UP News: बाराबंकी में आबकारी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 90 लीटर कच्ची शराब बरामद, पढ़ें यूपी की अहम खब

चाचा बना चंडाल, भतीजी का गला काटा, भतीजे को छत से फेंका, वारदात को अंजाम देकर फरार

Ghaziabad News: गाजियाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या
गाजियाबाद अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डाबर तालाब कॉलोनी में युवक की गोली मारकर हत्या. मृतक की पहचान एसएफ कॉलोनी निवासी शिवम उर्फ लालू के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक शिवम अपने दोस्तों के साथ एक कमरे में पार्टी में शामिल था, इसी दौरान वहां गोली चलने से उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच पड़ताल में जुटी है. आरोपी की तलाश तेज है. पुलिस के मुताबिक मृतक शिवम भी अपराधिक प्रवृत्ति का था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

Bijnor News: बिजनौर में चाचा ने की पारिवारिक विवाद में भतीजी की हत्या
बिजनौर जिले में शराबी चाचा ने पारिवारिक विवाद में दो बच्चों पर किया जानलेवा हमला. भतीजी की गला रेत कर हत्या, भतीजे को छत से फेंका. गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती. घटना को अंजाम देकर फरार हुआ शराबी आरोपी चाचा. पुलिस जांच कर कार्यवाही में जुटी. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेजा. थाना मंडावली क्षेत्र के गांव राजपुर नवादा का मामला.

Saharanpur Encounter: सहारनपुर में एनकाउंटर
सहारनपुर जिले की चिलकाना थाना पुलिस का एक इंटरस्टेट बदमाश से आमना-सामना हो गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल अवस्था में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. एसएसपी सहारनपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार अपराधियों के ख़िलाफ़ सघन चेकिंग अभियान चला रही है. उसी क्रम में आज थानाध्यक्ष चिलकाना अपनी टीम के साथ सुल्तानपुर–फिरोज़ाबाद रोड पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा. पीछा करने पर बाइक बाग में फिसलकर गिर गई और आरोपी गन्ने के खेत में घुस गया.

Sonbhadra News: सोनभद्र में नौकरी से निकाले जाने पर पोल पर चढ़ा युवक
सोनभद्र जिले में नौकरी से निकाले जाने से आहत लाइनमैन ने बिजली पोल पर चढ़कर आत्महत्या का किया प्रयास. मौके पर पहुँची पुलिस उसे काफी समझा-बुझा कर नीचे उतारा. चौदह वर्षों से संविदा कर्मी के रूप में काम कर रहा है लाइनमैन. युवक सब स्टेशन परिसर में लगे बिजली पोल पर चढ़ने से लोगो में हड़कंप मंच गया. जेई ने उसे नौकरी से निकाल दिया था, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया. जेई द्वारा कुल पांच कर्मचारियों को बाहर किया गया है. जिसके बाद से कर्मचारी तनाव में था. चोपन थाना क्षेत्र के सलखन का मामला.

Yogi Government News: सीएम योगी करेगी किसान पाठशाला का आयोजन
योगी सरकार 12 से 29 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसान पाठशाला का आयोजन करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रबी मौसम की किसान पाठशाला का शुभारंभ पद्मश्री किसान रामशरण वर्मा के गांव दौलतपुर के खेत से करेंगे. मुख्यमंत्री प्रगति किसान सम्मेलन के जरिए किसानों से संवाद करेंगे. साथ ही प्रगतिशील किसानों का सम्मान और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी किसानों को चेक व स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे.

Ayodhya News: राम मंदिर ट्रस्ट की होगी बैठक
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की 13 दिसंबर को होगी बैठक. मणिरामदास छावनी में अपराह्न 2:00 बजे होगी बैठक. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में होगी बैठक. ट्रस्ट की बैठक में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी रहेंगे मौजूद. प्रत्येक 3 माह में होती है राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक. राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की होगी समीक्षा आय व्यय का रखा जाएगा ट्रस्ट की बैठक में लेखा-जोखा. राम मंदिर के प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह को लेकर बनाई जाएगी रूपरेखा.

Bareilly News: मौलाना तौकीर को मिली जमानत
मौलाना तौकीर रजा को तीन मुकदमों में जमानत मिली. मुकदमा संख्या 490/25 मुकदमा संख्या 491 /25 और मुकदमा संख्या 493/25 में जमानत मिली. मुकदमा संख्या 492/25 में जमानत निरस्त हुई. अपर सत्र न्यायाधीश-5 की अदालत से तौकीर राजा को 3 मुकदमों में जमानत मिली. मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कुल एक दर्जन मुकदमा दर्ज है. अभी तक दो मुकदमों में चार्ज सेट कर दाखिल हो चुकी है. थाना प्रेम नगर और थाना बारादरी के एक-एक मुकदमा में चार्जसीट दाखिल हो चुकी है.

Varanasi News: वाराणसी में मठ-मंदिरों को नोटिस
वाराणसी नगर निगम ने मठ और मंदिरों को दिया नोटिस. मठ और मंदिरों को नोटिस दिए जाने पर आक्रोश में संत. नगर निगम का कर जमा न करने पर कुर्की का नोटिस. 15 दिन में कर नहीं जमा करने पर होगी कार्रवाई. संतों ने किया नगर निगम के नोटिस के खिलाफ बैठक. बैठक में संतों ने नगर निगम के नोटिस का किया विरोध. देशभर के संतों को काशी के संत भेजेंगे 20 हजार पत्र. संतों ने नगर निगम के नोटिस को बताया औरंगजेब का फरमान. पातालपुरी मठ को नगर निगम ने दिया है करीब 65 हजार का नोटिस.

Deoria News: देवरिया में सड़क हादसा
देवरिया जिले में बोलेरो और बाइक सवार में हुई भीषण टक्कर. टक्कर के बाद बाइक सवार एक युवक की हुई मौत,एक गंभीर रूप से घायल. बोलेरो में ठुस कर भरे गए थे जानवर. गोतस्करों की गाड़ी से एक्सीडेंट की सूचना. सलेमपुर थाना क्षेत्र के भांगड़ा भवानी क्षेत्र का मामला.

Ayodhya News: अयोध्या में छात्रा का मिला शव
नर्सिंग की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर के कमरे में छत के हल से लटका मिला शव, झुनझुनवाला नर्सिंग ऑफ कॉलेज में एडमिशन लिया था छात्रा पूर्णिमा सिंह ने,गोंडा की रहने वाली है मृतक छात्रा पूर्णिमा सिंह, परिजन पहुंचे मौके पर, थाना कैंट के हांसापुर में एक किराए के मकान में रह रही थी छात्रा,कल ही अपने गांव से आई थी छात्रा, आज हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस के मुताबिक छात्रा ने की आत्महत्या।

Ambedkarnagar News: कफ सिरप केस में एक और आरोपी गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर जिले में कोडीन युक्त कफ सिरप सप्लाई प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. अभियुक्त नसीम हैदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल. औषिधि निरीक्षक द्वारा 19 नवम्बर को जलालपुर थाने में नसीम हैदर के विरुद्ध दर्ज कराया था मुकदमा. मुकदमे में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई का आरोप लगाया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था आरोपी. जलालपुर थाने की पुलिस की कार्यवाही.

Mahoba News: महोबा में युवक की मिली लाश
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लापता युवक का पहाड़ पर मिला खून से लथपथ शव. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान शास्त्रीनगर निवासी श्याम सुंदर सैनी के रूप में हुई. घर दो अंजान लोग मिलने आए थे, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका. शव क्षत-विक्षत, परिजनों ने जताई संदिग्ध परिस्थितियों की आशंका. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस और परिवार. कबरई थाना क्षेत्र के गंगा मैया पहाड़ का मामला.

Hamirpur News: हमीरपुर में मजदूर की दर्दनाक मौत
हमीरपुर-कंट्रक्शन कंपनी के मिक्सर मशीन में गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत. मिक्सर मशीन में काम करते समय हुआ दर्दनाक हादसा. मौत की सूचना सुनकर मृतक के परिजन मिक्सर प्लांट पहुंचे. मजदूर की मौत के बाद मृतक के परिजनो ने जमकर काटा हंगामा. घटना पॉइंट पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद. मृतक के परिजनो से बात चीत कर समझाने के प्रयास में जुटे अफसर. सदर कोतवाली इलाके के साईं कंट्रक्शन कंपनी का मामला.

Kanpur News: कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना
कानपुर के रूरा थाना क्षेत्र के मौजा सलेमपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना. जुताई के दौरान रोटावेटर में फंसकर एक युवक की दर्दनाक मौत. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जबकि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. युवक का शव कई टुकड़ों में मिलने से गांव में हड़कंप, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Agra News: आगरा में करोड़ों रुपये की ठगी
आगरा जिले में ऑनलाइन निवेश के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी. फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप्स के जरिए 5.95 करोड़ की ठगी. फेसबुक पर आए लिंक पर क्लिक करते ही महिला को जोड़ा गया वॉट्सएप ग्रुप से. झांसे में लेकर तीन फर्जी ऐप्स भी महिला से डाउनलोड करवाए. 24 सितंबर से 27 नवंबर तक हुई 5.95 करोड़ की ठगी. महिला की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में हुआ मुकदमा दर्ज. मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

UP News: यूपी में दो आईएएस अफसरों का तबादला
UP में 2 IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी. IAS अखंड प्रताप सिंह विशेष सचिव निर्वाचन विभाग बने. IAS दीपा रंजन को UP राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का मिला अतिरिक्त चार्ज.

SIR in UP: यूपी में एसआईआर की बढ़ी डेट
UP में SIR के लिए बढ़ी 15 दिन की अवधि. मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित मतदाताओं के पुनः सत्यापन के लिए बढ़ी अवधि. UP CEO ने की थी 2 सप्ताह का समय बढ़ाने की मांग. 15 दिन का समय बढाकर जारी की गई संशोधित तिथियां. 26 दिसम्बर तक निर्धारित की गई गणना अवधि. अब 31 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का होगा प्रकाशन. 31 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 तक दावों और आपत्तियों की तिथि निर्धारित. 31 दिसंबर, 2025 से 21 फरवरी तक नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का होगा निस्तारण. उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अब 28 फरवरी को होगा अंतिम प्रकाशन.

Bareilly News: कुछ देर में बरेली पहुंचेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में बरेली पहुंचेंगे. बरेली के सर्किट हाउस में मंडलीय बैठक करेंगे. मंत्रियों सांसदों विधायकों और स्थानीय राजनेताओं के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री एसआईआर को लेकर बातचीत कर सकते हैं. स्थानीय निर्माणाधीन योजनाओं परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स तैनात. कल 92 लोगों से मुख्यमंत्री मुलाकात और बातचीत करेंगे.

Lucknow News: लखनऊ में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में मादक पदार्थों का इंटर स्टेट तस्कर गिरफ्तार. एसटीएफ ने झारखंड के मोहम्मद वसीम जावेद को लखनऊ से किया गिरफ्तार. आरोपी से 12.50 लाख रुपए की अफीम बरामद. तेमरा झारखंड के संजू से अफीम खरीद कर यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में बेचता है आरोपी. ढाई लाख रुपए में 1 किलो अफीम खरीद कर 5 से 6 लाख रुपए में बेचता है आरोपी.

Mathura News: वृंदावन में जीएसटी टीम का एक्शन
वृंदावन में जीएसटी टीम की कार्यवाही. कैला मसाला वालों के यहां जीएसटी का सर्वे. वृन्दावन के अटल्ला चुंगी स्थित आवास और कैलाश नगर कॉलोनी में प्रतिष्ठान पर एक साथ पहुंची टीम. जीएसटी टीम की कार्यवाही से व्यापारियों में मचा हड़कंप. पिछले चार घंटे से टीम कर रही है सर्वे. एक वर्ष पूर्व भी खाद विभाग ने कैला मसाला प्रतिष्ठान को किया था सील. प्रतिष्ठान स्वामी सोनू अग्रवाल ने जीएसटी की कार्यवाही को बताया रूटीन सर्वे. आगरा सर्किल की जीएसटी टीम द्वारा किया जा रहा जीएसटी सर्वे.

Meerut News: मेरठ में दबंग ने की मारपीट
मेरठ जिले में युवती के साथ दबंग ने की मारपीट. कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के सामने मारपीट. मुकदमे में तारीख पर आई थी युवती. मारपीट ,छेड़छाड़ के मामले को लेकर चल रहा है कोर्ट में मुकदमा. खतौली की रहने वाली है पीड़िता. एक्स बॉयफ्रेंड के ससुराल के ऊपर मारपीट का आरोप. पीड़िता ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत कराई दर्ज. CCTV फुटेज तलाश रही पुलिस. थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी परिसर का मामला.

Kanpur News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को किया गया निलंबित. सरसौल में किराना व्यापारी से वसूली का आरोप. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल पाल निलंबित. धमकाकर 10 हजार रुपये वसूलने का आरोप था. अनिल पाल मंडलीय कार्यालय लखनऊ से संबद्ध. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त की कार्रवाई.

Bulandshehar News: फर्जी जमानतदारों के खिलाफ FIR
बुलंदशहर जिले में पुलिस द्वारा फर्जी जमानतदरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही शुरू. थाना नगर कोतवाली पुलिस ने 20 फर्जी जमानतदरों के खिलाफ की एफआईआर. फर्जी दस्तावेज बनाकर अलग-अलग लोगों की पैसे लेकर लेते थे जमानत. पुलिस ने पूरे गैंग के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर किया मामला दर्ज. थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

Siddharthnagar News: धार्मिक स्थल पर विवाद के बाद बढ़ा तनाव
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर(तकियवा)में धार्मिक स्थल पर विवाद के चलते तनाव बढ़ा. प्रशासन अलर्ट मोड पर पूरे इलाके को छावनी में बदला गया. भारी पुलिस बल की तैनाती. हिंदूवादी संगठन ने हनुमान चालीसा पाठ व भंडारे का किया था ऐलान जिसके बाद तनाव बढ़ा. सपा नेता जमील सिद्दीकी,मोनू दुबे,फरहान खान व समाज सेवी अरबाब फारूकी मौके पर पहुंचे. मज़ार पर की ज़ियारत. नेताओं ने माहौल बिगाड़ने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होने देंगे.

Bareilly News: बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर भड़की आवाम
बरेली जिले में पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर बरेली से मुस्लिम आवाम भड़की. हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. हिंदुस्तान का मुसलमान किसी विदेशी आक्रांता का नाम नहीं सुनना चाहता. ममता बनर्जी आग से खेल रही है. ममता बनर्जी देश मोदी सरकार की विकास यात्रा को रोकना चाहती हैं. मस्जिद का नाम किसी भारतीय महान विभूति के नाम पर रखा जाए.

Agra News: आईएमए डॉक्टरों की हड़ताल हुई निरस्त
IMA डॉक्टरों की हड़ताल हुई निरस्त. IMA कार्यालय पर हुई बैठक में लिया गया फ़ैसला. DCP CITY के साथ IMA अधिकारियों की वार्ता में निकला हल. डॉक्टर्स की सभी सात मांगों को पुलिस ने माना. लिखित में DCP सिटी सैय्यद अली अब्बास ने दिया आश्वासन. दोषी पुलिस कर्मियों को किया गया लाइन हाजिर. बाकी पुलिस कर्मियों की संलिप्तता की हो रही जांच. दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई,24 घंटे में निरस्त होगी डॉक्टर पर दर्ज FIR. हड़ताल के ऐलान से मरीजों की बढ़ी थी चिंताए,स्वास्थ्य विभाग ने पहले से कर रखी तैयारी. कुछ दिन पूर्व डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध थाना सिकंदरा में दर्ज हुई थी एफआईआर.

खेत में पानी लगाते समय मधुमक्खियों का हमला, युवक बेहोश होकर गिरा

एटा में रिजोर थाना क्षेत्र के घघुरिया गांव में खेत में सिंचाई कर रहे प्रवीन पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. कई डंक लगने से वह मौके पर ही बेहोश हो गया, जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, आग से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत

बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के आकू गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक तेज धमाका हो गया. आग लगने के बाद अंदर रखे पटाखे एक-एक करके फटने लगे, जिससे पूरे गांव में घबराहट फैल गई. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और थोड़ी ही देर में बड़ी भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री नियमों की अनदेखी करते हुए लंबे समय से चल रही थी. इससे पहले भी यहां विस्फोट हो चुका है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

यूपी के सीतापुर में तालाब किनारे बाइक सहित अज्ञात युवक का शव मिला है. सड़क से 15 फीट नीचे खाई में युवक का शव मिला है. घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. युवक की आईडी कार्ड से अनुज वर्मा के रूप में शिनाख्त हुई है. लखनऊ के गुडंबा थाने का मृतक युवक रहने वाला है. बहराइच में मोबाइल कंपनी में मृतक अनुज वर्मा इंजीनियर था. पुलिस सड़क हादसे में युवक की मौत होना बता रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सदरपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.

Farrukhabad News: स्कूल जा रहे 3 छात्रों की मौत
यूपी के फर्रुखाबाद में डीसीएम की टक्कर से तीन छात्रों की मौत हो गई. तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक से स्कूल जा रहे 3 छात्रों को कुचल दिया. तीनों की घटना स्थल पर तड़प-तड़पकर मौत हुई. चचेरा भाई दोनों बहनों के साथ बाइक से स्कूल जा रहा था. तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में सामने से टक्कर मारी है. बाइक डीसीएम में जाकर घुसी दो छात्राएं व एक छात्र की कुचल कर मौत हुई

Jaunpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पैतृक गांव, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पैतृक गांव उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11.25 बजे से 11.45 बजे तक आरक्षित है. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हेलीपैड से लेकर गिरीशचंद्र यादव के घर तक सुरक्षा बल तैनात हैं.

Hapur News: कार पर चड़े दूल्हे के दोस्त, फिर जो किया हो गया वायरल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक बहुत ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक बारात में दूल्हे के दोस्तों का हुड़दंग देखने को मिला. युवकों ने कारों की छत पर खड़े होकर हुड़दंग किया, जिस वजह से घंटों लोग जाम में फंसे रहे. बारातियों के हुड़दंग का वीडियो वायरल हो रहा है. गढ़मुक्तेश्वर के दोताई का वायरल वीडियो बताया जा रहा है.

Ayodhya News: अयोध्या में सड़क हादसा, 3 श्रद्धालुओं की मौत
अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई. तीन श्रद्धालुओं की मौत, 11 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, भोर में लगभग 5:00 बजे हादसा हुआ. थाना पूराकलंदर के कल्याण भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर हादसा हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया. मध्य प्रदेश के रीवा से अयोध्या रामलला का दर्शन कर सभी श्रद्धालु आ रहे थे.

Bahraich News: महिला तस्कर नसरीन बानो STF ने पकड़ा
बहराइच में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनाम वाली महिला तस्कर नसरीन बानो को गिरफ्तार किया. लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र से दबोची गई यह तस्कर पिछले दो महीने से फरार चल रही थी. दो महीने पहले नसरीन के सहयोगी सोनू के कब्जे से लगभग 3.5 किलो ब्राउन शुगर बरामद हुई थी, जिसके बाद से नसरीन फरार थी. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने तस्कर को कोतवाली देहात पुलिस के हवाले कर दिया. इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ पुलिस और STF की कार्रवाई को बल मिला है.

Ghaziabad News: गर्भवतियों को अब नहीं होगी दूर भटकने की जरूरत
गाजियाबाद के मसूरी-डासना क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब उन्हें अल्ट्रासाउंड जांच के लिए दूर-दराज के निजी सेंटर या सरकारी अस्पतालों तक नहीं जाना पड़ेगा. डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बुधवार से अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू कर दी गई है. जुलाई में डासना CHC को फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) का दर्जा मिल चुका था, लेकिन अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. पहले ही दिन 14 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया. स्थानीय स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध होने से महिलाओं को समय और खर्च दोनों की बचत होगी और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी.

ट्रोनिका सिटी में लूट की साज़िश नाकाम, कार में घूम रहे चार बदमाश हथियारों सहित दबोचे

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में पुलिस ने लूट की बड़ी योजना को समय रहते विफल कर दिया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की एक कार में कुछ संदिग्ध युवक असलहे के साथ घूम रहे हैं. तुरंत घेराबंदी कर पुलिस ने कार को रोक लिया और तलाशी में तमंचा, जिंदा कारतूस और कार बरामद की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान परवेश उर्फ श्याम, अरमान उर्फ पिंटू, सनी उर्फ करण और राजेंद्र के रूप में हुई है, जो सभी दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं. पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि वे राहगीरों को लूटने की फिराक में थे. कार परवेश के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है. समय रहते हुई कार्रवाई से पुलिस ने एक संभावित लूट वारदात को टाल दिया.

Varanasi News: कफ सिरप कांड के सरगना शुभम जायसवाल और महेश सिंह पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
वाराणसी कमिश्नरेट ने कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार सरगना शुभम जायसवाल और उसके सहयोगी महेश सिंह पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. मास्टरमाइंड शुभम पर कोतवाली और रोहनिया थाने में केस दर्ज हैं, जबकि महेश सिंह के गोदाम से लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध कफ सिरप बरामद हुआ था. दोनों की तलाश तेज कर दी गई है.

Ghaziabad News: निर्माणाधीन बिल्डिंग में करंट लगने से मजदूर की मौत
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम कर रहे एक मजदूर की बिजली का कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

اترك تعليقاً

لن يتم نشر عنوان بريدك الإلكتروني. الحقول الإلزامية مشار إليها بـ *