أرشيف الوسم: Cricket News in Hindi

Kkr Vs Srh Ipl Dream11 Prediction Playing Xi Captain Vice-captain Players List News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

KKR vs SRH IPL Dream11 Prediction Playing XI Captain Vice-Captain Players List News in Hindi

कोलकाता बनाम हैदराबाद
– फोटो : ANI

विस्तार


बीते वर्ष आईपीएल का फाइनल खेलने के बाद आज फिर भिड़ेंगी दोनों टीमें, दो मैच हारे हैं दोनों ने कोलकाता। सितारों की मौजूदगी के बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल- 18 में शुरुआत संतोषजनक नहीं रही है। दोनों ही टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं। इनमें उन्हें दो में हार मिली है और एक मैच जीता है। दोनों ही टीमें बीते वर्ष आईपीएल का फाइनल खेली थीं, जहां कोलकाता को जीत मिली थीं। 

Trending Videos

Source link

World Cup 2023 Final: भारत की झोली में आता विश्‍व कप!

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 20 साल के बाद वर्ल्‍ड कप फाइनल में भिड़ंत हो रही है। इससे पहले दोनों देशों के बीच 2003 वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबला खेला गया था। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम शानदार फॉर्म में हैं और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 19 Nov 2023 11:08 AM (IST)

तरुण गुप्‍त। विश्व कप में भारत का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। ऐसे में फाइनल पर कोई भी सलाह देना कुछ असहज लग सकता है। टीम की उत्कृष्ट विजय यात्रा में खेलप्रेमी के रूप में हमारी बस इतनी सी शिकायत हो सकती है कि हमारे मुकाबले रोमांचक न होकर एकतरफा रहे।

चाहे जो भी हो, खेल प्रेम के ऊपर हमारे भीतर का देशभक्त ही हावी रहता है। हम भारत के एक और प्रभुत्वशाली वर्चस्व वाले प्रदर्शन की प्रार्थना करते हैं। यह सत्य है कि सभी भारतीय क्रिकेटप्रेमियों में एक विश्लेषक भी छिपा होता है, जो बिन मांगी सलाह देने से हमें नहीं रोक पाता।
ऐसी राय भले ही अक्सर अनावश्यक हो, लेकिन उसमें सदैव भली मंशा का भाव होता है। जहां हमारी टीम लगभग हर पहलू को दुरुस्त करते हुए पूर्णता के करीब पहुंचती दिख रही है, लेकिन हमें सुधार की गुंजाइश सदैव तलाशनी ही चाहिए।

यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें 
ऐसी स्थिति में क्या टीम प्रबंधन को मोहम्मद सिराज के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को उतारने पर विचार करना चाहिए? स्पिन के विरुद्ध आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते आए हैं। अश्विन के साथ हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई बढ़ जाती है जो किसी बड़े लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
उम्मीद है कि अहमदाबाद की पिच धीमी होगी। यह मैदान भी बड़ा है। ऐसे में परिस्थितियां फिरकी गेंदबाजों के अनुकूल दिखती हैं। सिराज भले ही शानदार गेंदबाज हों, लेकिन सेमीफाइनल में उनकी रंगत उड़ी हुई थी। वर्तमान स्थिति में कोई दोराय नहीं कि बुमराह और शमी ही तेज गेंदबाजों के रूप में हमारी पहली पसंद होंगे।
बल्लेबाजी कौशल के लिहाज से हम शार्दुल पर भी विचार कर सकते थे, लेकिन उनकी धीमी रफ्तार गेंदबाजी, बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट पर उन्हें आसान निशाना बनवा सकती है। विजय रथ पर सवार टीम में कोई परिवर्तन विशेषज्ञों को अखर सकता है। भले इस अवधारणा का अपना महत्व हो, लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है कि हम परिस्थितियों के अनुरूप समायोजन करें।क्या यह रक्षात्मक मानसिकता का प्रतीक है? हो सकता है, किंतु कई बार रणनीति में समायानुकूल परिवर्तन लाभकारी होता है। अश्विन एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं, जिनके विरुद्ध बल्लेबाज संघर्ष करते हैं। साथ ही वह आठवें क्रम पर एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उन्हें टीम में लाना एक प्रकार से परिस्थितियों की दृष्टि से किसी इंश्योरेंस कवर जैसा है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में आएगा चौके-छक्‍के का तूफान या गेंदबाजों का होगा हल्‍ला बोल, जानें पिच रिपोर्टसलाह-मशविरों का कोई अभाव नहीं, लेकिन कोई भी अंतिम निर्णय तो कप्तान एवं कोच की अगुआई वाले टीम प्रबंधन को ही लेना है। जब आंकड़े एवं रुझान सही राह दिखाने में असमर्थ होते हैं तब अंतरात्मा की आवाज ही निर्णायक बनती है। परिणाम चाहे जो हो, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारी टीम ने लोगों के दिलो-दिमाग को जीता है।
हम निर्विवाद रूप से दूसरों से श्रेष्ठ रहे हैं और भगवान न करे, पर एक खराब दिन इस तथ्य और तस्वीर को नहीं बदल सकता। ऐसे में मन में यह भाव आना स्वाभाविक है कि काश यह फाइनल बेस्ट आफ थ्री फार्मेट वाला होता। चलिए अथाह प्रार्थना, अनंत शुभकामना और अगाध आशा एवं भरपूर आत्मविश्वास के साथ फाइनल मुकाबले के साक्षी बनते हैं। अंतिम एकादश चाहे जो रहे, लेकिन इस बार विश्व कप भारत आता दिख रहा है।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

Mentor Zaheer Khan Say Lucknow Super Giants Didn’t Get The Home Advantage After Loss Against Pbks In Ipl – Amar Ujala Hindi News Live – Lsg Vs Pbks:लखनऊ की हार के बाद पिच से असंतुष्ट दिखे जहीर खान, बोले

Mentor Zaheer Khan say Lucknow Super Giants didn't get the home advantage after loss against PBKS in IPL

जहीर खान
– फोटो : ANI

विस्तार


लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर जहीर खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद कहा कि उनकी टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिला। पंजाब ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में लखनऊ को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

Trending Videos

Source link

Ipl 2025: ‘it Was A Collective Failure Of The Batsmen’, Rahane Warns Entire Kkr Team Venkatesh Iyer Mi Vs Kkr – Amar Ujala Hindi News Live

अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार और 41 गेंद में नाबाद 62 रन बनाने वाले रियान रिकेलटन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार को आईपीएल के मैच में आठ विकेट से हराया।


IPL 2025: 'It was a collective failure of the batsmen', Rahane warns entire KKR team Venkatesh Iyer MI vs KKR

रहाणे और हार्दिक
– फोटो : IPL/BCCI


loader



विस्तार


मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल के मैच में आठ विकेट से मिली हार का ठीकरा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज सामूहिक रूप से नाकाम रहे। रहाणे को केकेआर ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कीमत 10 करोड़ से ज्यादा है। उपकप्तान वेंकटेश अय्यर अब तक इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में साइन किया था। केकेआर की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है।

Trending Videos

Source link

NZ vs PAK: पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले लगा करारा झटका, स्‍टार खिलाड़ी हुआ बाहर

पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले करारा झटका लगा है। पहले वनडे में विश्‍वास से भरी पारी खेलने वाला स्‍टार खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दूसरे वनडे से बाहर हो गया है। पाकिस्‍तान की टीम मौजूदा तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। पाकिस्‍तान के लिए दूसरा वनडे करो या मरो की स्थिति का है।

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले जोरदार झटका लगा है। उसके ओपनर उस्‍मान खान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण हैमिल्‍टन के सेडन पार्क में होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही पाकिस्‍तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देते हुए कहा, ‘उस्‍मान खान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। 29 साल के बल्‍लेबाज को पहले वनडे में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। एमआरआई स्‍कैन ने पुष्टि की है कि लो-ग्रेड टियर के कारण उस्‍मान दूसरे वनडे में उपलब्‍ध नहीं रहेंगे।’

डेब्‍यू में किया प्रभावित

उस्‍मान खान ने नेपियर में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में अपना वनडे डेब्‍यू किया और 33 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने चार चौके और दो छक्‍के जड़े। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि 29 साल के उस्‍मान खान तीसरे वनडे से पहले पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: ‘जूते मारने चाहिए…’, Babar Azam के नंबर-3 पर खेलने से भड़का पूर्व पाकिस्तानी स्टार, ‘क्रिकेट प्रोफेसर्स’ को खूब लताड़ा
पाकिस्‍तान के पास तीसरे ओपनर के रूप में इमाम उल हक हैं, जिन्‍हें प्‍लेइंग 11 में तब मौका मिलेगा, जब बाबर आजम तीसरे क्रम पर खेले। अन्‍य खिलाड़‍ियों में खुशदिल शाह और सूफियान मुकीम को प्‍लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, जो निचलेक्रम में बल्‍लेबाजी कर सकते हैं और गेंद को स्पिन कराते हैं।

पाकिस्‍तान का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्‍क्‍वाड:

इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्‍मद रिजवान (कप्‍तान), अब्‍दुल्‍लाह शफीक, सलमान आघा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इरफान खान, अबरार अहमद, नसीम शाह, मोहम्‍मद वसीम जूनियर, आकिफ जावेद, मोहम्‍मद अली, सूफियान मुकीम, हैरिस रउफ और उस्‍मान खान (चोटिल होने के कारण दूसरे वनडे से बाहर)।
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 5 ओवर 22 रन और 7 विकेट, पहले वनडे में ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

World Cup 2023: सुनील गावस्‍कर ने वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के फॉर्मूले का किया खुलासा, दोनों टीमें रखें इस बात का ध्‍यान

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रविवार को वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर ने बताया कि जो टीम फील्डिंग के दौरान दबाव झेल लेगी वो चैंपियन बन सकती है। निश्चित ही वर्ल्‍ड कप का फाइनल मुकाबला है तो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों टीमों पर दबाव काफी ज्‍यादा होगा। जानें गावस्‍कर ने क्‍या कहा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 19 Nov 2023 11:48 AM (IST)

सुनील गावस्‍कर। अब हम आइसीसी पुरुष वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां आधुनिक क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। इसके लिए अहमदाबाद के मोटेरा में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से बेहतर और कोई स्थान नहीं हो सकता था।

भारत एक ओर जहां आसानी से सभी संकटों को पार कर यहां पहुंच चुका है, आस्ट्रेलिया को यहां तक पहुंचने के लिए बीच में एक-दो संकटों का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमें तैयार हैं। यह ‘तैयारी’ वैसी ही है जिससे हम यह आशा कर सकते हैं कि विगत विश्व कप फाइनल जिसमें मेजबान इंग्लैंड विजेता रहा था, उतना ही अच्छा फाइनल होगा।
टी-20 प्रारूप को लेकर आमतौर पर यह कहा जाता है कि पावरप्ले में यह निर्णय हो जाता है कि खेल किस ओर जाने वाला है। इस 50 ओवर विश्व कप में भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में भारत के लिए यह सही साबित हुआ है। पहले 10 ओवरों में भारत ने दोनों ही विभाग में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच को बना लिया है।

यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें
उनके बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए आदर्श बल्लेबाज हैं और सभी अद्भुत फार्म में हैं, लेकिन इस बार उनके गेंदबाजों ने क्रिकेट जगत की आंखें खोल दी हैं कि भले ही बल्लेबाज मैच जिताते हों, गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी गेंद के साथ खतरनाक दिखे हैं और जब उनसे राहत मिली है, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल बनकर प्रकट हुई है।
आस्ट्रेलियाई भी अधिक पीछे नहीं हैं। मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की बाएं और दाएं हाथ की तेज गेंदबाज जोड़ी और कप्तान पैट कमिंस ने बल्लेबाजों के लिए राह आसान नहीं होने दी है। एडम जांपा ने चतुराई से गेंदबाजी की है और तेज गेंदबाजों की ओर से बनाए गए दबाव का लाभ उठाते हुए मध्य के ओवरों में विकेट निकाले हैं।यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच World Cup के 5 सबसे यादगार मैच, दो मायूसी भरे मुकाबलों को कभी याद नहीं करना चाहेंगे
आमतौर पर, जब दो शीर्ष टीमें क्रिकेट में आमने-सामने होती हैं तो यह भिड़ंत एक टीम के बल्लेबाजों की दूसरी टीम के गेंदबाजों से होती है। यद्यपि, इस बार दोनों टीमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इतनी संतुलित हैं कि उनके बीच अंतर ढूंढ़ना बहुत कठिन है। क्षेत्ररक्षण शायद यह अंतर पैदा करे। क्षेत्ररक्षण में दबाव झेलना होगा और जो टीम यह करने में सक्षम रहेगी ट्राफी उसी की होगी।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

Mi Vs Kkr Ipl Live Score: Mumbai Indians Vs Kolkata Knight Riders Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

10:14 PM, 31-Mar-2025

MI vs KKR Live Score: विल जैक्स आउट हुए

मुंबई को दूसरा झटका आंद्रे रसेल ने दिया। उन्होंने विल जैक्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। वह 16 रन बनाकर आउट हुए। अब रेयान रिकेल्टन का साथ देने के लिए सूर्यकुमार यादव आए हैं।

10:10 PM, 31-Mar-2025

MI vs KKR Live Score: रेयान रिकेल्टन का अर्धशतक

रेयान रिकेल्टन ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दूसरे छोर पर विल जैक्स 15 रन बनाकर डटे हुए हैं। 10 ओवर के बाद स्कोर 89/1 है।

09:48 PM, 31-Mar-2025

MI vs KKR Live Score: मुंबई को पहला झटका लगा

मुंबई को पहला झटका आंद्रे रसेल ने दिया। उन्होंने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को हर्षित राणा के हाथों कैच कराया। हिटमैन इस मैच में 13 रन बनाकर आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए विल जैक्स उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रेयान रिकेल्टन क्रीज पर मौजूद हैं।

09:44 PM, 31-Mar-2025

MI vs KKR Live Score: मुंबई की सधी शुरुआत

रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच 40+ रनों की साझेदारी हो चुकी है। चार ओवर के बाद स्कोर 42/0 है।

09:19 PM, 31-Mar-2025

MI vs KKR Live Score: मुंबई की पारी शुूरू

मुंबई की पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन क्रीज पर मौजूद हैं।

09:00 PM, 31-Mar-2025

MI vs KKR Live Score: कोलकाता ने मुंबई के सामने रखा 117 रन का लक्ष्य

अश्विनी कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 116 रन के स्कोर पर रोक दिया। यह इस सत्र का पहला सबसे न्यूनतम स्कोर है। केकेआर आईपीएल में 10वीं बार 120 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। दिलचस्प बात यह है कि छह बार केकेआर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही आउट हुई है। वानखेड़े में अपना पहला मैच खेल रही मुंबई के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया। उनके लिए दीपक चार ने दो विकेट झटके जबकि ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सेंटनर को एक-एक सफलता मिली।

इस मैच के जरिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने महज तीन ओवर के स्पैल में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटके। यह आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज का डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

आईपीएल में डेब्यू पर गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

गेंदबाज ओवर रन विकेट टीम विरोधी टीम वर्ष
अल्जारी जोसेफ 3.4 12 6 मुंबई इंडियंस (MI) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 2019
एंड्रू टाई 4 17 5 गुजरात लायंस (GL) राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS) 2017
शोएब अख्तर 3 11 4 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) 2008
अश्विनी कुमार 4 24 4 मुंबई इंडियंस (MI) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 2025*
केवोन कूपर 4 26 4 राजस्थान रॉयल्स (RR) किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 2012
डेविड वीज 4 33 4 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मुंबई इंडियंस (MI) 2015

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता के बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन किया। पावरप्ले में ही टीम 41 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। उनके लिए अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11, रिंकू सिंह ने 17, मनीष पांडे ने 19 और रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए। वहीं, पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

08:49 PM, 31-Mar-2025

MI vs KKR Live Score: कोलकाता को नौवां झटका लगा

99 पर कोलकाता का नौवां विकेट भी गिर गया। विग्नेश पुथुर ने हर्षित राणा को नमन धीर के हाथों कैच आउट कराया। वह सिर्फ चार रन बना सके। अब बल्लेबाजी के लिए स्पेंसर जॉनसन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रमनदीप सिंह क्रीज पर मौजूद हैं।

08:38 PM, 31-Mar-2025

MI vs KKR Live Score: अश्विनी कुमार को चौथी सफलता मिली

इस मैच के जरिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार घातक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी चौथी सफलता आंद्रे रसेल को बोल्ड कर हासिल की है। फिलहाल क्रीज पर रमनदीप सिंह और हर्षित राणा मौजूद हैं।

08:29 PM, 31-Mar-2025

MI vs KKR Live Score: कोलकाता को सातवां झटका लगा

कोलकाता को सातवां झटका भी अश्विनी कुमार ने दिया। उन्होंने मनीष पांडे को बोल्ड किया। अब बल्लेबाजी के लिए रमनदीप सिंह उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए आंद्रे रसेल क्रीज पर मौजूद हैं।

08:26 PM, 31-Mar-2025

MI vs KKR Live Score: कोलकाता को छठा झटका

कोलकाता को छठा झटका अश्विनी कुमार ने दिया। उन्होंने रिंकू सिंह को नमन धीर के हाथों कैच कराया। अब बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए मनीष पांडे क्रीज पर मौजूद हैं।

Source link

Ipl 2025: ‘i Don’t Understand Why Dhoni Comes To Field Late?’ Shane Watson Angry After Csk Loss Vs Rcb – Amar Ujala Hindi News Live

IPL 2025: 'I don't understand why Dhoni comes to field late?' Shane Watson angry after CSK loss vs RCB

वॉटसन और धोनी
– फोटो : Instagram/IPL/BCCI

विस्तार


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि एमएस धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी क्यों कर रहे हैं। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। वॉटसन को यह भी लगता है कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी।

Trending Videos

Source link

Harbhajan Singh Exclusive Interview: भज्‍जी को उम्‍मीद, मुंबई इंडियंस के विवाद का असर टीम इंडिया पर न पड़े

अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्‍ली। देश के शीर्ष स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह वर्तमान में कमेंट्री में जलवे दिखा रहे हैं। राज्यसभा सांसद हरभजन का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप में चार स्पिनरों का चयन थोड़ा अधिक है। एक स्पिनर की जगह रिंकू सिंह को टीम में होना चाहिए था। अभिषेक त्रिपाठी ने हरभजन सिंह से विशेष बातचीत की, पेश हैं मुख्य अंश

सवाल – 2007 के बाद हम आज तक टी-20 विश्व कप ट्राफी क्यों नहीं जीते, जबकि हमारे यहां आईपीएल जैसी बड़ी लीग होती है?
जवाब – मेरे लिए भी यह अब तक रहस्य ही बना हुआ है। मैं स्वयं नहीं समझ सका हूं कि क्यों नहीं हम जीत पाए। 2007 में जब हमने विश्व कप जीता तब हमारे पास आईपीएल जैसा टूर्नामेंट भी नहीं था। मुझे नहीं पता कि हम क्यों नहीं जीत पा रहे, लेकिन एक चीज अच्छी यह हुई कि हमने 2011 विश्व कप जीत लिया था। आईपीएल इतना बड़ा टूर्नामेंट हो गया, लेकिन हम अब तक नहीं जीत सके सच में यह समझ से बाहर की बात है। जब हम पहली बार खेले थे तब इस प्रारूप की इतनी जानकारी नहीं थी। अब इतना खेलते हैं, टी-20 हमें समझ भी आता है, जानकारी भी है, उसके बावजूद यह सच में अचंभित कर देता है।

सवाल – वर्तमान टीम को देखकर आपको क्या लगता है क्या ये विश्व कप जीत पाएगी? क्या आप भी यह मानते हैं कि युवाओं को अधिक अवसर मिलना चाहिए था या आप इस चयन से संतुष्ट हैं?जवाब – देखिए अब तो टीम बन गई है। नए और पुराने की बात तो अब पीछे रह गई। अब जो टीम बनी है उसमें हमारी बल्लेबाजी अच्छी लग रही है, हमारा स्पिन अटैक बहुत तगड़ा है। तेज गेंदबाजी में केवल तीन ही सीमर्स हैं, अगर कोई भी चोटिल हुआ तो हमारी परेशानी बढ़ सकती है। ये निर्भर करेगा कि वहां की पिचें कैसी हैं। मुझे लगता है कि शायद वहां पर धीमी पिचें होंगी, लेकिन इसके बावजूद कभी भी आप चार स्पिनर से तो नहीं खेलेंगे।

एक मैच में तीन भी नहीं खेलेंगे। मुझे लगता है कि इस टीम में रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी को होना चाहिए था। उनकी बहुत कमी खलेगी। मैच वहीं फंसेगा, जहां आपको 20 गेंद में 50 या 60 रन चाहिए होंगे और वैसी परिस्थितियों में आपके सर्वश्रेष्ठ विकल्प वर्तमान में रिंकू सिंह हैं। मेरे अनुसार उन्हें इस टीम में होना चाहिए था। एक स्पिनर कम चल सकता था, और उनके स्थान पर रिंकू को अवसर मिलता तो यह बेहतर होता।
यह भी पढ़ें: Exclusive Rinku Singh: ‘न कुछ लेकर आए थे, न कुछ लेकर जाओगे’, IPL खिताब जीतने के बाद रिंकू ने रोहित के साथ हुई बातचीत का किया खुलासासवाल -विशेष रूप से रिंकू सिंह की बात करें तो उनकी फॉर्म भी अच्छी थी, फिर भी उनको स्थान नहीं मिलने के पीछे आप क्या कारण मानते हैं?
जवाब – इसकी वजह अगर पूछनी है तो चयनकर्ताओं से पूछा जाना चाहिए। मैं अगर कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। मैं यही बोल सकता हूं कि उन्हें प्रबंधन की ओर से वैसा समर्थन नहीं है जैसा कि कई अन्य खिलाड़‍ियों को है। अगर उन्हें वैसा समर्थन मिलता तो वह टीम में अवश्य होते क्योंकि सब कुछ वो कर रहे हैं, जो वह कर सकते थे। प्रदर्शन कर के उन्होंने दिखाया है, जो किसी खिलाड़ी से आशा की जाती है। मुझे नहीं पता उन्हें टीम में होने के लिए इसके अलावा और क्या करना चाहिए था। खिलाड़ी के रूप में वह जो कर सकते थे, उन्होंने किया। उनके साथ न्याय तभी होता जब वह टीम में होते।
सवाल – आईपीएल के ठीक बाद भारत ने अब तक तीन टी-20 विश्व कप खेले हैं। तीनों में प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। इस बार भी हम तुरंत बाद खेल रहे हैं। आपको क्या लगता है हमें लाभ मिलेगा या नुकसान होगा?जवाब – मेरे अनुसार इसके दोनों पहलू हैं। पहला तो ये कि आप इसी प्रारूप में खेलते हुए इस वैश्विक टूर्नामेंट में जाएंगे। ऐसा नहीं है कि आप टेस्ट क्रिकेट खेलकर टी-20 में जा रहे। पिछली बार हम टी-20 खेलकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने चले गए थे। वह बिल्कुल अलग प्रारूप था। वहां आपको बल्ला थोड़ा संभाल कर चलाना है क्योंकि यहां (आईपीएल) बल्ला चलता है।
ये मुझे लगता है कि एक लाभ है जो हमें मिलेगा। वहीं इसके नुकसान की बात करें तो बाकी टीमें हमारे खिलाड़‍ियों से अधिक तरोताजा रहेंगी। हमारे खिलाड़ी आईपीएल में थोड़े अधिक थकते हैं। यहां खेलने के साथ-साथ इतनी यात्रा करनी पड़ती है कि थकान होना स्वाभाविक है। दो महीने के इस टूर्नामेंट में आपको पूरी जान झोंकनी पड़ती है। इसमें शरीर पर बहुत जोर पड़ता है। प्रदर्शन तभी निखरता है जब शरीर थका नहीं हो। यहां सबसे महत्वपूर्ण है कि 25-30 दिन के टूर्नामेंट में आपको अपने शरीर को उसी तरीके से चलाना है जैसा कि आपने आईपीएल में चलाया है।
सवाल – रोहित शर्मा ने चार स्पिनरों के चुनने को लेकर कहा था कि यह हमारी रणनीति है। हमें अमेरिका में केवल एक मजबूत टीम पाकिस्तान से भिड़ना है तो क्या हमने केवल वेस्टइंडीज की पिचों को देखकर ही रणनीति बनाई है?जवाब – वेस्टइंडीज में कभी ऐसा नहीं हुआ कि आप केवल स्पिनरों पर ही भरोसा करोगे। मेरे अनुसार चार सीमर भी लग्जरी होते हैं और चार स्पिनर भी लग्जरी ही होते हैं। उनके होने से आप थोड़े निंश्च्ति जरूर हो जाते हो, लेकिन आपको इसकी आवश्यकता नहीं है। बाकी योजना क्या है क्योंकि चार तो इकट्ठे आप कभी भी नहीं खिलाओगे। आप केवल दो ही खिलाओगे उसमें भी आपके रवींद्र जडेजा तो होंगे ही होंगे या आप कुलदीप यादव को चुनोगे या फिर युजवेंद्र को खिलाओगे।
इन दोनों को खिलाते हो तो तीन हो जाते हैं। आप संयोजन कैसे बनेगा? ये भी तो देखने वाली बात है। अगर तीन स्पिनर जडेजा को मिलाकर खेलते हैं तो किसी एक को पावरप्ले में गेंदबाजी करनी पड़ेगी। पहले ओवर से लेकर छठे ओवर तक किसी को दो ओवर डालने पड़ेंगे, तब जाकर तालमेल बैठेगा। चार स्पिनर को लेकर जाना थोड़ा अधिक है।सवाल – 2007 टी-20 विश्व कप को अगर छोड़ दें तो चयन में हमारी सोच बहुत रूढ़‍िवादी रहती है। क्या हम बड़े नामों के प्रति अधिक आकर्षित हैं?
जवाब – आकर्षण नहीं, मुझे लगता है कि चयन के दो तरीके होते हैं। पहला कि या तो आप बिल्कुल युवा के साथ जाइए, दूसरा सबसे अनुभवी खिलाड़‍ियों की ओर रुख कीजिए। ये बीच का रास्ता ढूंढ़ना, कि दो चार युवा और शेष अनुभवी ये अब तक कारगर नहीं साबित हुई है। मैं अगर चयनकर्ता होता तो युवा टीम भेजता लेकिन जो टीम अभी चुनी गई है मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। यह टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके आए यही दुआ कर सकते हैं।सवाल – भारतीय टीम अगर दूसरे दौर में पहुंचती है तो उसे बारबाडोस, एंटीगुआ और सेंट लूसिया में खेलना होगा। सेमीफाइनल में पहुंचे तो गयाना में भी खेलना होगा। कैरिबियाई पिच को आप कैसे आंकते हैं?जवाब – ये सभी बल्लेबाजी के अनुकूल पिच हैं। थोड़ी बहुत भारत से मिलती-जुलती पिच हैं। कुछ पिच में बाउंस थोड़ा ज्यादा होगा। ऑस्ट्रेलिया में आप देखते हैं कि वहां पिच पर गेंद बाउंस होती है, लेकिन वहां गेंद स्विंग नहीं करती। यहां आपको गेंद स्विंग करती भी दिखेगी। समुद्री हवा के कारण गेंद स्विंग करती है। विकेट पर घास शायद ही किसी जगह दिखे। वहां की स्थिति भारत से अलग नहीं होगी। दिन के मैच हैं इसलिए एक बात अच्छी है कि ओस का प्रभाव नहीं होगा और पिच धीमी होगी।कोई यह नहीं कह सकता कि हम ओस के कारण लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके। अब देखना यह होगा कि हमारी रणनीति क्या होगी, पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी। आम तौर पर हम यह देखते हैं कि दिन के मैच में मानसिकता यही होती है कि पहले बल्लेबाजी कर लो।सवाल – आजकल क्रिकेटर कैमरे पर भारत-पाक मैच को एक सामान्य मैच बताते हैं। क्या आपके समय में भी ऐसा ही होता था?जवाब – हमारे समय की पाकिस्तानी टीम साधारण नहीं थी। कहां वसीम अकरम और कहां शाहीन शाह अफरीदी। दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है। कहां वकार यूनुस और कहां आजकल ये गेंदबाज। सकलेन मुश्ताक के बाद वैसा गेंदबाज नहीं आया, जो आखिरी ओवर में चार रन भी बचा सकता था। वो टीमें अलग थीं। उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी थी, गेंदबाजी भी अच्छी थी और वे लड़कर खेलते थे।उनके क्रिकेट का स्तर नीचे चला गया है। बहुत लोग इसे नहीं मानते हैं, लेकिन मैं इसे मानता हूं। एक आध मैच भले ही वे जीत गए हों लेकिन हाल के दिनों में भारत उनपर हावी रहा है।यह भी पढ़ें: Nitin Menon Interview: IPL में अनूठा रिकॉर्ड बनाने वाले अंपायर ने खोले कई राज, इस नई तकनीक के फायदे भी बताएसवाल – आजकल भारत-पाकिस्तानी खिलाड़‍ियों के बीच माहौल में भी वह टेंशन नहीं रहती?जवाब – नहीं, ऐसा नहीं है। पहले भी हम लोग एक-दूसरे से बातचीत करते ही थे। हां, मैच के दिन माहौल बहुत तनावपूर्ण होता था। अब भी तकरीबन चीजें वैसी ही हैं। हमारी जुबान एक है, बात एक तरीके से करते हैं लेकिन ये नहीं है कि हम अपने नेट छोड़कर उधर चले जाएं, वो अपने नेट छोड़कर इधर आ जाएं वो नहीं होता था।सवाल – टी-20 प्रारूप में आप स्पिनरों की भूमिका को कैसे देखते हैं? आजकल 260-265 रन बन रहे हैं?जवाब – इंपैक्ट प्लेयर नियम ने बल्लेबाजों को आक्रामक होने का लाइसेंस दे दिया है। मेरे ख्‍याल से तो इसे हटा देना चाहिए। स्पिनरों को मार इसलिए भी पड़ रही है कि बल्लेबाजों को बिल्कुल अब डर ही नहीं है क्योंकि अब नौ नंबर तक बल्लेबाजी है। बल्लेबाज सोचता है कि हर गेंद पर प्रहार किया जाए। ये वर्ष गेंदबाजों के लिए अच्छा नहीं रहा है, फिर भी क्वालिटी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है जैसे कि बुमराह, चहल, सुनील नरेन।हर्षित राणा जैसे युवा ने भी अच्छा किया है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस प्रारूप को खेलने का अंदाज ही बदल दिया है। इस नियम ने गेंद और बल्ले के नियम को थोड़ा असंतुलित कर दिया है।सवाल – 2019 तक कुलदीप और चहल (कुलचा) जोड़ी की बहुत चर्चा होती थी। अब एक बार फिर दोनों एकसाथ आ गए हैं। क्या इन दोनों को इकट्ठा खिलाना चाहिए?जवाब – दोनों जब-जब साथ खेले हैं तो उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। बल्लेबाज की सोच होती है कि एक गेंदबाज के सामने थोड़ा रोक लेता हूं, दूसरे के विरुद्ध आक्रमण करूंगा। क्योंकि ये दोनों गेंदबाज आक्रामक हैं, इसलिए जब ये एक साथ खेलते हैं तो विकेट लेने की संभावना बढ़ जाती है। दोनों को साथ खेलना तो चाहिए, लेकिन जगह कैसे बनेगी ये देखना होगा।सवाल – क्या हम तेज गेंदबाजी में बुमराह पर अधिक अतिनिर्भर हैं?जवाब – हां, तो किस पर करें। बुमराह, गेंदबाजों के विराट कोहली हैं, तो उन पर निर्भरता तो रहेगी ही। वैसे गेंदबाज तो और भी हैं, लेकिन बुमराह रहते हैं तो ये रहता है कि चलो बुमराह तो है ही न। उन पर निर्भरता अधिक है।सवाल – मुंबई इंडियंस में जो हुआ क्या आप उसका असर टीम इंडिया पर भी देख रहे हैं?जवाब – यह होना तो नहीं चाहिए क्योंकि अगर वैसा माहौल रहेगा तो कोई भी टीम अच्छा नहीं कर पाएगी। उस टीम में ऐसे खिलाड़ी थे जो ट्रॉफी जीत सकते थे, लेकिन वे एकजुट होकर नहीं खेले। ऐसे माहौल में विश्व की कोई भी टीम नहीं जीत सकती है। चाहे वो टीम कितनी भी बड़ी टीम क्यों न हो। उदाहरण हमारे सामने ही है।उम्मीद है कि ऐसा कोई काम नहीं हो जिसका प्रभाव टीम इंडिया पर पड़े। कप्तान और उपकप्तान को बैठकर इस मामले को सुलझाना होगा क्योंकि आईपीएल हर साल आता है, विश्व कप नहीं। आईपीएल एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, परंतु फिर भी यह घरेलू टूर्नामेंट है।विश्व कप का स्तर इससे बिल्कुल अलग है। मुझे लगता है कि जितने भी सीनियर खिलाड़ी हैं जैसे कि रोहित, विराट, हार्दिक, बुमराह सभी को एक साथ बैठना चाहिए और एक साथ टीम को आगे लेकर जाना चाहिए। जब तक वो सब बैठकर बातचीत नहीं करेंगे ये हल नहीं होगा। एक बार सब बैठकर बातचीत करें और अगर मन में कुछ है तो इसे समाप्त करें।यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: भारत के ग्रुप वाली किस टीम में है कितना दम? पाकिस्‍तान मजबूत, लेकिन इस टीम से बड़ा खतरा

Source link

Fan Tries To Breach Security At Ipl 2025 Opening Match To Meet Shah Rukh Khan, Gets Thrashed By Police – Amar Ujala Hindi News Live

कोलकाता की टीम की बात करें तो इस टीम ने दो मुकाबले खेल लिए हैं। बेंगलुरु के खिलाफ घरेलू मैदान पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बुधवार को टीम ने जीत हासिल की।


Fan tries to breach security at IPL 2025 Opening match to meet Shah Rukh Khan, gets thrashed by police

शाहरुख और फेंस पार करने की कोशिश करता फैन
– फोटो : IPL/BCCI/Twitter


loader



विस्तार


आईपीएल 2025 में अब तक कई ऐसे मामले आ चुके हैं, जिसमें कोई फैन सुरक्षा घेरे को पार कर अपने पसंदीदा खिलाड़ी या सेलिब्रिटी से मिलने मैदान पर पहुंच गया हो। विराट कोहली से लेकर रियान पराग तक से मिलने के लिए फैन सुरक्षा बैरिकेड को पार कर मैदान में पहुंच गया। इससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है। इस घटना में एक फैन केकेआर के मालिक शाहरुख खान से मिलने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डेंस की फेंसिंग को पार करने की कोशिश करता दिखा। हालांकि, पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Trending Videos

Source link