उत्तर प्रदेश में आज भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया. घोषणा कार्यक्रम राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज के सभागार में किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पर्यवेक्षक एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े उपस्थित रहें. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी समारोह में शामिल हुए. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और महराजगंज से सात बार के सांसद पंकज चौधरी का निर्विरोध उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुना जाना पहले से था. इसकी औपचारिक घोषणा आज की गई.
BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष : पंकज चौधरी के बेटी बोली- वे बहुत सरल
पंकज चौधरी के भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनकी बेटी श्रुति की ससुराल मेरठ में भी खुशी की लहर है. न्यूज 18 से खास बातचीत में श्रुति ने बताया कि पापा का सरल स्वभाव उनकी सबसे बड़ी ताकत है. पापा के पास उड़कर पहुंच जाना चाहती हूं. पंकज चौधरी की समधन कविता ने कहा कि पंकज जी बेहद शालीन स्वभाव के हैं. चारों तरफ से मिल ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: कार्यकर्ता सर्वोपरि, परिवारवाद नहीं
बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी में परिवारवाद नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां सबसे महत्वपूर्ण कार्यकर्ता है और उनका सम्मान सर्वोपरि है. यह भी बताया कि उन्हें 26 साल की उम्र में ही बीजेपी ने टिकट दिया था, जिससे यह साबित होता है कि पार्टी में योग्यता और मेहनत को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है, न कि परिवार या किसी अन्य संबंध को. पंकज चौधरी ने जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण होता है, उनके लिए वह हमेशा लड़ेंगे, अड़ेंगे और उनकी बात भी सुनेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें रूल नहीं करना है बल्कि रोल अदा करना है, क्योंकि कार्यकर्ता कभी भूतपूर्व नहीं होता है जबकि बाकी सभी पद भूतपूर्व होते हैं.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: SIR पर बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में एसआईआर (मतदाता सूची पुनरीक्षण) की प्रक्रिया लगातार जारी है. यह पूरी तरह से मतदाता शुद्धिकरण के लिए है. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी में करीब 65 प्रतिशत लोग वयस्क हैं, यानी संभावित मतदाता लगभग 16 करोड़ होने चाहिए. लेकिन एसआईआर में अभी केवल 12 करोड़ नाम दर्ज हैं, यानी लगभग 4 करोड़ वयस्क मतदाता सूची में नहीं हैं. उन्होंने बताया कि पहले की सूची में 15.44 करोड़ मतदाता दर्ज थे, इसलिए वयस्क मतदाताओं के जुड़ने से संख्या बढ़नी चाहिए थी, लेकिन अब घटकर 12 करोड़ रह गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब केवल 12 दिन बचे हैं और सभी को ड्राफ्ट सूची का अवलोकन कर अपने नाम को सही ढंग से जुड़वाने का कार्य करना होगा.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: सीएम योगी का सपा पर निशाना, “अंधेरे में डकैती और छल का जवाब शौर्य से”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बिजली की आपूर्ति बेहद असंगठित थी और उस समय सत्ता में बैठे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर डकैती करने के आदी थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ताकत नहीं है, लेकिन उनके छल और छद्म का मुकाबला करने के लिए हमारे पास शौर्य और तेज होना चाहिए.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: केशव मौर्य ने कहा- पंकज चौधरी के नेतृत्व में 2027 में फिर खिलेगा कमल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को पार्टी का सबसे अनुभवी नेता बताया. उन्होंने कहा कि पंकज चौधरी सात बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री हैं, ऐसे अनुभवी नेतृत्व के लिए वह उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं. डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भी सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2017 से उत्तर प्रदेश में भाजपा लगातार सफल सरकार चला रही है. उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी ने राज्य में बड़ी जीत दर्ज की. केशव मौर्य ने कहा कि पंकज नाम का अर्थ ही कमल होता है और जिस तरह कमल खिलता है, उसी तरह उनके नेतृत्व में भाजपा और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य 2027 का विधानसभा चुनाव है, जहां समाजवादी पार्टी को करारा जवाब दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है और उससे पहले पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: गोरखपुर में पंकज चौधरी के घर जश्न का माहौल
पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोरखपुर स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोग परिवार से मुलाकात कर मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार कर रहे हैं. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में पंकज चौधरी की माता ने कहा कि पंकज लगातार मेहनत करते हैं और यही मेहनत आज रंग लाई है.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: प्रदेश अध्यक्ष के साथ 120 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का निर्वाचन संपन्न
प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव भी पूरा हो गया है. उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय परिषद के लिए कुल 120 नए सदस्यों को निर्वाचित किया गया है. राष्ट्रीय परिषद में शामिल प्रमुख नामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा नेता भूपेंद्र चौधरी, स्मृति ईरानी, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह और रमापति राम त्रिपाठी शामिल हैं. भाजपा संगठन में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: पंकज चौधरी के नाम की घोषणा होते ही पटाखा फोड़ते समर्थक
पंकज चौधरी के नाम की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कार्यकर्ता ना सिर्फ ढोल नगाड़े के साथ यहां मौजूद है बल्कि आतिशबाजी भी की जा रही है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए कार्यकर्ता पंकज चौधरी के नाम के ऐलान के बाद जबरदस्त उत्साह में हैं.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: केंद्रीय मंत्री और यूपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर रहे हैं.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: भूपेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम को किया संबोधित
कुछ ही देर में यूपी में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. बीजेपी के सांसद पंकज चौधरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता घोषणा कार्यक्रम में मौजूद हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित कर पंकज चौधरी को बधाई दी.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कार्यक्रम में पहुंचे
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंच चुके हैं. राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी एवं राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण भी मौजूद हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा और चौधरी भूपेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: हजरतगंज मंदिर में दर्शन के बाद कार्यक्रम स्थल रवाना हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने आज हजरतगंज स्थित मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद वह पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम के चलते यातायात डायवर्जन
लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के एलान के चलते आज आशियाना क्षेत्र में यातायात डायवर्जन रहेगा. वीवीआईपी कार्यक्रम के कारण अंबेडकर सभागार और आरएमएल विधि विश्वविद्यालय में दोपहर 1 बजे होने वाले कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पराग तिराहा से भीमराव अंबेडकर विवि की ओर वाहन मार्ग बंद रहेगा. पराग तिराहा से आने वाले वाहन पुरानी चुंगी मार्ग से होकर ही जा सकेंगे, जबकि पावर हाउस चौराहे से विवि की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके बावजूद एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड और स्कूली वाहन को विशेष अनुमति के साथ ही मार्ग की सुविधा दी जाएगी.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: कपिल देव अग्रवाल ने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया
भाजपा नेता कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर कहा, “बहुत ही शानदार व्यक्तित्व वाला नाम सामने आया है. पंकज चौधरी 7 बार सांसद रह चुके हैं और उन्होंने पार्षद के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. जब नेतृत्व जमीन से जुड़ा होता है, तो वह कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझता है और संगठन को गति देने का तरीका भी जानता है. हम सभी उनके नेतृत्व में भाजपा को और मजबूत बनाने का काम करेंगे.”
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन करते ही गरजे पंकज चौधरी, बोले- अवैध बांग्लादेशी और घुसपैठिए बाहर होंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन करने के बाद न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में पंकज चौधरी ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल घोषणा करेंगे. हमारी पार्टी में आंतरिक संविधान लागू है, पार्टी संवैधानिक तरह से अध्यक्ष का चुनाव कराती है. पंकज चौधरी ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी और घुसपैठियों को बाहर होना चाहिए और बाहर होंगे ही.
BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन आज लखनऊ में, पंकज चौधरी निर्विरोध चयनित
राजधानी लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आज भारतीय जनता पार्टी अपना संगठन पर्व मनाने जा रही है. इसी कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्वाचन समारोह भी आयोजित किया जाएगा. बताते चलें कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए कल पंकज चौधरी का एकमात्र नामांकन हुआ था, ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.