौरान छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी और हालात सामान्य होने के बाद ही स्कूल दोबारा खोले जाएंगे.
August 28, 2025 15:19 IST IMD Weather LIVE: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से आया नीचे आज का मौसम लाइव: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है कि यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है. दोपहर 3 बजे तक यमुना का स्तर घटकर 205.26 मीटर पर पहुंच गया, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है. हालांकि प्रशासन ने निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी रखा है और लोगों से अपील की है कि वे यमुना किनारे न जाएं.
August 28, 2025 15:09 IST IMD Weather LIVE: जहां भी जरूरत होगी, सहायता पहुंचाई जाएगी: हरियाणा के CM ने भगवंत मान को लिखा पत्र आज का मौसम लाइव: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पंजाब के भाई-बहन इस प्राकृतिक आपदा में भारी कष्ट झेल रहे हैं और इस कठिन समय में हरियाणा सरकार व राज्य की जनता पूरी तरह उनके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यदि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वे निसंकोच अवगत कराएं, हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोग पंजाब की मदद के लिए तत्पर हैं और जहां भी जरूरत होगी, सहायता पहुंचाई जाएगी.
August 28, 2025 13:51 IST IMD Weather LIVE: उससे परिस्थितियां काफी गंभीर बनी हुई हैं – मंत्री अमन अरोड़ा आज का मौसम लाइव: पंजाब सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि उत्तर भारत में सभी जगह जिस तरह की बारिश हुई है, उससे परिस्थितियां काफी गंभीर बनी हुई हैं. पंजाब सरकार, पंजाब के मुख्यमंत्री, पूरी कैबिनेट, पूरा प्रशासन और आमलोग भी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं.हर तरह की मदद की जा रही है, जो लोग फंस गए हैं उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है, जहां पानी की मार ज्यादा पड़ रही है वहां के लोगों और पशुओं को स्थानांतरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राशन की सहायता दी जा रही है. पंजाब सरकार, पंजाब की पुलिस, NDRF, SDRF, सेना और सभी लोग राहत बचाव में लगे हुए हैं. हम लोगों को आश्वस्त करते हैं. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, बस सतर्क रहने की आवश्यकता है.
August 28, 2025 11:15 IST IMD Weather LIVE: पंजाब में डूबा हाईवे, जम्मू में आज बारिश से राहत आज का मौसम लाइव: पंजाब और जम्मू संभाग में मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. अमृतसर से डेरा बाबा नानक जाने वाला हाईवे पूरी तरह से पानी में डूब गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में आज मूसलाधार बारिश से राहत है. दूसरी तरफ, पंजाब के गुरदासपुर में कलानौर के पास साहले चक रोड पर स्थित केरल इंटरनेशनल स्कूल में 30 से 40 मजदूर फंस गए हैं. एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
August 28, 2025 09:44 IST IMD Weather LIVE: माता वैष्णो देवी से बिना दर्शन के लौटने लगे श्रद्धालु आज का मौसम लाइव: माता वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास पहाड़ खिसकने से दबे श्रद्धालुओं को निकालने का अभियान बुधवार दोपहर तक पूरा कर लिया गया. अब ट्रैक और मां वैष्णो देवी भवन को खाली करा लिया गया है. आपदा में कुल 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और करीब 22 श्रद्धालु घायल हैं. घायलों का कटड़ा के नारायणा अस्पताल में उपचार जारी है. इस घटना के बाद से मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के बिना ही लौटने ही घरों को लौटने लगे हैं. हालांकि चार हजार से अधिक श्रद्धालु कटड़ा में ही यात्रा शुरू होने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
August 28, 2025 09:19 IST IMD Weather LIVE: जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट आज का मौसम लाइव: जम्मू-कश्मीर में 27 अगस्त के मुकाबले 28 अगस्त को मौसम में मामूली सुधार हुआ है. केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने आईएमडी के ताजा अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में 27 अगस्त के मुकाबले 28 अगस्त 2025 को मौसम में सुधार रहेगा. रेड अलर्ट को कम करके इसे येलो अलर्ट में बदला गया है.
August 28, 2025 07:41 IST IMD Weather LIVE: मनाली में बारिश से तबाही आज का मौसम लाइव: मनाली के ओल्ड मनाली में मनालसु नाले ने तबाही मचाई है. ओल्ड मनाली को मनाली से जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. लोग नदी में उतर कर मानव श्रृंखला बनाकर रास्ता बनाने में जुट गए. मनाली के अलेयू में भी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मनाली में मोबाइल नेटवर्क हुआ रिस्टोर. मनाली के आलू ग्राउंड में भी हुई सड़क क्षतिग्रस्त हुई है.
August 28, 2025 05:49 IST IMD Weather LIVE: इंडियन एयरफोर्स अलर्ट मोड पर
आज का मौसम लाइव : भारतीय वायुसेना की पूरी हेलीकॉप्टर फ्लीट को एक्टिव किया गया है. नॉर्दर्न एरिया में वायुसेना के एयरबेस से 5 Mi-17 हेलीकॉप्टर और एक चिनूक हेलीकॉप्टर को तुरंत राहत बचाव के काम में तैनात किया गया . बुधवार शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 90 से ज्यादा सेना , सुरक्षाबलों और आम लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाके से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया. इसके अलावा पीड़ित लोगों के लिए पीने का पानी और खाने के पैकेट ड्रॉप किए गए. इसके साथ ही बचाव कार्यों में शामिल होने के लिए अतिरिक्त हेलीकॉप्टर को स्टैंडबाय पर रखा गया है. जरूरत के हिसाब से उन्हें भी इस्तेमाल किया जाएगा. ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी लगातार राहत सामग्री और एनडीआरएफ की टीम को ग्राउंड जीरो तक पहुंचाने में लगे रहे. भारतीय वायुसेना का एक C-130J सुपरहर्क्यूलिस 22 टन राहत और बचाव सामग्री और एनडीआरएफ की 124 सदस्यीय टीम को लेकर हिंडन से जम्मू पहुंचा. बचाव कार्यों में शामिल होने के लिए अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट विमान भी स्टैंडबाय पर हैं.
August 28, 2025 05:46 IST IMD Weather LIVE: भाखड़ा बांध के फ्लैंड गेटों को खोला गया
आज का मौसम लाइव : पंजाब में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. हालात को देखते हुए भाखड़ा बांध के फ्लैंड गेटों के एक-एक फुट और खोला गया है. पहले भाखड़ा बांध के चार फ्लैंड गेटों को दो-दो फीट तक खोला गया था , मगर अभी इन फ्लैंड गेटों को तीन-तीन फीट तक खोल दिया गया है . बीबीएमबी द्वारा नंगल डैम से सतलुज दरिया में 21150 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, जिसे अब बढ़कर 25950 क्यूसेक कर दिया गया है .
August 28, 2025 05:43 IST IMD Weather LIVE: गुरदासपुर में बचाए गए 500 छात्र
आज का मौसम लाइव : एनडीआरएफ ने गुरदासपुर के जेएनवी स्कूल से 500 से ज्यादा फंसे छात्रों को बचाया . एनडीआरएफ ने गुरदासपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल में फंसे 500 से ज़्यादा छात्रों को सफलतापूर्वक बचाया, जो भीषण बाढ़ और आस-पास के जलाशयों से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण जलमग्न हो गया था . यह अभियान इंस्पेक्टर नीरज यादव के नेतृत्व में चलाया गया . विशेष बचाव नौकाओं और जीवन रक्षक उपकरणों से लैस एनडीआरएफ की टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रभावित छात्रों तक प हुंची. यह सफल बचाव अभियान प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जीवन की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की प्रतिबद्धता का प्रमाण है और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया टीमों के महत्व को दर्शाता है . एनडीआरएफ स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है .
Location : New Delhi, Delhi First Published : August 28, 2025, 05:36 IST homenation CM मान ने दी सैलरी, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें; पंजाब में बाढ़ से हाईवे डूबे