Rajasthan News Live: False documents revealed! All selected candidates will be investigated in PTI recruitment

Rajasthan Live News: जोधपुर में संदिग्ध मौतें, सीकर में भीषण सड़क हादसा, बिजली कटौती पर फूटा जनआक्रोश

Rajasthan News Live:  राजस्थान विधानसभा का सत्र आज सोमवार यानी 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगी. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य, अध्यादेशों की प्रस्तुति और शोकाभिव्यक्तियां सदन के सामने रखी जाएंगी. साथ ही, कार्य सलाहकार समिति (BAC) की बैठक में आगामी कार्यों की रूपरेखा तय की जाएगी. वहीं राजस्थान में मानसून का कहर जारी है. कोटा, बीकानेर, भरतपुर सहित दर्जनों शहरों का हाल बेहाल है. कोटा में ईआरसीपी परियोजना के नौवनेरा एबरा बांध के केचमेंट क्षेत्र में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत बांध के 8 गेट खोलकर कालीसिंध नदी में लगभग 91986 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई है.

विधानसभा सत्र के  दौरान पिछले सत्र में पारित विधेयकों का विवरण सदन के पटल पर रखा जाएगा, जिन्हें राज्यपाल की अनुमति प्राप्त हो चुकी है. विधानसभा के प्रमुख सचिव इन विधेयकों को पटल पर रखेंगे. साथ ही, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश 2025 को भी सदन के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, जिसे चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह पटल पर रखेंगे. इसके अलावा, राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण और विनियमन विधेयक 2025 को लेकर प्रवर समिति का प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. इस विधेयक से संबंधित दस्तावेजों को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सदन में पेश करेंगे.

जोधपुर में हादसों में तीन लोगों की मौत

जोधपुर में तीन अलग-अलग घटनाओं में लोगों की मौत हो गई. एक युवक बाथरूम में फिसलने से घायल हुआ और अस्पताल में दम तोड़ दिया. महिला सांगरिया बाईपास पर बेहोश होकर गिरी और इलाज के दौरान मौत हो गई. एक अन्य युवक की भी संदिग्ध हालत में जान चली गई.

जोधपुर में नाबालिग लड़की लापता

जोधपुर के केलावा कल्ला क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई. परिजनों ने करवड़ थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. लड़की 31 अगस्त को दोपहर 1 से 5 बजे के बीच गायब हुई. पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

मथानिया में सूने मकान में सेंधमारी, जेवरात व नकदी चोरी

जोधपुर के मथानिया के बड़ा बास क्षेत्र में चोरों ने एक सूना मकान निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली. घटना 30-31 अगस्त की रात की है. चौकीदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

सीकर के पलसाना में ट्रेलर-बस भिड़ंत, 18 घायल

सीकर के पलसाना में अखेपुरा टोल बूथ के पास रोडवेज बस ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में 18 यात्री घायल हुए जिन्हें पलसाना अस्पताल में भर्ती कराया गया. रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.

श्रीगंगानगर में बिजली कटौती पर व्यापारियों का धरना

श्रीगंगानगर के जैतसर में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर तालाबंदी की गई. क्षेत्र में 20 घंटे बिजली नहीं मिलने से लोग नाराज़ हैं और प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं.

डीग में गोली लगने से तीन जख्मी

डीग में दो पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद फायरिंग. फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगने पर अस्पताल में कराया भर्ती . सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, आपसी कहासुनी के चलते फायरिंग का बताया जा रहा मामला. नगर थाना इलाके के गांव आरसी की घटना.

आरएसएस प्रमुख आज पहुंचेंगे जोधुपर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत आज दोपहर जोधपुर पहुंचेंगे. वे अपने 10 दिवसीय प्रवास के दौरान लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में निवास करेंगे. 5 से 7 सितंबर तक यहां तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आयोजन होगा, जिसमें संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के शीर्ष नेता भाग लेंगे. यह बैठक संघ के आगामी कार्यक्रमों, नीतियों और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा का प्रमुख मंच होगी. जोधपुर इन दिनों राष्ट्रीय चिंतन और रणनीति का केंद्र बना हुआ है, जहां अगले 9 दिनों तक विचार-मंथन और संगठनात्मक दिशा तय की जाएगी.

विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के साथ एंट्री

राजस्थान विधानसभा सत्र की शुरुआत सोमवार को कांग्रेस विधायकों की जोरदार नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के साथ हुई. कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा पहुंचने से पहले मुख्य द्वार से पैदल मार्च किया और “वोट चोर, गाड़ी छोड़” जैसे तीखे नारे लगाए. विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले संगठित तरीके से मार्च करते हुए सरकार पर ईवीएम और मतगणना से जुड़े मुद्दों पर निशाना साधा. कांग्रेस विधायकों का कहना है कि वे “वोट चोरी” के मुद्दे को सदन के भीतर पूरी गंभीरता से उठाएंगे और जनता के मताधिकार की रक्षा के लिए हर संभव राजनीतिक संघर्ष करेंगे.कांग्रेसी विधायक एसएआर से जुड़े मुद्दों को भी सदन में उठाने की रणनीति के तहत पहुंचे हैं. उनका आरोप है कि चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हुआ है और इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने साफ किया कि वे इस सत्र में राज्य सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रखेंगे.

शोक प्रस्तावों के माध्यम से दी जाएगी श्रद्धांजलि

सत्र के पहले दिन सदन में विभिन्न दिवंगत नेताओं और हाल ही की त्रासदियों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इनमें ला. गणेशन, सत्यपाल मलिक, शिबू सोरेन, वीएस अच्युतानंदन, विजय रुपाणी, डॉ. गिरिजा व्यास, कर्नल सोनाराम, मदन कौर, सोहन सिंह और किशनाराम नाई जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हैं. इसके साथ ही, पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले, अहमदाबाद में एयर इंडिया की विमान दुर्घटना, उत्तराखंड के धराली में बादल फटने और हिमाचल- जम्मू कश्मीर में भारी बारिश व भूस्खलन के चलते हुई जनहानि पर भी सदन शोक व्यक्त करेगा.

BAC बैठक में तय होगी आगे की रणनीति

आज की कार्यवाही के बाद विधानसभा में कार्य सलाहकार समिति (BAC) की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी दिनों की कार्यसूची तय की जाएगी. इस बैठक में तय किया जाएगा कि आने वाले दिनों में कौन से विधेयक, प्रस्ताव या चर्चाएं प्राथमिकता से सदन में लाई जाएंगी.

राजस्थान के कई शहरों में बारिश से हाल बेहाल

कोटा, बीकानेर, सीकर और भरतपुर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कोटा में ईआरसीपी परियोजना के नौवनेरा एबरा बांध के केचमेंट क्षेत्र में पानी की आवक तेजी से बढ़ी है. बांध में लगभग एक लाख क्यूसेक पानी की आवक दर्ज हुई है, जिसके कारण आठ गेट खोलकर कालीसिंध नदी में करीब 91,986 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई है. बीकानेर में कल शाम हुई तेज बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. कोटगेट क्षेत्र में तेज बहाव ने भारी नुकसान पहुंचाया, कई वाहन और लोग पानी में बह गए. एक महिला भी फंसी थी, लेकिन रेलिंग पकड़कर अपनी जान बचाई.

सीकर में रात से जारी झमाझम बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है और सड़कें जलमग्न हैं. स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है और अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है. भरतपुर के बारैठा बांध में भी जलस्तर लबालब हो गया है. तीन गेट तीन-तीन फीट खोलकर पानी निकाला जा रहा है.

टोंक: कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत

टोंक जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र के उस्मानपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. 45 वर्षीय विवाहिता गुड्डी देवी पानी भरते समय पैर फिसलने से कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर SDRF, सिविल डिफेंस और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सआदत अस्पताल भिजवाया.

उदयपुर में भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका

उदयपुर में शहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूरजपोल चौराहे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राहुल गांधी ने बिहार की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. इस दौरान सांसद मन्नालाल रावत, जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अजमेर: खेलते समय पानी में डूबे दो मासूम

अजमेर जिले के अरांई क्षेत्र के दादिया गांव में खेलते-खेलते दो मासूम बच्चे गहरे पानी में डूब गए. दोनों की उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है और वे एक ही परिवार के हैं. ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकालकर अरांई अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रैफर कर दिया.

मौसम खराब, अमित शाह का प्लेन जयपुर डायवर्ट

जम्मू से दिल्ली लौट रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विमान खराब मौसम के चलते सोमवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण दिल्ली में विमान की लैंडिंग संभव नहीं हो पाई. ऐसे में अमित शाह के जयपुर में ही रात्रि विश्राम करने की संभावना जताई जा रही है.

اترك تعليقاً

لن يتم نشر عنوان بريدك الإلكتروني. الحقول الإلزامية مشار إليها بـ *